Navy SSR Syllabus details in Hindi – प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आपको पता है कि Indian Navy ने SSR के साथ साथ MR के POST के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए इच्छुक एवम योग्य अभ्यर्थी फार्म भर सकते है इसके अलावा NAVY MR हेतु ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी भी फॉर्म भर सकते हैं जो अभी 10TH क्लास में पढ रहे हैं लेकिन आज की पोस्ट में हम आपसे Navy SSR syllabus की बात करेगे जिसमें हम आपको विस्तारित रूप से NAVY SSR SYLLABUS के बारे में बताएंगे इसके अलावा आज की पोस्ट में हम आपको NAVY SSR में होने वाले pshysical test के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगे।

प्रिय विद्यार्थियों अगर Navy SSR SYLLABUS की बात हो अथवा किसी भी अन्य Exam की बात हो उसका Syllabus जानना किसी भी Exam को Crack करे जाने की प्रथम सीढ़ी होती हैं क्योंकि जब तक हमे किसी भी एग्जाम का syllabus नही पता होगा तब तक हम यह नहीं जान पाते हैं कि उपरोक्त Exam के लिए हमें क्या पढ़ना और क्या नही पढ़ना ।

सिलेबस के साथ साथ हमेशा Gca sansar आपको प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर analysis करने की भी सलाह देता है क्योंकि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को देखने से आपको हमेशा पेपर के स्तर का पता चलता हैं और इसके अलावा आपको विभिन्न टॉपिक्स के बारे में भी जानकारी मिलती हैं और विधार्थी के लिए प्रमुख हथियार Exam syllabus & Previous Year Question Paper’s होते हैं।

Indian Navy SSR syllabus details in Hindi

प्रिय विद्यार्थियों INDIAN NAVY द्वारा आयोजित किए जाने वाले Navy SSR Exam में final Selection के लिए तीन स्तर परीक्षाओं से गुजरना पड़ता हैं जिसमें स्टूडेंट्स को Written Exam, Physical Test के बाद Medical Test होता हैं जिसके बाद अन्तिम चयन हेतु मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं जिसमें नंबर आने पर अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया जाता हैं।

  • NAVY SSR का Exam Computer Based online होगा जिसके तहत आपसे हिन्दी और English दोनो भाषाओं के माध्यम से प्रश्न पूछे जाएंगे आप अपनी भाषा का चयन करते हुए प्रश्नों का उत्तर दे सकते है।
  • आप को Navy SSR के एग्जाम में एक घंटे का समय प्रदान किया जाएंगा।
  • NAVY SSR के इस प्रश्न पत्र में नेगेटिव अंक का भी प्रावधान है जिसमें आपके प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
  • NAVY SSR SYLLABUS के तहत पूछे जाने वाली प्रमुख विषय Math, English, Science, Genral Awareness हैं।
  • Navy SSR SYLLABUS के अनुसार आपके Exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे कुल 100 अंक प्रदान किए जायेगे।
Navy SSR ExamCBT Mode (Computer Based Test)
Total Questions100
Negetive Marks1/4 Negetive Marks for Each Wrong Question
Exam typesMCQ Questions
Total number of Exam100
Time Duration for Navy SSR Exam60 Minit (1 Hour)
Subject of Navy SSR ExamMaths, English, Science, General Awarness
Exam date of NAVY SSRUpdate Soon

Navy SSR syllabus के अनुसार अभ्यर्थी का द्वितीय चरण Physical Fitness Test होता हैं जिसमे अभूर्थी की फिजिकल फिटनेस को जांचा जाता हैं इस प्रिक्रिया में अभ्यर्थी से दौड़, उठक बैठक, push Up इत्यादि कराया जाता हैं और उसकी फिजकली फिटनेस को जांचा जाता हैं ।

NameFor maleFor female
Running (1.6 km) the male candidates can complete their race within 6 minit 30 Second or total 390 Seconds the female candidates can complete their race within:
8 Minit or total 480 Seconds
Bent Knee Sit ups1510
Uthak baithak2015
Push Ups1510

Indian Navy द्वारा जारी किए गए official notification के अनुसार navy SSR SYLLABUS level class 12th तक का रहेगा जिसमे Previous Year Question Paper’s Analysis महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अर्थात अभ्यर्थी को यदि indian navy Exam Crack करना हैं तो जिसे 12th तक के math, English और Science के साथ साथ Navy SSR previous year question papers को भी पढ़ना होगा ताकि एक ही बार में Navy SSR Exam crack हो जाएं।

Indian Navy syllabus details in Hindi or English both languages नीचे दी गई है।

SubjectsSyllabus
EnglishUnread passages
Preposition
Correction of sentences
Change active voice in passive voice or change in passive voice in Active voice
Direct in direct sentence
verbs
tense
use of adjectives
Compound preposition
noun, pronoun
Use of “a , the ,an,at,of etc”
synonyms and antonyms
ScienceAtomic nucleus
Semi conductors
Principal of communication
Magnetic effects
Mecheanics of solids and fluids
Electrician physics
Physical world and measurement
Laws of motion
Work
Energy
Power
Dual nature of matters and Radiation
metals and non metals
organic chemistry
food nutrition and health
human disease
Computer science
Mathsrelations and functions
log
complex numbers
Trigonometry
Sequence and series
quadratic equations
Geometry
Probability
functions
Limits and continuity
Differentiation
Applications of derivatives
indefinite integrals binomial theorem
matrics
determinants
Definite integrals
Conic sections
Permutations and combinations
Vectors
exponential and logarithmic series
Sets and set theory
Statistics
circles
straight lines
family of straight
coordinates
Introduction of three dimensional
Cartesian system of rectangular
General awarenessSport’s
geography
Culture
freedome movements
defence wars
Champions winner’s
current affairs
National and international facts
Indian haritage
history
National languages
Arts
common names
Full forms
numerical and reasoning
coding decoding
Polity
Relationship type questions

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *