प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपको आपके आगामी एग्जाम के लिए Top 20 Gk Gs question for Exam प्रदान कर रहे हैं जिससे आपको आपके आगामी एग्जाम में अधिक से अधिक सहायता प्राप्त हो सके।
प्रश्न 1 – निम्न में से कौनसी किताब सरोजिनी नायडू द्वारा लिखित नहीं है?
(a) द ब्रोकेन विंग (b) द गोल्डेन थ्रेशहोल्ड (c) द गोल्डेन बर्ड (d) द वर्ड ऑफ टाईम
प्रश्न 2- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यों के राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 123 (b) अनुच्छेद 211 (c) अनुच्छेद 213 (d) अनुच्छेद 212
प्रश्न 3- निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘बहिनी दरबार’ समाचारपत्र महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है?
(a) पश्चिम बंगाल, (b) झारखंड (c) महाराष्ट्र (d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 4 – किस सिख गुरु ने आदि ग्रंथ संकलित किया है ?
(a) गुरु अंगद, (b) गुरु रामदास (c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु हरराय
प्रश्न 5- तुलुव के राजवंश की स्थापना किसने की,?
(a) नरसा नायक (b) कृष्णदेव राय (c) अच्युत राय (d) वीर सिंह
प्रश्न 6- निम्न में से कौनसा उपवेद नहीं है?
(a) धनुर्वेद (b) आयुर्वेद (c) योगवेद (d)शस्त्रशास्त्र
प्रश्न 7- हेमिस गोम्पा नामक मठ कहाँ स्थित है?
(a) गैंग्टाॅक ,(b) थिंपू (c) बोधगया (d) लद्दाख
प्रश्न 8- भारत में काजू का प्रथम परिचय किन लोगों ने कराया?
(a) डच (b) ब्रिटिश (c) फ्रांसीसी (d) पुर्तगाली
प्रश्न 9- विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल (b) 6 मई (c) 5 दिसम्बर (d) 5 जून
प्रश्न 10 – संविधान का 52 वा संशोधन संबंधित है?
(a) दलबदल (b) आरक्षण से (c) निर्वाचन से (d) भूमि सुधार
प्रश्न 11 – टीपू सुल्तान कहा का शासक था?
(a) हैदराबाद (b) मदुरई (c) मैसूर (d) विजय नगर
प्रश्न 12 – लौह और रक्त की नीति किसने अपनाई?
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) बाबर
प्रश्न 13- SAARC की पहली बैठक कहाँ हुई ?
(a) ढाका, बांग्लादेश (b) बैंगलोर , भारत (c) काठमांडू, नेपाल (d) इस्लामाबाद, पाक
प्रश्न 14 – प्रथम भारतीय महिला जिसने एशियाई खेल में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता?
(a) एम एल वालसम्मा (b) पी टी उषा (c) कमलजीत संधू (d) के मलेश्वरी
प्रश्न 15- आयात निर्यात (exim) बैंक स्थापित हुआ था?
(a) 1981 (b) 1982 (c) 1985 (d) 1989
प्रश्न 16-हाल ही में किस राज्य सरकार ने लुप्त प्राय मेतेई टट्टूओ (एक घोड़े की नस्ल)के बचाने के लिए कदम उठाया है?
(a) मणिपुर (b) मेघालय (c) असम (d) तमिलनाडु
प्रश्न 17- मयूरभंज छऊ नृत्य किस राज्य का मूल नृत्य है,?
(a) मणिपुर (b) ओडिशा (c) झारखंड (d) बिहार
प्रश्न 18- वह एकमात्र वस्तु क्या है, जो हमे प्राकृतिक संसाधनों से नहीं बल्कि सीधे पृथ्वी के बाहर से प्राप्त होती है?
(a) खनिज (b) कोयला (c) ऊर्जा (d) प्राकृतिक गैसें
प्रश्न 19- उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री का अध्यक्ष इनमें से कौन होता है?
(a) महासचिव (b) महान्यायवादी (c) राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्यन्यायाधीश
प्रश्न 20- हाल ही में ऐलन मस्क ने किस देश में स्टारलिक सेवा शुरु की है?
(a) इटली (b) इंडोनेशिया (c) जापान (d) सयुंक्त अरब अमीरात
(1) c (2) c ( 3) d(4) c(5) d(6) c(7) d (8) d (9) d (10) a (11) c (12) a
(13) a (14) c (15) b (16) a (17) b(18) c (19) a (20) b