How To Start Upsc Preparation From Zero Level

How To Start Upsc preparation from Zero Level – प्रिय विधार्थियों IAS बनना न सिर्फ एक सपना होता हैं बल्कि इस एक्जाम से बहुत सी भावनाएं जुड़ी होती हैं क्योंकि जो व्यक्ति Upsc Preparation कर रहा होता हैं वो तो फिर भी पढ़ाई कर रहा होता हैं लेकिन इस व्यक्ति के पीछे जो लोग होते हैं वह भी किसी तपस्या से कम नहीं कर रहे होते हैं ,क्योंकि Ias Prelims Prepration करने वाले व्यक्ति की फीस के लिए पिता का त्याग, माता की दुआएं और इसके अलावा बेटे को फीस में किसी तरह की कमी न रह जाए इसके लिए घरवालों द्वारा की जाने वाली दिन रात की अथाह मेहनत होती हैं ।

इसके अलावा यदि पैसे की कमी पड़ने लगती है तो माता पिता एक शाम का भोजन खाएं बिना रह सकते हैं लेकिन पुत्र को अहसास नही होने देंगे की वह किस तरह से फीस की व्यवस्था कर रहे है क्योंकि जब भी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी करने वाले व्यक्ति की परिवार से बात होती हैं तो सिर्फ़ यही सुनने को मिलता हैं कि बेटे घर पर सब ठीक हैं तू चिंता मत कर बस पढ़ाई पर ध्यान दे।

खैर यह एक तपस्या ही हैं जिसके बारे में जितना बड़ा आर्टिकल लिखूंगा उतना ही कम पड़ेगा,फिलहाल हम Gca Sansar के माध्यम से हम आपसे बात करेंगे Upsc preparation की जिसमें हम आपको बताएंगे कि आपको किस तरीके से अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए How To Start Upsc Preparation From Zero Level नामक Blog Post का प्रमुख उद्देश्य यह हैं कि जो विधार्थी Upsc Preparation की शुरूआत करना चाहते हैं उन्हें यह जानकारी हो कि इस Prepration में उन्हे किस किस संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी और ऐसे कौन कौन से मुद्दे हैं जो आपको समझने के बाद ही upsc Exam की study शुरुआत करनी चाहिए।

How To Start Upsc preparation from Zero Level by Gca sansar

PostAbout
What is Post in this BlogThis Post about How To Start Upsc preparation and it’s Stretegy
What is Main Topic Of this PostWe will discuss about Upsc starting Strategy, Ncert Topics and Mains writing
Written post ?Gurukarandoora (Upsc Blogger)
any Other PostYes You Can Read (How To Start Mains Writing Practice Click Here)
more Blog About UpscClick here
written By Gurukarndoora (Founder – Gca sansar)

प्रिय विधार्थियों आप जानते हैं कि Union Public Service Commission (U.P.S.C.) का सफर एक ऐसा सफर हैं जिस पर प्रतिवर्ष हजारों लोग चलते हैं लेकिन काफी लोग इस सफर को पूरा नही कर पाते हैं क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार प्रति व्यक्ति Upsc Exam पास करने की संभावना 0.002% होती हैं , लेकिन व्यक्ति अगर सही तरीके से और बेहतर इच्छा शक्ति के माध्यम से Upsc preparation Start करे तो उसके दृढ़ संकल्प के आगे यह संभावना फीकी नजर आती हैं और सफलता की सीढ़ी विधार्थी के करीब आती चली जाती हैं ।

How To Start Upsc preparation from Zero Level –

अगर आप Union Public Service Commission यानी UPSC की परीक्षा की तैयारी करने की लिए तैयार हैं तो यह ब्लाग पोस्ट आपके लिए ही हैं और अगर आप अभी Graduaction में हैं तो फिर और भी अच्छी बात हैं क्योंकि आपको तैयारी करने के लिए उचित समय मिल जाएंगा चलिए शुरू करते हैं इसी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Upsc की तैयारी ।

Ignore करना सीखो – आप सोच रहे होंगे मैं आपको Upsc Exam की Prepration के बारे में बता रहा हूं या फिर कोई कहानी सुना रहा हूं लेकिन ये सबसे बड़ा प्वाइंट हैं जिसे आपको सबसे पहले अपनाना होगा , आप जब भी Upsc का नाम लेंगे तो आपको Under pressure (एक अजीब तरह का pressur जिसमें आपको महसूस होगा की Upsc की दुनियां तो आपकी अब तक देखी गईं दुनियां से कहीं ज्यादा अलग हैं) महसूस होगा ।

ये संपूर्ण बात में आपको एक Example से समझाता हूं मान लीजिए आप Upsc की तैयारी करने किसी कोचिंग में गए तो आपको सबसे पहले उस कोचिंग में बहुत से टॉपर्स के फोटो लगे मिलेगे जो उसी कोचिंग से IAS PCs Exam pass-out करके टॉप रैंक हासिल किए होंगे इसके अलावा हर वर्ष सबसे ज्यादा विधार्थी भी उसी कोचिंग से Pass होते हैं, ।

लेकिन जब आप दूसरी कोचिंग में जाएंगे तो देखेंगे कि जो Toppers आपने पहली वाली कोचिंग A में देखे थे वही टॉपर्स इस वाली कोचिंग B में भी हैं और इस कोचिंग से भी पढे हैं अब ये क्या मसला हैं दो दो कोचिंग से पढ़कर एक ही टॉपर्स ? क्या आपको भी इन Toppers की भांति दो दो कोचिंग से पढ़ना होगा?

कहीं ऐसा तो नहीं करना होगा की सुबह आपको कोचिंग A में जाना पड़े और शाम को शिफ्ट में आपको कोचिंग B में जाना पड़े लेकिन नही दरअसल इस जगह पर विज्ञापन का थोड़ा सा खेल होता हैं जिसे 2 – 5% विधार्थी ही समझ पाते हैं वास्तविक रूप से आपने जिस विधार्थी को दो जगह देखा हैं वो दोनो ही जगह का विधार्थी हैं लेकिन एक कोचिंग में उसने Full Batch Join किया हैं जबकि दूसरी कोचिंग से उसने आनलाइन Test Series’ buy की है या फिर सिर्फ Demo Interview देने हेतु Coaching B में गया था ।

लेकिन जब After RESULT वह विद्यार्थी Top Ranker बना तो दोनो ही कोचिंग ने उसे अपना विधार्थी बताया था जो कि सही हैं लेकिन कोचिंग B/C/D ने आपको यह नही बताया कि यह विधार्थी हमारे यहां सिर्फ मॉक इंटरव्यू के लिए आया था या सिर्फ Online Test Series’ ज्वाइन करने आया था यही आपको भ्रम होता हैं।

उदाहरण हेतु आपने न्यूज में पढ़ा होगा की केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने हाल ही में भ्रामक विज्ञापन देने के चलते 20 बड़े Ias Coaching Institute को नोटिस जारी किया था ।।

Upsc Prepration by Gca sansar
Source – https://tricitytoday.com/
Upsc Prepration

अब दूसरी बात पर ध्यान दो जब आप किसी कोचिंग को ज्वाइन करोगे तो वहां आपको काफी ऐसे विद्यार्थी मिलेंगे जिनका prelims या mains बस 1 / 2 / 5 या फिर 10 नंबर से रह गया होगा जो आपको पढ़ाई करने की नई नई रणनीती प्रदान करेंगे यहां तक कि यह भी हो सकता हैं कि वो आपके साथ साथ खुद का upsc clear करने का संकल्प लेंगे ।

इसी के साथ शुरू हो जाता हैं आपका उनके साथ उठना बैठे जाना घूमना, टपरी पर चाय पीना उनके लिए अपनी जेब से खर्चा करना क्योंकि उनका mains Exam सिर्फ 2/4 नंबर से रहा हैं इसलिए आपको उन लोगो की बात में और उनकी रणनीति में अपना भविष्य नजर आएगा और आप उनकी टिप्स फॉलो करने लगेंगे तो इसलिए मैने आपको Topic दिया था ignore करना सीखो,क्योंकि न तो कोचिंग्स से ने आपको सही विज्ञापन दिखाया हैं ।

और न ही ये बंदे जिनका Exam 2/4 नंबर से रहा हैं वो सच बोल रहे हैं ये सब यूपीएससी माया जाल हैं जिससे आपको बचना हैं जिसका एक ही सूत्र हैं ignore करना सीखो भाई एक बार में बात समझ लो जो व्यक्ति वास्तविक रूप से पढ़ने वाला होगा उसके पास इतना समय नहीं होगा की वो आपके लिए रणनीति बना सके न ही उसके पास फालतू का घूमने फिरने का समय होगा तो जब भी आप Upsc की शुरूआत करने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले अपनी आंखों को एक फॉर्मूला सिखा दो

Ignore It

Analysis Exam Syllabus For Start Upsc preparation

अब दूसरी बात आती हैं Exam syllabus की, आप चाहे Upsc preparation Start करो या कोई भी basic Exam (like as One day Exam) दे लीजिए जब तक आपको उस एग्जाम पैटर्न की और उसके सिलेबस की समझ नही होगी तब तक आप Exam की Prepration Start नही कर सकते हैं ।

क्योंकि सिलेबस एक ऐसा माध्यम हैं जिससे हम यह जान सकते हैं कि जिस Exam को हम देने जा रहे हैं उसके लिए हमे आखिर पढ़ना क्या क्या हैं , इसलिए आपको Upsc Exam के लिए सबसे पहले उसके Syllabus को Analysis करना होगा ।

जब आप इस Exam के सिलेबस को समझने की कोशिश करते हैं तो आपके लिए एक फायदा यह भी होता हैं की सिलेबस को समझते समझते आप अपने Exam Prepration के लिए Book List भी तैयार कर लेते हैं अक्सर मैने देखा हैं कि Exam कोई भी हो विधार्थी सिलेबस क्या हैं , book कौन कौन सी पढ़े इन दो महाप्रश्नो में ही समय निकाल देता हैं , इसलिए आपको Upsc preparation Start करने से पहले इस Exam के सिलेबस के साथ साथ Book list तैयार कर लेनी चाहिए।

Analysis of Previous Year Question Paper’s & Toppers Copy Before Start Upsc Preparation –

एक बार जब आप सिलेबस की समझ के साथ साथ Upsc book List तैयार कर लेते हैं तो फिर आपको Upsc Previous Year Question Papers का Analysis करना चाहिए देखिए एक बात में आपको बता देता हूं Upsc Prelims Exam pass करना कोई बहुत बड़ी बात नही हैं बस आपको यह ध्यान रखना होगा की पढ़ाई के दौरान आप भटके नही , बस खुद पर भरोसा रखे और Gca Sansar को फॉलो करते रहे ।

Why Need of Analysis Of Previous Year Question Papers?

UPSC PREPARATION शुरू करने से पहले आपको UPSC Previous Year Question Papers के विश्लेषण की आवश्यकता इसलिए हैं क्योंकि इससे आपको Upsc Exam द्वारा प्रीलिम्स एग्जाम में किस तरीके से प्रश्न पूछे जाने की संभावना रहती हैं इसका idea प्राप्त होगा हालांकि अगर आप यह भूल करे कि One Day Exam की भांति Upsc Prelims Exam में भी previous Year Question Papers से प्रश्न रिपीट होंगे तो आप कही न कही गलत साबित हो सकते हैं ।

आपको सिर्फ Upsc द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर एवम किस तरीके से और किस किस टॉपिक से अक्सर Upsc द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए Upsc Previous year question papers का विश्लेषण करना चाहिए। हालांकि कभी कभी 1% प्रश्न प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से आ जाते हैं जो कि एक अपवाद हो सकता हैं।

Analysis Toppers Copy Before start Upsc preparation –

अब बात ये आती है कि जब हम लोग Upsc prelims Prepration की बात कर रहे हैं तो क्या हमे टॉपर्स की Writing Copy का analysis करना चाहिए या नहीं तो देखिए इसके दो Answer हो सकते हैं, अगर आपको ऐसा लगता है की आप Prelims Prepration के साथ साथ mains Written Exam preparation करना चाहते हैं तो फिर आपको इस एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले Toppers Copy का Analysis अवश्य करना चाहिए ।

यदि आपको ऐसा लगता हैं कि आपको सिर्फ Prelims पर ध्यान देना चाहिए तो फिर आपको इस Part को Skip कर देना चाहिए हालांकि How To Start Upsc mains Writing Practice नामक Post में आपको हम यह बता चुके हैं कि आपको प्रीलिम्स एग्जाम के साथ साथ Mains Writing क्यों करनी चाहिए जिसे आप पढ़ सकते हैं ।

मैं अगर अपनी तरफ से आपको सलाह दू तो मेरी आपको यह सलाह हैं कि आपको प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी करने के साथ साथ Upsc mains Preparation भी करनी चाहिए अब अगर आपका सवाल यह हैं की आपको प्रीलिम्स के साथ Mains Written Exam की तैयारियों क्यों करनी चाहिए तो इसका जवाब आपको समय के साथ पता चल जायेगा क्योंकि कुछ जवाब ऐसे होते हैं जिनका उत्तर स्वयं ही अभ्यास करते करते मिलते है जो की उचित भी हैं।

Now You Can Start Upsc Preparation But?

जब आप Exam Syllabus Analysis के साथ Toppers Copy Analysis कर लेते हो तो अब आप Upsc preparation Start कर सकते हो but? और ये But आपके लिए हैं क्योंकि अभी भी आपको Upsc books को पढ़ना शुरू नही करना हैं उससे पहले आपको Ncert Books को पढ़कर अपने Basic को strong करना होगा और इसके लिए आपको सिर्फ Ncert Books पढ़नी होगी न कि किसी के नोट्स buy करने हैं ।

Ncert books class 6 To 12 All Subjects of Upsc Exam को पढ़कर आप चाहें तो स्वयं के नोट्स बना सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपनी books को ही हाईलाइटर से रंग सकते हैं लेकिन आपको National Counseling of Educational Research Training NCERT Books को पढ़कर अपने Basic को मजबूत करना होगा ।

आपका इस जगह पर एक सवाल और हों सकता हैं वह यह हैं कि क्या Ncert books से यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अथवा मुख्य परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं ? तो आपको बता दूं कि एनसीआरटी द्वारा लिखित पुस्तकों (class 6 To 12) से upsc prelims Exam में प्रश्न की संभावना न के बराबर होती हैं लेकिन कभी कभी सीधे Ncert द्वारा लिखित पुस्तकों से सीधे उठाकर भी प्रश्न पूछे गए हैं ।

इसलिए आपको Ncert Books पढ़नी चाहिए और हमेशा ही खुद पर भरोसा रखे आपके लिए आपसे बड़ा Motivational speaker कोई नही हैं इसलिए खुद पर भरोसा रखे और शुरुआत कर दे अपने सपने को पाने की जय हिंद जय भारत वंदेमातरम।

हम उम्मीद करते हैं कि Gca संसार द्वारा लिखित How To Start Upsc preparation from Zero Level नामक यह Blog Post आपकी Upsc preparation में बहुत मदद करेगी इसके अलावा हम आपसे लगातार चर्चा करते रहेंगे हमारा अगला टॉपिक हैं – Can We Crack UPSC Prelims Exam Without Coaching Institute जिसके बारे में आप यहां Click करके पढ़ सकते हैं , और अपने सफर को शानदार तरीके से पूरा कर सकते हैं ।

NameIMPORTANT Links For You
Blog UpscClick Here
Daily Current affairsClick Here
Download All PdfClick Here
CTET Exam Prepration Click Here
Find Sarkari JobClick Here
Join WhatsAppJoin
Join Telegram for more detailsJoin
For MoreHome Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *