Top 20 Gk Gs question for Exam
प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपको आपके आगामी एग्जाम के लिए Top 20 Gk Gs question for Exam प्रदान कर रहे हैं जिससे आपको आपके आगामी एग्जाम में अधिक से अधिक सहायता प्राप्त हो सके।
Top 20 Gk Gs question for Exam
प्रश्न 1 – ‘धनगरी गजा’ एक नृत्य शैली है जो मुख्य रूप से…… से संबंधित
(a) उत्तर प्रदेश (b) छत्तीसगढ (c) महाराष्ट्र (d) झारखंड
प्रश्न 2- अली अक़बर खान के शिष्य राजीव तारानाथ एक वादक है?
(a) बांसुरी (b) संतूर (c) सरोद (d) तबला
प्रश्न 3- भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश ………. फैला हुआ है?
(a) 8°4 उत्तर और 37°6′ उत्तर के बीच (b) 8°4′ पश्चिम और 37°6′ पश्चिम के बीच
(c) 8°’4 पूर्व और 37°6′ पूर्व के बीच (d) 8°4′ दक्षिण और 37°6′ दक्षिण के बीच
प्रश्न 4 – सुरेंद्र नाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विस से हटाया गया?
(a) 1874 (b) 1855 (c) 1877 (d) 1892
प्रश्न 5 – वर्ष 1921 में मोपाला विद्रोह कहाँ हुआ था?
(a) असम (b) केरल (c)पंजाब(d) बंगाल
प्रश्न 6- भारत के संविधान की 11 वी अनुसूची में कितने विषय है?
(a) 22 (b) 24 (c) 29 (d) 32
प्रश्न 7- भारत में उदारीकरण, वैश्वीकरण, और निजीकरण की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(a) 2005 (b) 1996 (c ) 2000 (d) 1991
प्रश्न 8- भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिला है?
(a) शिवालिक पहाडियों पर (b) नल्लमाला पहाडियों पर
(c) नीलगिरि पहाडियों पर ( d) नर्मदा घाटी पर
प्रश्न 9 – हडप्पा के निवासी किस खेल में रुचि रखते थे,?
(a) कबड्डी (b) गुल्लीडंडा ,(c) बेलों की दौड़ (d) शतरंज
प्रश्न 10- सबसे बड़ा तारामंडल किसे माना जाता है?
(a) डोरोडो (b) क्लब्स (c)हाइड्रो (d)एंटीना
प्रश्न 11- हाल ही में किस आई आई टी को उसके लागत प्रभावी इन्वरटर के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है।
(a) IIT पटना (b) IIT दिल्ली (C )IIT कानपुर (d) मद्रास
प्रश्न 12- होमरूल आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?
(a) 1914 (b) 1915 (c) 1917 (d) 1916
प्रश्न 13 – राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 जून (b) 17 जुलाई (c) 7 अगस्त (d) 17 सितंबर
प्रश्न 14- दक्षिण- पश्चिम रेल्वे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) सिकंदराबाद (b) कोलकाता (c) चैन्नई (d) हुबली
प्रश्न 15- भारतीय संविधान का कौन- सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक
के साथ भेदभाव से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद- 11 (b) अनुच्छेद- 19 (c) अनुच्छेद- 13 (d) अनुच्छेद- 15
प्रश्न 16 – निम्नलिखित में से कौनसी फसल भारत के दक्षिणी राज्यों में वर्ष भर उगाई जाती है?
(a) ज्वार (b) मक्का (c) फिंगर बाजरा (d) चावल
प्रश्न 17- किस फूल का वानस्पतिक नाम नाॅरशिसस है?
(a) गुलाब (b) गुलनार (c) लिली (d) डैफोडिल
प्रश्न 18- भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
(a) 14 (b) 13 (c) 16 (d) 12
प्रश्न 19 – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम………में पारित किया गया था?
(a) 1976 (b) 1956 (c) 1986 (d) 1966
प्रश्न 20- निम्न में से कौनसी सदिश राशि है?
(a) विद्युत धारा (b) विद्युत आवेश (c) विद्युत फ्लेक्स (d) विद्युत क्षेत्र
(1) c (2) c (3) a (4)a (5) b (6) c (7) d (8) d (9) d (10) c
(11) a (12) d (13) c (14) d (15) d (16) d (17) d (18) d (19) a (20) d