प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपको आपके आगामी एग्जाम के लिए Top 20 Gk Gs question for Exam प्रदान कर रहे हैं जिससे आपको आपके आगामी एग्जाम में अधिक से अधिक सहायता प्राप्त हो सके।

प्रश्न 1- जापान में ‘होन्शू’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला (b) लौह अयस्क (c) तेल (d) हीरे

प्रश्न 2 – भारत में किस गवर्नर जनरल को ‘ स्थानीय स्वशासन का पिता ‘ कहा गया था?

(a) लॉर्ड वेलेजली (b) लॉर्ड कैनिंग (c) लॉर्ड विलयन बैटिंक (d) लॉर्ड रिपन

प्रश्न 3- निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?

(a) जे पी नारायण (b) नेहरू (c) गांधी (d) एम एन राय

प्रश्न 4- प्रत्येक वर्ष कितने नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं?

(a) 5 (b) 6 (c)7 (d) 4

प्रश्न 5- ‘ वर्ल्ड वाइड वेब ‘ का अविष्कार किसने किया?

(a) टिम बर्नर्स- ली (b) मार्टिन कूपर (c) आर. सैम्युल टाॅमलिन्सन (d) चार्ल्स बैबेज

प्रश्न 6- जल्लीकट्टू………के साथ जुड़ा हुआ है?

(a) त्रिचूर (b) कार्तिगाई (c) ओणम (d) पोंगल

प्रश्न 7- भारत में सबसे पहली जनगणना कब हुई?

(a) 1852 (b) 1872 (c) 1881 (d) 1952

प्रश्न 8 – निम्नलिखित में से कौनसा रोजगार प्राथमिक क्षेत्र से जुड़ा नहीं है?

(a) टोकरी बुनने वाला (b) माली (c) कुम्हार (d) पुजारी

प्रश्न 9- नई दिल्ली का मुख्य वास्तुविद एवं डिजाइनर कौन था?

(a) एडविन लुटयेन्स (b) ली कोर्बुजीयर( (c) धनपत राय चौधरी (d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10- संविधान का निम्न में से कौनसा संशोधन केंद्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद के मंत्रियों

कि अधिकतम संख्या सीमित करता है?

(a) 93 वाॅ संशोधन (b) 95 वाॅ संशोधन (c) 97 वाॅ संशोधन (d) 91 वाॅ संशोधन

प्रश्न 11- रेडियो तरंग का वेग कितना होता है?

(a) 3×10⁸ मीटर/सेकंड (b) 1×10⁶ मीटर/सेकंड (c) 3×10⁶मीटर /सेकंड (d) 1× 10⁸मीटर/सेकंड

प्रश्न 12- नदी के प्रवाह को मापने के लिए निम्न में से से किसका उपयोग होता है?

(a) ब्यूरोर्ट स्केल (b) क्यूसेक (c) रिक्टर स्केल (d) एनीमोमीटर

प्रश्न 13- लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम स्थित है?

(a) नई दिल्ली (b) हैदराबाद (c) इलाहाबाद (d) कानपुर

प्रश्न 14- रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है?

(a) प्लाजमा (b) कतिपय स्त्रावों का होना (c) लोहिताणु (d) हीमोग्लोबिन

प्रश्न 15- हाल ही में कौन अंतरास्ट्रीय सौर गठबंदन का 99 वा सदस्य बना हैं?

(a) स्पेन (b) भारत (c) अमेरिका (d) इटली

प्रश्न 16- ‘ गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम ‘ पुरस्कार किससे संबंधित है?

(a) पत्रकारिता (b) सिने-कला (c) खेल संपादकीय (d) साहित्य- संबंधी लेखन

प्रश्न 17- प्रसिद्ध वादक उस्ताद बिंदा खान द्वारा बजाने वाला वाद्य है?

(a) सारंगी (b) वायलिन (c) संतूर (d) मृदंग

प्रश्न 18- दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन –

(a) 22 दिसंबर (b) 21 जून (c) 21 मार्च (d) सितंबर

प्रश्न 19- हाल ही में AFC महिला हॉकी कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा?

(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्राजील (c) भारत (d) चीन

प्रश्न 20 – पहली बार भारत पर आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था?

(a) फिरदौस शाह (b) मोहम्मद बिन कासिम (c) मोहम्मद गौरी (d) महमूद गजनवी

(1) c (2) d(3) a(4) b(5) a (6) d (7) b (8) d (9) a (10) d (11) a (12) b

(13) b (14) d (15 ) a (16) a (17) a (18) b (19) a (20) b

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *