Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute

लगभग प्रत्येक Upsc preparation करने वाले अभ्यर्थी का खासकर उन अभ्यर्थियों का जो Upsc preparation Start करने वाले हैं उनका प्रमुख सवाल यही होता है कि Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute ?

लेकिन इसका जवाब अक्सर सबके पास नही होता हैं , हां अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको इससे मिलते जुलते आर्टिकल्स मिल जायेगे जिसमे आपको Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching best 10 Tips या फिर Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching जैसे टॉपिक्स पर तमाम ब्लॉग पोस्ट पढ़ने को मिल जायेंगे जिन पर शायद काफी Viewers भी होंगे लेकिन आपके Search Question का सटीक आंसर शायद ही मिल सके ।

लेकिन वास्तविक रूप से ऐसा आर्टिकल शायद ही आपको मिलेगा जिसके आपको सही जानकारी मिल सके और आपको संतुष्टि हो जाएं कि हां इस ब्लॉग पोस्ट पर दी गई जानकारी एक दम सटीक हैं और इसके जरिए मुझे मेरे प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा।

Gca sansar आज का ब्लॉग पोस्ट आपके लिए आपके प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको कही से ऐसा नही लगेगा कि आपका समय बरबाद हुआ हैं या फिर आप गलत जगह आ गए हैं।

Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute how can I it

देखिए अक्सर जब भी आप उन लोगो की रणनीति देखते हैं जिन्होंने Upsc Exam को without coaching institute Crack किया हैं तो उनमें से ज्यादातर लोगो के पास सिर्फ कुछ ही जवाब होते हैं जिनमे से प्रमुख जवाब कुछ इस तरह से होते हैं जो कि ज्यादातर टॉपर्स की तरफ़ से दिए जाते हैं – (हालांकि हर Toppers की अपनी अलग रणनीती होती है और हम प्रत्येक टॉपर्स का सम्मान करते हैं)

  • हमनें रोजाना करेंट अफेयर्स के लिए अखबारों पर ध्यान दिया।
  • जिस भी टॉपिक में हमे दिक्कत आती थी उसके लिए हम यूट्यूब या फिर आफलाइन टीचर्स का सहारा लेते थे।
  • कभी कभी हम अपने साथियों के साथ उस टॉपिक पर चर्चा करते थे जिससे हमें जो टॉपिक समझ नही आता था चर्चा करने से वो पूरा टॉपिक clear हो जाता था क्योंकि जब हम लोग चर्चा करते थे तो चीजे बार बार हमारे दिमाग से होकर गुजरती हैं।
  • अक्सर वीकली रिवीजन करते थे जिससे हम लोग चीजों को भूले नही।
  • Mock Test, Previous Year Question Papers को solve करने पर ध्यान दिया और अपने खुद के नोट्स बनाते थे और Exam TIME पर इन नोट्स की Prepration करते थे ।
  • इसके अलावा हम लोग एक Study chart बनाकर रखते थे जिस पर हमे ये note करना होता था कि हमें इस Date को क्या पढ़ना और क्या अब तक हम पढ़ चुके हैं कितना हमारा कॉन्सेप्ट Clear हैं।

उपरोक्त टॉपिक्स को अगर हम लोग ध्यान से देखे तो अक्सर Toppers की यह कॉमन रणनीती होती हैं जिसके जरिए वह अपनी पढ़ाई को करते हैं , अब प्रमुख बात ये आती है की क्या बिना किसी coaching institute के Upsc prelims Exam Crack किया जा सकता हैं ?

इससे पूर्व की हम इसका उत्तर जाने उससे पहले हम एक और चर्चा कर लेते हैं कि How To Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute उसके बाद हम किसी भी toppers की रैंक में कोचिंग की भूमिका होती हैं अथवा नही होती हैं उसके बारे में चर्चा करेंगे ।

NAMEAbout
Post NameHow To Crack / Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute
Tips About ?Upsc Prelims Exam Prepration without coaching institute
Can I Read Other blog Post about Upsc in Gca sansaryes (Click here)
who is Author of This post ?G Sevak (Gurukarandoora)
Home PageCLICK home

How To Crack UPSC Prelims Exam Without Coaching Institute

जब भी आप बिना किसी Coaching के UPSC जैसे महत्त्वपूर्ण Exam को Crack करने की तैयारी करते हैं तो फिर आपको एक बात यह भी समझ लेनी चाहिए कि आप स्वयं के लिए स्वयं ही एक Coaching Institute हैं जिसमे आपको हर समस्या का समाधान स्वयं ही ढूंढना होगा ।

आपको स्वयं ही खुद का अध्यापक बनना होगा और स्वयं ही ख़ुद का motivational Guru बनना होगा क्योंकि आप अगर ऐसा सोचते हैं कि Upsc की तैयारी करना ही अपने आप में एक मोटिवेशन हैं तो हम आपकी सोच का सम्मान करते हैं किंतु हर व्यक्ति को कभी न कभी एक गुरु , एक मार्गदर्शक और एक मोटिवेशन Guru की जरूरत पड़ती हैं जिसके बिना आप स्वयं को अकेला पाते हैं ।

क्योंकि आपने Upsc preparation without coaching institute की शुरूआत की हैं इसलिए Gca sansar आपको इन सभी बातों को पहले ही बता रहा हैं जिसमें आपको अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी क्योंकि इस दौरान न सिर्फ आपको पढ़ाई को शुरू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है बल्कि इस सफर में आपको उन लोगो की बाते भी सुननी पड़ सकती हैं हर वक्त आपका हौसले तोड़ने के लिए ही बैठे हैं।

आप सोच रहे हैं कि मैं आपको Upsc preparation की tips तो दे नही रहा हूं पता नही क्या क्या लिखता जा रहा हूं तो दोस्त ये Upsc हैं यहां हर बात पर ध्यान देना जरुरी हैं ।

यह तो हो गई वह प्रमुख बाते जिन्हे आपको बताना जरूरी था हालांकि हम आपको Upsc preparation नामक ब्लॉग पोस्ट में एक मंत्र दे चुके है जिसका नाम था – Ignore It जिसके जरिए आपकी आधी से ज्यादा समस्याएं स्वयं ही हल हो जायेगी लेकिन अब शुरू करते हैं how to start upsc Prepration without coaching institute की Post.

Follow Unsuccessful Persons in Upsc preparation

जब आप Upsc preparation की शुरुआत करते हैं तो आपको सबसे पहले Upsc mains अथवा यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में असफल हो चुके लोगों के बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिर उन लोगो से ऐसी कौन सी कमियां रही थी जिसके चलते वह लोग Upsc prelims Exam Crack नही कर पाएं।

देखिए सक्सेसफुल लोगो की कहानियां दुनिया पढ़ना चाहती हैं और एक सफल व्यक्ति जो भी कहता हैं उसे सत्य मान लिया जाता हैं फिर चाहे उसने अपने बारे में बड़ा चढ़ाकर ही क्यों न बताया हों।

इसलिए आप हमारी सलाह मानकर उन लोगो से मिलिए अथवा बात कीजिए जो prelims Exam पास करने से कुछ नंबर से रह गए हैं और उनसे जानने की कोशिश करिएगा कि आखिर उनकी तैयारियां किस स्तर पर कम रह गईं थी जिससे उनका Exam crack नही हो पाया और फिर आप उन गलतियों को दोहराने से बचिएगा।

Analysis Syllabus, PYQ & Book list for Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute

इस Topic पर हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपसे सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि उन तमाम लोगो से Upsc के बारे में समझकर जिन्होंने अब तक Upsc preparation की हैं अथवा यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया हैं तो अब आपको Union Public Service Commission यानी UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के सिलेबस को विस्तार से समझना चाहिए और उसके अलावा आपको Upsc Exam के previous year question papers का analysis करना चाहिए इसके बारे में हम विस्तार पूर्वक चर्चा कर चुके हैं जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

Self Notes , Practice Set & Motivation

जब आप यह सब कर लेते हैं तो आपको आपके द्वारा बनाई गई अथवा आपके मार्गदर्शको द्वारा सुझायी गई book List से Upsc preparation Start करे और इस दौरान आप स्वयं के नोट्स बनाए क्योंकि खुद के नोट्स बनना काफी आवश्यक हैं , नोट्स का अर्थ होता हैं एक ऐसी book जिसे पढ़कर हम अब तक की गई संपूर्ण तैयारी को कवर कर सकें तो आप ही बताएं क्या आप किसी दूसरे के बनाएं गए नोट्स के जरिए अपनी खुद की study को कवर कर पायेंगे नही न।

इसलिए आप जब भारतीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको self Notes बनाने की आवश्यकता हैं इसके अलावा आपको प्रैक्टिस सेट लगातार हल करने होंगे क्योंकि Upsc preparation के दौरान प्रैक्टिस सेट की महत्वपूर्ण भूमिका हैं , इन्ही प्रैक्टिस सेट के जरिए आप समय समय पर स्वयं का आकलन कर सकते हैं और आपकी पढ़ाई में कहां कमी चल रही है इसके बारे जानकारी प्राप्त करके स्वयं में सुधार कर सकते हैं ।

अगर 🦇 motivation की बात करू तो देखिए Upsc अगर ज्यादा लंबा नही तो कम से कम 2 वर्ष का एक सफर हैं क्योंकि प्रथम वर्ष में तो अभ्यर्थी को इस Exam का स्तर और परीक्षा से जुड़ी अन्य बाते समझ में आ पाती हैं ।

जो लोग प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा को पास कर जाते हैं कहीं न कहीं उनकी तैयारी या तो 10 + 2 लेवल पर शुरू करा दी जाती हैं या फिर उनका माहौल ही कुछ इस तरह का होता हैं कि उनकी आधी से अधिक तैयारी स्कूली स्तर पर हो जाती हैं इसलिए आप इस बात का कभी भी प्रेशर नहीं ले कि लोगो ने प्रथम बार में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली और हम अभी तक लगे हुए हैं ।

जब जब आप इस सफर में अपनी तुलना अन्य सफल अभ्यर्थियों से करने लगोगे तब तब आपको motivation की आवश्यकता पड़ेगी इस बात का ख्याल रखियेगा कि हर व्यक्ति की एक अलग क्षमता होती हैं और हर व्यक्ति को एक अलग माहौल मिलता है आप कभी भी दूसरे सफल व्यक्ति से खुद की तुलना न करे सिर्फ self motivation बनाए रखे और अपनी तैयारी करते रहे ।

Read Daily Newspaper and Another Website for Current affairs

अब एक प्रमुख बात ये आती हैं कि Upsc preparation के दौरान करेंट अफेयर्स कहां से पढ़े क्योंकि यह पोस्ट Can I Crack Upsc prelims Exam without coaching institute के बारे में हैं इसलिए आपको लगभग हर जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि अगर आप कोचिंग संस्थान में होते हैं तो कोचिंग संस्थानों की जिम्मेदारी होती हैं आपको प्रत्येक टॉपिक कवर कराने की लेकिन फिलहाल हम लोग Current affairs की बात करते हैं जिससे आप UPSC Preparation के दौरान अपनी करेंट अफेयर्स तैयार कर सकें ।

अगर हम लोग यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की करेंट अफेयर्स की बात करे तो आपको The Hindu, Indian Express PIB जैसी विभिन्न वेबसाइट एवम अखबारों पर ध्यान देना होगा इसके लिए आप किसी भी एक या दो ऐसी वेबसाइट्स को रेगुलर follow कर सकते हैं जो इन अखबारों का Analysis प्रदान करते हैं ।

इसके अलावा आप Chronical करेंट अफेयर्स को भी फॉलो करे एवम आप मार्केट में उपलब्ध करेंट अफेयर्स मैगजीन को पढे देखिए प्रत्येक मैगजीन अपने आप में बेस्ट हैं और हर मैगजीन की करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कहां से कौन सा प्रश्न पूछ लिया जाए क्या पता इसलिए आपको करेंट अफेयर्स के लिए The Hindu, Indian Express, PIB का analysis करने वाली 2/3 वेबसाइट और monthly रूप से प्रकाशित होने वाली करेंट अफेयर्स मैगजीन को फॉलो करना होगा और स्वयं के नोट्स अवश्य बनाने होंगे ।

Topper’s Rank में Coaching Institute की भूमिका

अगर आपने पूरे Artical को यहां तक पढ़ा हैं तो इसका अर्थ हैं कि Gca sansar अभी तक आपके सवाल Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute का सही तरीके से जवाब दे पाने में सफल रहे हैं ।

लेकिन अगर हम Toppers की Rank में कोचिंग की भूमिका की बात करे तो टॉपर्स ने भले ही Self Study की हैं लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने direct indirect रूप से कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन किया हैं ।

बहुत से टॉपर्स ने किसी न किसी कोचिंग की Test Series ज्वाइन की हैं तो किसी ने Mock Interview के लिए Online Coaching Institute को join किया हैं तो किसी ने ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के लिए कोचिंग को ज्वाइन किया हैं अर्थात हर टॉपर्स ने किसी तरह का रिस्क न लेते हुए किसी न किसी रूप में coaching institute को अवश्य ज्वाइन किया है

यह भी एक कारण हैं की एक ही टॉपर्स को अलग अलग कोचिंग संस्थान अपने यहां का छात्र बताते हैं क्योंकि टॉपर्स अक्सर एक से अधिक कोचिंग संस्थानों के Mock Interview, Test सीरीज join करते हैं इसलिए आप कह सकते हैं हर विद्यार्थी कही न कहीं Coaching Institute से जुड़ा होता हैं ।

निष्कर्ष – Can I Crack Upsc Prelims Exam Without Coaching Institute Blog Post के निष्कर्ष की अगर हम बात करे तो सिर्फ इतना ही हैं की सफल विद्यार्थी भी अक्सर अपनी हर रणनीति को हर किसी के साथ शेयर नही करते हैं और कहीं न कहीं किसी न किसी Coaching Institute से भी जुड़े होते हैं ।

क्योंकि ज्यादा नहीं तो ऑनलाइन Test Series’ एवम मॉक इंटरव्यूज के लिए आपको coaching institute को ज्वाइन करने की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए toppers का प्रदर्शन coaching institute एवम उनकी खुद की Self Study की मेहनत का मिश्रण हैं।

हमे उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी हम Upsc preparation की टिप्स में अगली post में Best source of current affairs for upsc prelims Exam के बारे में बात की हैं जिसे पढ़कर आप अपनी कर्रेंट अफेयर्स तैयार कर सकते हैं।

NameIMPORTANT Links For You
Blog UpscClick Here
Daily Current affairsClick Here
Download All PdfClick Here
CTET Exam Prepration Click Here
Find Sarkari JobClick Here
Join WhatsAppJoin
Join Telegram for more detailsJoin
For MoreHome Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *