राजीव गांधी हत्या कांड के दोषी संथन कौन थे ?
हाल ही में राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा किए गए सात दोषियों में से एक दोषी संथन उर्फ टी सुथेन्डिरराजा की चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो गई है , संथन एक श्रीलंकाई नागरिक थे जिन्हे नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा करने के बाद से तिरुचिरापल्ली सेंट्रल जेल के पास एक विशेष शिविर में रखा गया था।
संथन की मृत्यु का कारण क्या था ?
सन 2022 में सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का आदेश प्राप्त होने के बाद से संथन को तिरुचिरापल्ली सेंट्रल जेल के वापस एक विशेष शिविर में रखा गया था जहां उन्हे किड़नी संबंधित बीमारी होने के बाद से राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां संथन की मृत्यु हो गई ,पोस्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत होने का कारण दिल का दौरा पड़ना हैं।
संथन का भारत से संबंध और जेल जाने का कारण
राजीव गांधी हत्याकांड में श्रीलंकाई नागरिक संथन आरोपी नंबर 2 था जिस पर एक अन्य आरोपी शिवरासन के साथ सक्रिय भूमिका का आरोप लगा था , यह श्रीलंकाई नागरिक 1991 में शिवरासन के साथ तमिलनाडु आया था, आरोप पत्र में संथन को लिट्टे की खुफिया शाखा का सदस्य बताया गया था , साथ ही पत्र के अनुसार शिवरासन ने इस श्रीलंकाई नागरिक को तत्कालीन मद्रास में अपनी पढ़ाई करने का सुझाव दिया था जिसके बाद टी सुथेन्डिरराजा (संथन) ने 1990 में मद्रास इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश ले लिया था जिसका खर्च लिट्टे ने वहन किया था।
21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी गई जिसके बाद टाडा अदालत द्वारा 41 आरोपियों में से 26 को मौत की सज़ा सुनाई थी हालांकि इन 26 में से 12 आरोपी विस्फोट एवं जांच के दौरान मारे गये थे।
इन आरोपियों में से 1999 में सुप्रीम कोर्ट ने मुरुगन, संथन , पेरारिवलन, नलिनी की मौत की सज़ा बरक़रार रखते हुए 19 अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया था ।
संथन 32 वर्ष तक जेल में रहा था जिसमे एक दशक का कठोर एकांतवास भी शामिल था , संथन को नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया था जिस पर पहली बार वह जेल से बाहर निकला था क्योंकि इसको एक भी पैरोल नहीं मिली थीं
राजीव गांधी हत्याकांड आरोपी संथन की पारिवारिक जानकारी
राजीव हत्याकांड के आरोपी श्रीलंकाई नागरिक संथन उर्फ टी सुथेन्डिरराजा का परिवार उत्तरी श्रीलंका के जाफना जिलें के उड्डपिड्डी में रहता है जहां इसकी 78 वर्षीय मां रहतीं हैं जबकि इसके पिता की सन 2013 में मृत्यु हो गई थी।
Exam Tips | Click here |
Ctet Exam Tips | Click here |
Bpsc Tre 3 Exam | Click here |
Daily current affairs | Click Here |
Upsc / Pcs Current affairs | Click Here |
Quick current News | Click here |