Top 20 Gk Gs question for Exam
प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपको आपके आगामी एग्जाम के लिए Top 20 Gk Gs question for Exam प्रदान कर रहे हैं जिससे आपको आपके आगामी एग्जाम में अधिक से अधिक सहायता प्राप्त हो सके।
Top 20 Gk Gs question for Exam
प्रश्न 1- मोहनजोदडो में पाया गया विशाल स्नानागार एक विशाल……….. था?
(a) वृत्ताकार टैंक (b) बेलनाकार टैंक (c) त्रिभुजाकार टैंक (d) आयताकार टैंक
प्रश्न 2- लोकनृत्य ‘घुमुरा ‘ किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
(a) झारखंड (b) पश्चिम बंगाल ( c) ओडिसा (d) असम
प्रश्न 3 – ‘सूरज कड क्राफ्ट मेला’ किस जिले में लगता है?
(a) सिरसा (b) पानीपत (c) फरीदाबाद (d) रोहतक
प्रश्न 4- चार्टर एक्ट 1853 द्वारा निदेशक मंडल के सदस्यों की संख्या 24 से घटाकर कितनी की गई?
(a) 12 (b) 16 (c) 14 (d) 18
प्रश्न 5- संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है?
(a) बी आर अम्बेडकर (b) महात्मा गाँधी (c) दीनदयाल उपाध्याय (d) मोहम्मद अली जिन्ना
प्रश्न 6- निम्नलिखित में से किस एंजाइम का अग्न्याशय से संबंध नहीं है?
(a) लाइपेज (b) एमाइलेज (c) ट्रिप्सिन (d) टायलिन
प्रश्न 7- हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भर्ती परीक्षा अयोजित करने के लिए नई नीति लाएगी।
(a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) बिहार (d)मध्यप्रदेश
प्रश्न 8- भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब बनाया जाता है?
(a) 17 सितंबर (b) 29 अगस्त (c) 5 जुलाई (d) 4 मई
प्रश्न 9 – एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार…….. में स्थित है?
(a) अहमदाबाद (b) कोलकाता (c) दिल्ली (d) बंगलुरु
प्रश्न 10- डाम्फा वन्य जीव अभयारण्य स्थित है?
(a) मिजोरम (b) असम (c) नागालैंड (d) सिक्किम
प्रश्न 11- एलीफैट पास कहा स्थित है?
(a) पाकिस्तान (b) श्रीलंका (c) चीन (d) भारत
प्रश्न 12- फ्रीडम इन एक्जाइल…….. की आत्मकथा है?
(a) महात्मा गांधी (b) दलाई लामा (c) ए पी जे अब्दुल कलाम (d)नेल्सन मंडेला
प्रश्न 13- लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(a) 1949 में (b) 1952 में (c) 1920 में (d) 1954 में
प्रश्न 14- नैशनल स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई (b) कोलकाता (c) चेन्नई (d) दिल्ली
प्रश्न 15- भारत में ब्रिटिश पूंजी विनिवेश का एकल सबसे बड़ा मद था?
(a) रलवे (b) वृक्षारोपण एवं खाने (c) बैंकिंग एवं बीमा (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 16- जैन धर्म में ‘पूर्ण ज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?
(a) जिन (b) रत्न (c) कैवल्य (d) निर्वाण
प्रश्न 17- बंगाल का पहला गर्वनर जनरल कौन था?
(a) रॉबर्ट क्लाईव (b) विलियम बैंटिक (c) लॉर्ड कैनिग (d) वारेन हेस्टिंग्स
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौनसा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 16 (b) अनुच्छेद 15 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 13
प्रश्न 19 – 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) सिक्किम (c) मिजोरम (d) मेघालय
प्रश्न 20- हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर भारतीय पद्धति को अपनाया है।
(a) इटली (b) रूस (c ) पाकिस्तान (d) दक्षिण अफ्रीका
(1) d (2) c (3) c (4) d (5) a (6) d (7) a (8) b (9) c (10) a (11)b (12) b (13) b
(14) a (15) a (16)c (17) d (18) c (19) b (20) c