Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise Pass kare?

Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare – Dear Students हाल ही में पेपर लीक विवाद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh Police Constable Exam को रद्द करने की घोषणा की हैं जिसके बाद इस एग्जाम को आगामी 6 से 8 महीने में दुबारा कराए जाने की संभावना हैं हमने आपको पहले हुए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए भी समय समय पर एग्जाम टिप्स एवम pdf files प्रदान किए थे लेकिन एक बार फिर मैं आपको Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare के बारे में बताने आया हूं उपरोक्त पोस्ट को फॉलो करने के बाद आप अपने Exam को पास कर पाने के सफल रहेंगे।

एग्जाम कोई भी हो अगर आपका मार्गदर्शक अच्छा हैं तो आपको डरने की जरूरत नही हैं ।

G Sevak (Founder – Gca sansar)
Uttar Pradesh police constable Exam kaise Pass kare

जिसके जरिए आपके एग्जाम की अच्छी तैयारी हुई थी क्योंकि अब ये एग्जाम दुबारा होने वाला हैं इसलिए हम आपके साथ एक बार फिर पुन: इस बारे में चर्चा करेगे की ताकि अगर पहली बार में आपसे Exam में कोई भूल हो गई हो तो इस बार आप ऐसी कोई भी कमी नही करे जिससे आपको ऐसा लगे कि इस बार आपका सलेक्शन होगा कि नही , आपको आपके एग्जाम की तैयारी इस तरह से करनी हैं कि आप ही नही सब लोग बोले की भाई इस बार तो वर्दी आपकी ही हैं तो चलिए चर्चा शुरु करते हैं ।

Uttar Pradesh Police Constable Exam Cut Off क्या रह सकता हैं ?

जब भी आप किसी Exam में बैठते है तो आपके साथ साथ उसी एग्जाम में Cut Off का भूत बैठता हैं जो आपकी तैयारी को काफी हद तक प्रभावित कर सकता हैं , cut off एक ऐसा फैक्टर है जिसके बारे में यदि व्यक्ति सोचने लग जाए तो फिर वो उसके बारे में सोच सोच कर परेशान रहने लगता हैं जबकि आपको एक बात समझनी चाहिए की cut off एक ऐसा प्राणी हैं जो आपके वश में नही हैं ये तो किसी भी एग्जाम में बैठे गए संपूर्ण अभ्यर्थियों एग्जाम में द्वारा किए गए प्रदर्शन पर निर्भर करता हैं इसलिए आपको कभी भी Cut Off के बारे में नही सोचना हैं ।

अक्सर मैंने बहुत से लोगो को सिर्फ इसी बात के लिए Exam छोड़ते देखा हैं कि अरे यार इस Exam में तो बहुत से लोग शामिल होंगे इसकी Cut Off तो बहुत ज्यादा High जायेगी, अरे दोस्त cut off High जाए या फिर Low जाए तुम उस Exam में बैठो तो सही उसे दो तो सही बाकी जो होगा देखा जाएगा।

एक बात की कल्पना करके देखिए एक व्यक्ति हैं जो शुरुआत में दौड़ने से डरता हैं लेकिन यदि एक बार उसने दौड़ना शुरु कर दिया तो फिर वह कितनी भी लंबी दौड़ क्यों न हो उसे पूरी करके छोड़ता हैं तो आप उसे शुरुआत में कैसे दौड़ा सकते हैं आपके पास तीन ऑप्शन हैं आप इन तीन ऑप्शंस को सोच कर बताए कि आप किस तरीके से उस व्यक्ति को दौड़ा पाने में सफल रहेंगे?

  1. दौड़ना शुरु करो तुम्हे दौड़ना ही होगा ।
  2. कुछ नही भाई बस दो मिनिट का कार्य हैं तू थोड़ा सा ही दौड़ पाएगा तब तक रेस ही खत्म हो जायेगी ।
  3. भाई या तो दौड़ ले या फिर घर बैठ जा तेरे वश का कुछ नही हैं ।

जाहिर सी बात है कि आप दूसरे ऑप्शन का चयन करेंगे क्योंकि एक मार्गदर्शक के रूप में आप जानते हैं कि व्यक्ति बस एक बार दौड़ना शुरू कर दे उसके बाद Race चाहे कितनी भी लंबी क्यों न हो आपका ही अभ्यर्थी उसका विजेता बनेगा ठीक उसी तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आप ही स्वयं को मार्गदर्शक हैं और आप जानते है की एक बार Cut Off का भूत नामक डर अगर निकल गया तो आप निश्चिंत होकर अपने Exam की तैयारी कर सकते हैं ।

दूसरी बात यह समझे की उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा चुका हैं अब यदि आपसे कोई अभ्यर्थी यह कह रहा हैं की उसके तो 250 नंबर थे या फिर उसके तो 225+ नंबर थे या फिर उसका तो पक्का सलेक्शन हो जाता अगर पेपर रद्द नही होता तो वह सिर्फ झूठ बोल रहा हैं और अपनी धाक जमाना चाह रहा हैं इस तरह की बातो से आप किसी भी तरह का मानसिक तनाव नही ले , इस तरह की बात सिर्फ लोगो के मध्य धाक जमाने मात्र का एक प्रयास हैं ।

Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare?

ऊपर लिखित ब्लॉग में मैने आपके मन से कट ऑफ नामक भूत को निकालने का प्रयास किया हैं अब बात करते है प्रमुख मुद्दे uttar pradesh police constable exam kaise pass kare की जिससे आपको आपका एग्जाम निकालने के आसानी हो ।

आपको ज्ञात ही हैं आपके द्वारा दिए जाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चार प्रमुख विषय होगी जिनमे से 150 प्रश्न का उत्तर देने हेतु आपके पास 2 घंटे का समय होगा , प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक प्रदान किए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .50 अंक (एक चौथाई) काट लिए जाएंगे ।

Click here for Up police Constable Exam Syllabus pdf file

अब आप एक बात समझिए की आप कितने भी होशियार क्यों न हो हर एग्जाम में आपकी एक न एक विषय ऐसी होगी जिसमें आप कमजोर होंगे क्योंकि एक विधार्थी पढ़ने में कितना भी होशियार क्यों न हो उसकी एक न एक विषय कमजोर होती हैं यही कड़वा सच हैं इसलिए आप सबसे पहले उस विषय का पता लगाए जिसके आप कमजोर हैं और इस विषय को आप अन्य विषयों की अपेक्षा अधिक समय प्रदान करे ।

  • आप चारो विषयों हिन्दी, मैथ , रीजनिंग, Gs/Current affairs में से किन्ही तीन विषयों को मुख्य विषय के रुप में चयनित करे जबकि एक विषय को सिर्फ प्रैक्टिस सेट के जरिए कवर करने का प्रयास करे।
  • Maths अथवा रीजनिंग इन दोनो विषयों में जिस विषय में आप सुविधाजनक महसूस करते हैं उसी विषय का आप रोजाना सिर्फ दो दो प्रैक्टिस सेट लगाए (प्रैक्टिस सेट लगाने के दौरान यदि आपको कोई टॉपिक्स ऐसा लगता हैं जो आपको नही आ रहा हैं तो आप उस टॉपिक की यूट्यूब पर क्लास ले सकतें हैं ।
    • प्रैक्टिस सेट करने के दौरान यदि आपसे कोई प्रश्न नही आ रहा हैं तो आप उस प्रश्न को skip कर दे और आगे के प्रश्नों को हल करे अन्यथा उस एक प्रश्न के चक्कर में आपका पूरा समय खराब हो सकता हैं ।
    • मैथ्स अथवा रीजनिंग को प्रैक्टिस सेट से हल करने का एक फायदा यह हैं कि आप एक दिन में पूरे टॉपिक्स को कवर कर सकेगे क्योंकि प्रैक्टिस में लगभग 85% प्रश्न अलग अलग टॉपिक से आते हैं ।
    • जबकि क्लास लेने पर आप पूरी मेहनत करके भी एक दिन में अधिकतम दो टॉपिक ही खत्म कर सकते हैं ।इसलिए मैथ एवम रीजनिंग में आप प्रयास करे की सिर्फ जो टॉपिक आपको बिल्कुल नही आते हैं उन्ही की क्लास ले अन्यथा की स्थिति में आप सिर्फ प्रैक्टिस सेट करे ।

Practice Set का महत्व समझें

आपको किसी भी Exam के लिए प्रैक्टिस सेट के महत्व को समझना होगा , मान लीजिए आपने 50 Questions वाले प्रैक्टिस सेट को हल करना शुरु किया तो आप ये बात समझे की वह 50 प्रश्न Maths के लगभग सभी टॉपिक्स को कवर करेंगे क्योंकि लगभग हर प्रश्न अलग अलग टॉपिक से आते हैं , अगर आप लगातार दस दिन तक प्रैक्टिस सेट करते हैं तो आपने मैथ्स का हर टॉपिक दस दिन तक दस बार कर लिया अब जब आपने एक टॉपिक को दस बार कर लिया तो क्या आप उस टॉपिक को exam में भूल पाएंगे? जी नहीं बिल्कुल नही भूल पाएंगे क्योंकि आप उस टॉपिक को प्रैक्टिस सेट के माध्यम से काफी बार कर चुकी हैं ।

Uttar Pradesh Police Constable Exam Previous year question papers Analysis –

लगभग हर विद्यार्थी किसी भी एग्जाम की तैयारी करते समय तीन प्रमुख गलती करता हैं जो उसे नही करनी चाहिए

  1. किसी भी Exam के लिए कोचिंग पर अत्यधिक निर्भरता
  2. सिलेबस को सही तरीके से नहीं पढ़ना
  3. Previous Year Question Papers का Analysis नही करना

आपको एक बात को समझना होगा कि किसी भी Exam के लिए आप Coaching Centre पर अत्यधिक निर्भर नही रह सकते हैं क्योंकि हर Coaching सेंटर सभी बच्चों को एक साथ लेकर चलता हैं जबकि हर बच्चें की समझ अलग अलग होती हैं , कोई अभ्यर्थी जल्दी टॉपिक को कवर करता है तो कोई अभ्यर्थी थोड़ा देर से टॉपिक कवर कर पाता हैं इसलिए आप कोचिंग करिए लेकिन उसी पर पूरी तरह से निर्भर मत रहिए ।

दूसरी प्रमुख बात हैं आप जिस Exam की तैयारी कर रहे हैं उस Exam के सिलेबस को सही तरीके से समझिए क्योंकी सिलेबस एक ऐसा हथियार हैं जिसके जरिए आप Exam की सटीक तैयारी कर सकते हैं, जब तक आप सही तरीके से सिलेबस को नही समझेंगे तब तक एग्जाम की सही तैयारी करना संभव नहीं हैं इसलिए Exam की तैयारी करने से पहले जितना हो सके उतना सिलेबस को समझने पर ध्यान दीजिए ।

तीसरी प्रमुख बात हैं Previous Year Question Paper’s Analysis जिसके जरिए आपको यह ज्ञात होता हैं कि अब तक आयोजित की गई परीक्षा में प्रश्नों का स्तर क्या रहा हैं और किस टॉपिक्स से अब तक ज्यादातर प्रश्न पूछे गए हैं , कभी कभी तो ऐसा भी होता हैं कि आप जिस एग्जाम को देने जा रहे हैं उस एग्जाम में 25 – 30% प्रश्न सीधे सीधे Previous Year Question Paper’s में से उठाकर पूछ लिए जाते हैं इसलिए आपको Previous Year question papers Analysis करने की आवश्यकता है, यह एनालिसिस आपके एग्जाम में बूस्टर का कार्य करेगा ।

One Exam One Book Rules Follow करे

अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बहुत सी किताबे इकट्ठी करके बैठे हैं तो आपको सोचने की जरूरत हैं क्योंकि किसी भी विषय के लिए बहुत सी किताबे इकठ्ठी करने के बजाय एक ही किताब को बार बार पढ़ें की आवश्यकता हैं चाहे आप कोई भी book पढ़े लेकिन सिर्फ one Exam one Book Rules को फॉलो करे , मैं आपको नीचे प्रमुख विषय के लिए कुछ सलाह दे रहा हूं जिन्हे आप फॉलो कर सकते हैं ।

MathsRs Agrawal

Gagan Pratap maths

Rojgar with Ankit Practice set
ReasoningRojgar with Ankit Practice set

पीयूष सर रीजनिंग

किरण पब्लिकेशन प्रैक्टिस सेट
HindiCarir Will App

एक बात आप Guruji word की मैराथन क्लास देख लीजिए
ये क्लास आपके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में
बूस्टर का कार्य करेगी
Genral Studies Lucent Book

Ghatanachakr

Up Special Gk
Current affairsGca Sansar Current affairs
Up Police Constable pdf notesUpdate Soon
Exam TipsClick here
Ctet Exam TipsClick here
Bpsc Tre 3 ExamClick here
Daily current affairsClick Here
Upsc / Pcs Current affairsClick Here
Quick current News Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *