8 March Quick Current affairs News in hindi

Quick Current Affairs में आपको सभी प्रमुख अखबारों की headings पढ़ने को मिलेगी इन Headings के जरिये आप जल्दी जल्दी करेंट अफेयर्स का Revesion कर सकते हैं

  1. हाल ही में स्लाइस ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
    • Ans- नयनतारा
  2. हाल ही में 3 दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी मेला कहा शुरु हुआ है।
    • Ans- बेंगलुरु
  3. हाल ही में कौन भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म लांच करेगा।
    • Ans- केरल
  4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री निकोलाई डेनकोव ने इस्तीफ़ा दिया है।
    • Ans- बुल्गारिया
  5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के निजी ट्यूबलेट का बिजली बिल माफ किया है।
    • Ans – उत्तर प्रदेश
  6. हाल ही में में कौन सी राज्य सरकार ने विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरु करेंगी।
    • Ans- झारखंड
  7. हाल ही में पहले भारत स्टीम बॉयलर एक्सपो 2024 की शुरुवात कहा हुई है।
    • Ans- गुहावाटी
  8. हाल ही में किसे बैंक ऑफ इंडिया का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
    • Ans- MR कुमार
  9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख सम्मान निधि योजना योजना की घोषणा की हैं।
    • Ans- हिमाचल प्रदेश
  10. हाल ही में किस देश में फासी की सजा पिछले 8 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंची है।
    • Ans- ईरान
  11. हाल ही में भारत के पहले स्मॉल स्केल LNG यूनिट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है।
    • Ans- मध्य प्रदेश
  12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने AI केंद्र स्थापित करने के लिए WEF के साथ साझेदारी की हैं ।
    • Ans- कर्नाटक
  13. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रेकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
    • Ans- शाहवाज नदीस
  14. हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी ने कहा देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है।
    • Ans- कोलकाता
  15. हाल ही में ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 13 वे राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली हैं।
    • Ans- अलैकजेंडर स्टब (फिनलैंड)
Exam TipsClick here
Ctet Exam TipsClick here
Bpsc Tre 3 ExamClick here
Daily current affairsClick Here
Upsc / Pcs Current affairsClick Here
Quick current News Click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *