How To Start Mains Writing For Upsc BPSC in Hindi language

How To Start Mains Writing For Upsc Bpsc in Hindi language – प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले आपका स्वागत हैं उसी Gurukarandoora के Web Blog GCA SANSAR पर जिसने आपको 2018 से लेकर 2021 तक लगातार Upsc Bpsc के लिए Guide किया था और काफी लोगो के mains & Interview भी क्लियर कराए थे हालांकि उसके बाद किसी कारण से हम आपसे संपर्क में नही रह पाए किंतु फिर से हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं जो अब लगातार चलता रहेगा ।

आप पढ़ते रहिए हम टिप्स देते रहेंगे , आप सफलता के शिखर पर चढ़ते रहिए हम आपके साथ रहकर आपको फिसलने से बचाएंगे, अगर आप में कोई ऐसा अभ्यर्थी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहा हैं जो 2018 से 2021 के बीच में जुड़ा हुआ था तो वह जानता होगा कि Gurukarandoora द्वारा लिखित Blog post कितने महत्वपूर्ण होते हैं ।

खैर समय के चक्र के साथ चलते हुए एक बार हम आपके बीच हैं और आज सबसे पहले upsc के सफर में आपका साथ देते हुए हम आपको सबसे पहले mains Writing Practice के बारे में बताएंगे जिससे आपको Upsc mains Writing की चिंता न रहे और आप prelims Exam के साथ साथ अपने mains Exam की तैयारी भी कर सके ।

How to start Mains writing for Upsc Bpsc in Hindi language gca sansar

Some Important Questions about Mains Written practice

क्या हम prelims Exam के साथ mains की तैयारी कर सकते हैं ?

देखिए सबसे पहले तो आपको एक बात समझनी होगी कि Upsc prelims Exam और Mains Exam के सिलेबस में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं होता हैं , एक जो अंतर होता हैं वह यह होता हैं की prelims Exam में आपको ऑप्शंस दिए जाते हैं जबकि Mains में आपको written Exam Paper करना होता हैं ।

लेकिन सिलेबस की अगर बात की जाए तो दोनो ही एग्जाम चाहे Prelims हो अथवा Mains लगभग समान होते हैं क्योंकि जो Books आपको Prelims Exam के लिए पढ़नी हैं वही books आपको mains Exam के लिए पढ़नी होगी हालांकि Mains में आपके पास Optional Subject का चयन करने का विकल्प होता हैं , लेकिन जब आप Prelims की तैयारी कर रहे होते हैं तो हर विषय से आपसे प्रश्न पूछा जा सकता हैं।

इसलिए आपको Prelims के लिए हर विषय का अध्ययन करना होता हैं इसे देखते हुए मैं आपसे ये कह सकता हूं कि अगर आप सही तरीके से रणनीति बनाते हैं तो आप Prelims Exam के साथ साथ Upsc Mains की तैयारी भी कर सकते हो ।

(अभ्यर्थी ध्यान से यही रणनीति Bpsc अथवा किसी भी state Pcs Exam के लिए भी Allow होती हैं) 

क्या हमे Prelims Exam के साथ mains Written practice शुरू कर देनी चाहिए?

देखिए प्रिय विद्यार्थियों आपको prelims की तैयारी करते समय ही रोजाना दो घंटे का समय आपके Mains Exam की Writing Practice के लिए निकालना चाहिए जिसमे आप रोजाना विभिन्न वेबसाइट अथवा कोचिंग संस्थान द्वारा दिए जाने वाले Mains Questions के उत्तर लिखने का अभ्यास करना चाहिए इससे आपको mains की तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा और अधिक समय मिलने से आप अपनी mains की तैयारी विस्तार से कर सकते हैं ।

क्या Upsc Exam को बिना कोचिंग के पास कर सकते हैं ?

इंटरनेट के इस युग में ऐसा कोई कार्य नहीं हैं जिसे हम Social Media की सहायता से नही कर सकते हैं , आपको इंटरनेट पर पिछले Toppers की कॉपी , उनकी रणनीति , उनके द्वारा की गई तैयारी की टिप्स इत्यादि आसानी से मिल जाती हैं इसके अलावा आज का युग इंटरनेट मीडिया से भी कहीं आगे AI का युग हैं जिसमें आपको आपके प्रत्येक सवाल का जवाब मिल जाता हैं हालांकि AI में मिलने वाला Data पूर्ण नही हैं इसलिए फिलहाल AI पर मौजूद जानकारी को सत्यापित नही माना जा सकता हैं लेकिन उससे आपको काफी हद तक सहायता मिल सकती हैं ।

फिर भी यदि आपको ऐसा लगता हैं कि आप इंटरनेट मीडिया की मदद से Upsc पास नही कर सकते हैं तो काफी कॉचिंग्स के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं जो विभिन्न कैटेगरी में (जैसे प्रीलिम्स कोर्स , Mains Written practice कोर्स, Subject Special Video लेक्चर इत्यादि) जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं ।

How To Start Mains Writing For Upsc Bpsc in Hindi language

अब तक आपको हमने mains Written practice की तैयारी की शुरुआत करने हेतु आपके मन में उठने वाले प्रश्नों के बारे में बताया कि आपको mains Writing For Upsc Bpsc के लिए कब शुरुआत कर्मी चाहिएं और क्या क्या करना चाहिए लेकिन अब बात करते हैं How To Start Mains Writing For Upsc BPSC in Hindi जिससे आपको आपके Upsc Bpsc EXAM की तैयारी करने में मदद मिल सके।

Analysis Toppers Copy –

आपको अपने एग्जाम हेतु Mains Writing की प्रैक्टिस की शुरुआत करने से पहले पिछले Exams में हुए टॉपर्स की कॉपी को देखना होगा की उन अभ्यर्थियों ने अपने Mains Written Exam में किस तरह से कॉपी लिखी उनका लिखने का क्या तरीका रहा, उनके द्वारा किस टापिक को किस तरीके से लिखा और निष्कर्ष अथवा शुरुआत किस तरीके से की गई ।

जब आप 10/12 Exam टॉपर्स की कॉपी का Analysis कर लेते हो तो mains Writing के बारे में काफी हद तक चीजे आपके समझ में आने लगती हैं , अगर ज्यादा कुछ आपकी समझ में नहीं आएगा तो कम से कम आप इतना तो समझ ही जाओगें कि किसी भी टॉपिक के उत्तर देने की शुरुआत कैसे की जाती हैं ।

जब तक आप पिछले टॉपर्स की copies का analysis नही करोगे तब तक आपको हमेशा अपने मन में यह लगा रहेगा की अपने जो उत्तर देने की शुरुआत की हैं वह सही की हैं अथवा कोई कमी हैं , इसी तरीके से लिखना था या फिर दूसरे तरीके से लिखूं इसलिए इन सब सवालों के जाल से बचने के लिए आपको सबसे पहले Previous Topper’s Copies Analysis करना होगा ।

Start Your Mains Writing For Upsc Bpsc –

 

अब आपको Upsc Bpsc mains Writing की शुरुआत करनी होगी , जिसमे आपको रोजाना एक या दो प्रश्नों का उत्तर देने की शुरुआत करनी होगी लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातो को नजरंदाज करना होगा जो इस प्रकार हैं –

  • आपको अगर शुरुआत में Answer Writing में तीन घंटे से अधिक समय लग रहा हैं तो आप इस पर ध्यान नहीं दे क्योंकि अभी आपने अभ्यास की शुरुआत की हैं आगामी एक से दो महीने में आप इस समय को आराम से कवर कर लोगे।
  • अगर कॉपी लिखते समय आपको ऐसा लग रहा हैं कि आपके द्वारा लिखे जाने वाला उत्तर ज्यादा प्रभावशाली नही हैं तो घबराए नहीं बस आप लगातार अभ्यास करते रहे यह आगामी समय में धीरे धीरे आपके अभ्यास की मदद से प्रभावशाली भी हो जाएंगे।
  • उत्तर पुस्तिका लिखते समय निबंध के टॉपिक में रोजमर्रा की कहावतें, चुटकले इत्यादि को शामिल करके अपने लेखन को रोचकता देने का प्रयास करे ऐसा न सोचे कि मैं UPSC के एग्जाम में बैठा हूं अगर इसमें chutukula या कहावत लिखूंगा तो Negetive इफेक्ट पड़ेगा जी नही ऐसा कुछ नही हैं , Upsc आपकी रचनात्मकता को देखना चाहता हैं कि आपके अंदर किसी भी Topic को कितने रोचक तरीके से प्रस्तुत करने की कला हैं ।
  • आप अपने उत्तर Upsc फॉर्मेट वाली कॉपी में लिखे अगर कॉपी उपलब्ध नहीं हैं तो फिर बिना लाइंस वाली कॉपी मार्केट से खरीदकर उसे Upsc फॉर्मेट जैसी कॉपी बना ले ।
  • आप एक बार का ध्यान रखे की आपको अपनी बात को इस तरीके से लिखना हैं कि आप कम से कम शब्दों में ज्यादा से बात Explain कर सके , हर बात को आपको विस्तारित करने की आवश्यकता नही हैं सिर्फ Keywords के बार में बार करे ।

सबसे अंत में आपसे बस इतना कहना चाहूंगा कि बिना समय गवाएं सिर्फ शुरुआत करे क्योंकि बिना किसी तैयारी अथवा मार्गदर्शक के भी शुरू की गई चीजे आगामी समय में अभ्यास के साथ बेहतर हो जाती हैं और जो लोग बेहतर की तलाश में रहते हैं वो सिर्फ तलाश करते रह जाते हैं जबकि शुरुआत करने वाले लोग कही आगे निकल जाते हैं आपके Upsc Bpsc EXAM में सफलता की शुभकामनाओं के साथ –

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *