WordPress क्या है ? (WordPress Free Course In Hindi)
आजकल ब्लॉग शब्द बहुत ही प्रचलन में है लोग अपने ब्लॉग लिखते है,किसी भी सोशल साईट पर देख लीजिये आपको ब्लॉग्स देखने मिल जायेंगे| ब्लॉग सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है एक न्यूज़ चैनल हो, सेलेब्रिटी हो ,नेता मंत्री या आम जनता सभी ब्लॉग लिख रहे है |अब दिमाग में ख्याल आता है ब्लॉग क्या और कैसे लिखते है तो चलिए इस पोस्ट में हम जानेगे ब्लॉग ,ब्लॉगिंग और वर्डप्रेस के बारे में |
ब्लॉग क्या है (What is Blog? )
ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी नॉलेज अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं जिस प्रकार हम अपनी gcasansar.com पर भी ब्लॉग करते है और अपने यूजर्स को उस विषय के बारें में जानकारी दे सकते हैं जिस विषय के बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं, आप उस विषय से संबंधित अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं | अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए Google Blogger एक अच्छा निर्णय हो सकता है
blog के माध्यम से हम न सिर्फ़ अपनी जानकारी को लोगो तक शेयर कर सकते हैं बल्कि इससे हम लोग Earning भी कर सकते हैं , आज कल बड़े से बड़े लोग अपनी जॉब छोड़कर ब्लॉगिंग कर रहे हैं क्योंकि ये उन लोगो का पैशन भी हैं और इससे उनकी Earning भी होती हैं ।
How To Start A blog (ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे)
अगर आप भी Gca sansar (Gca Blog) की भांति ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो जरा रुकिए क्योंकि ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसे आप दूसरे की देखा देखी शुरू नही कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले खुद की पहचान करनी होगी कि आपका ऐसा कौन सा क्षेत्र हैं (इसे WordPress की भाषा में Nech कहते हैं) जिसमे आपकी जानकारी काफी मजबूत हैं और इसमें आप रचनात्मक ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं ।
जैसे कि अगर आप एक विधार्थी हैं तो जहां तक मैं समझ सकता हूं आपका Nech point (क्षेत्र) Education होगा क्योंकि Students होने के चलते आप एजुकेशन की अच्छी समझ रखते हैं और इससे संबंधित पोस्ट को रचनात्मक तरीके से लिख सकते हैं जैसे कि आप किसी भी Exam की तैयारी करने की टिप्स लोगो को प्रदान कर सकते हैं अथवा Daily Current affairs लिखकर लोगो को Current News से अपडेट रख सकते हैं ।
और आप किसी तरह की Technology सबंधित जानकारी रखते हैं तो आप अपने Blog Post में Technology से सबंधित Post लिख सकते हैं इसलिए bloging start करने से पहले आपको अपने Nech को पहचाना होगा कि आप किस क्षेत्र (Nech) में Users को लगातार और usefull blog Post लिख कर प्रदान कर सकते हैं
अगर आप किसी दूसरे के blog को देखकर बिना किसी Searching के अपना ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर देंगे तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं जिसमे कुछ प्वाइंट्स इस प्रकार हैं ।
- अगर आप बिना किसी Searching के अथवा बिना अपने Nech प्वाइंट्स को पहचाने ब्लॉग की शुरूआत करते हैं तो हो सकता हैं की आप शुरुआत में अच्छा लिखे लेकिन आने वाले समय में आप इसमें बेहतर पोस्ट नही लिख पाएंगे क्योंकि आपको अपने Nech की सही पहचान नही होने के चलते आपने अपनी रूचि से लिखने के बजाय सिर्फ दूसरो को देखकर लिखने की शुरूआत की थी ।
- बिना रुचि के लिखना प्रारंभ करने से आप अपने ब्लॉग का ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला पाएंगे क्योंकि आपको यह नही पता होगा की आपको अगला पोस्ट किस टॉपिक पर लिखना हैं अगर आप google इत्यादि की मदद से ब्लॉग टॉपिक सर्च कर भी लेंगे तो आप ब्लॉग पोस्ट में रचनात्मक तरीके से लिख नही पायेंगे और अपने Web Users को वह Touch नही दे पाएंगे जिससे user आपकी वेबसाइट पर बार बार विजिट करे।
- हो सकता हैं कि बिना किसी रुचि के आप दूसरे वेबसाइट्स की copy करने लगे जिससे आपके ब्लॉगिंग में कॉपीराइट आ जायेगा और आपके ब्लागिंग की रैंकिंग डाउन हो जाएं ।
इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने उस क्षेत्र को पहचानना होगा जिसमें आपकी रुचि हैं और आप लगातार लोगो को Userfull जानकारी लोगो तक शेयर कर सकते हैं ।
blog पोस्ट लगातार update हो रही हैं कृपया विजिट करते रहे ।