7 March Upsc Bpsc Daily Current Affairs in Hindi language

7 March Upsc Bpsc State Pcs Daily Current Affairs in Hindi language में हमने आपके लिए विभिन्न अखबारों पत्रिकाओं और सरकारी वेबसाइट्स को analysis करके पेश किया है आज के एनालिसिस में हमने पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी, कर्नाटक सरकार की विश्व आर्थिक मंच के साथ साझेदारी, अतंराष्ट्रीय महिला दिवस, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, अतंराष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ साथ फटाफट करंट अफेयर्स (Fatafat Daily Current affairs) को शामिल किए हैं ,  जीसीए संसार उम्मीद रखता हैं कि आपके एग्जाम का एक भी प्रश्न करंट अफेयर्स की वजह से नहीं छूटेगा।,

Gca Sansar हमेशा कोशिश करता हैं कि Current affairs वही जो एग्जाम में आएं इसी ध्येय के साथ gca sansar hamesha आपके लिए कुछ न कुछ नया करता रहता हैं आज 7 मार्च की करेंट अफेयर्स के साथ साथ आपको हम डेली क्विक करेंट अफेयर्स भी प्रदान करते हैं ताकि आप अपना रिवीजन कर सके आपके एग्जाम में करंट अफेयर्स का एक भी प्रश्न नही छूटे इसी जिम्मेदारी के साथ जीसीए संसार आपके लिए यह आर्टिकल्स प्रस्तुत करता हैं ।

1 – कर्नाटक सरकार की विश्व आर्थिक मंच के साथ साझेदारी

हाल ही में कर्नाटक सरकार ने विश्व आर्थिक मंच के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास एवम उसे अपनाए जाने को लेकर बढ़ावा देने के उद्देश्य से साझेदारी की हैं , इस साझेदारी के तहत एक अत्याधुनिक AI केंद्र स्थापित किया जायेगा जो इसके विकास के लिए कार्य करेगा ।

  • विश्व आर्थिक मंच AI Start-up के लिए कर्नाटक को वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा ।
  • इस केंद्र का लक्ष्य उद्योग अकादमिक नेटवर्क को बढ़ावा देना , अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करना , AI डोमेन की वैश्विक चुनौतियों का सामना करना होगा ।
  • AI केंद्र की स्थापना होने से नवाचार एवम रोजगार सृजन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ साथ AI के नैतिक और व्यवहारिक आयामों पर वैश्विक चर्चा में योगदान मिलेगा ।

विश्व आर्थिक मंच के बारे में

विश्व आर्थिक मंच स्विट्जरलैंड में स्थित एक गैर लाभकारी संस्था है जो निजी सार्वजनिक सहयोग के लिए अतंराष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है , संस्था का उद्देश्य विश्व के राजनीतिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों के अग्रणी लोगों को एक साथ लाकर वैश्विक क्षेत्रीय औद्योगिक दिशा तय करना है।

  1. स्थापना – 1971
  2. मुख्यालय – कोलोग्नी, स्विट्जरलैंड
  3. अध्यक्ष (CEO) – क्लॉस एम श्बास

2 – अतंराष्ट्रीय महिला दिवस 2024

प्रतिवर्ष महिला सशक्तिकरण की तरफ क़दम बढ़ाते हुए महिलाओं के विकास एवं उन्नति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 मार्च को अतंराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है , वास्तविक रूप से अतंराष्ट्रीय महिला दिवस की नींव 1908 में हुए एक मजदूर आंदोलन से रखी गई थी इस मजदूर आंदोलन में 15000 से अधिक महिलाएं कार्य के हिसाब से वेतन देने, मतदान का अधिकार, नौकरी में कम घंटे करने/पुरुषों के बराबर घंटे करने जैसे मुद्दों को लेकर अपने हक की लड़ाई के लिए न्यूयॉर्क शहर में आंदोलनरत हुयी थीं।

इस आंदोलन के अगले वर्ष ही एक अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने प्रथम महिला दिवस को मनाने की घोषणा की थी , जबकि अतंराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाएं जाने का विचार क्लारा जेंटकिन नामक महिला ने दिया था , 1911 में प्रथम बार आस्ट्रिया, जर्मनी, डेनमार्क एवं स्विट्जरलैंड ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था।

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1977 में प्रतिवर्ष 8 मार्च को अतंराष्ट्रीय महिला दिवस मनाएं जाने की घोषणा की थी ।
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की थीम – इंस्पायर इन्क्लुजन है जिसका अर्थ है महिलाओं के महत्व को समझने के लिए लोगों को जागरूक करना

3 – ओड़िशा सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया

हाल ही में ओड़िशा सरकार ने राज्य के अदंर बाघ अभयारण्यों, वन्यजीव अभयारण्य एवं पर्यटन स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है सरकार का यह आदेश 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।

  • यह आदेश मुख्य वन्यजीव संरक्षक सुशांत नंदा ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 33 (C) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिया हैं ।
  • भारत सरकार ने जुलाई 2022 में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया हैं लेकिन केंद्र सरकार की सिंगल यूज प्लास्टिक की परिभाषा में आने वाली काफी चीजे इस प्रतिबंध से बाहर हैं।
  • सिंगल यूज प्लास्टिक को ऐसी प्लास्टिक के रूप में परिभाषित किया गया हैं जिसका एक ही बार इस्तेमाल अथवा रीसाइक्लिंग किया जाता सकता हैं अर्थात इस तरह की प्लास्टिक को सिर्फ एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता हैं ।
  • सिंगल यूज प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाले कचरे के मामले में भारत का तीसरा स्थान हैं , देश में प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति चार किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा उत्पन्न हो रहा हैं।
4 – भारत का नया नौसैनिक अड्डा आईएनएस जटायु
Gca sansar current affairs in Hindi

भारतीय नौसेना की मिनिकॉय टुकड़ी को आईएनएस जटायु के रूप में के रूप में शामिल किया गया हैं जो कि एक नौसैनिक अड्डा हैं ।

  • आईएनएस जटायु लक्षद्वीप में भारत का दूसरा नौसैनिक अड्डा हैं , इससे पूर्व 2012 में कवारत्ती में आईएनएस द्वीपरक्षक शुरू किया था ।
  • भारत की नौसेना , टुकड़ियों एवम हवाई अड्डों इत्यादि के नाम के आगे आईएनएस लगाया जाता हैं।
  • आईएनएस जटायु के शुरू होने से भारतीय नौसेना पश्चिमी समुंद्री तट पर अपनी ताकत बढ़ाएगी ।
  • इसमें प्रस्तावित हवाई क्षेत्र P81 समुंद्री टोही विमान , लड़ाकू विमान सहित विभिन्न विमानों के संचालन की अनुमति प्रदान करेगा ।

लक्ष्यद्वीप समूह के बारे में

  • लक्ष्यद्वीप समूह जिसका मलयालम एवम संस्कृत में अर्थ एक लाख द्वीप होता हैं भारतीय मालबार तट से लगभग 220 से 440 किलोमीटर दूर स्थित हैं ।
  • लक्ष्यद्वीप 36 द्वीपों का एक समूह हैं जो तीन उपद्वीपो में विभाजित हैं।
    • एक उपद्वीप दक्षिण का मिनिकॉय द्वीप समूह है
    • दूसरा उपद्वीप उत्तर का अमनदीवी द्वीप समूह है
    • जबकि तीसरी उपद्वीप मध्य का लैकाडिव द्वीप समूह है
  • यह भारत का केंद्रशासित प्रदेश है जो लोकसभा में 1 सीट का प्रतिनिधित्व करता है एवं इसका सबसे बड़ा शहर एंड्रोट हैं ।

सबंधित करेंट अफेयर्स (Releted Current affairs News)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्धघाटन किया है जिसका उद्देश्य भारत की समुद्री सीमा को मजबूत करने के साथ साथ दोनों देशों के मध्य व्यापार एवं सुरक्षा की दृष्टि से नये अवसर पैदा करना है।

  • भारत सरकार ने मॉरीशस में नये जन औषधि केंद्र खोले जाने का निर्णय भी लिया हैं।
  • भारत सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मॉरीशस के लिए लगभग 1 हजार मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन एवं लगभग 400 मिलियन डॉलर की सहायता उपलब्ध कराई है ।
  • 12 फरवरी को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मॉरीशस में UPI सेवा एवम रुपे कार्ड की शुरुआत भी की थी

5 – अतंराष्ट्रीय गीता महोत्सव

श्रीलंकाई बुद्ध शासन , धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री विदुर बिक्रमनायके के अनुसार 1 मार्च से कोलंबो में अतंराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य कालजयी गीता की शिक्षाओं को लोकप्रिय बनाना है।

  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतिवर्ष हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाता है किंतु इस वर्ष इस महोत्सव को श्रीलंकाई राजधानी कोलंबो में आयोजित किया गया है
    • जिसका उद्देश्य श्रीलंकाई नागरिकों को श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों से आत्मसात कराने के साथ साथ श्रीमद्भागवत गीता के संदेशों को दुनिया भर में फैलाना है।
  • श्रीलंकाई राजधानी में यह महोत्सव हरियाणा के कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से नेलम पोकुना थिएटर में आयोजित किया जा रहा है।

6 – सरकारी स्वामित्व वाला पहला OTT

केरल सरकार आज (7 मार्च को) देश का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफार्म लांच करेगी जिसे CSpace नाम से जाना जाएगा , इस OTT प्लेटफार्म का उद्धघाटन केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा कैराली नामक थिएटर में किया जाएंगा।

  • CSpace नामक सरकारी स्वामित्व वालें इस OTT Plateform का प्रबंधन केरल राज्य फिल्म विकास निगम द्वारा किया जायेगा ।
  • इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य जनता के अनुरूप जानकारीपूर्ण एवम मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करना हैं।

अब देखते हैं फटाफट करेंट अफेयर्स जो आए सिर्फ एग्जाम में (Fast Current affairs)

  1. उड़ीसा के चांदी तारकाशी एवम त्रिपुरा के आदिवासी पहनने रीसा को GI टैग प्रदान किया गया है।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की किसी भी नदी के नीचे बनने बाली पहली ट्रांसपोर्ट सुरंग हावड़ा मैदान एस्प्लेंड का उद्धघाटन किया है।
  3. झारखंड सरकार द्वारा विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएंगी।
  4. छत्तीसगढ़ के पुरातत्ववेत्ता अरुण कुमार शर्मा का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
  5. मिजोरम में महत्वपूर्ण त्यौहार चापचर कूट मनाया गया।
  6. वर्ल्ड एथिलिटिक्स चैंपियनशिप 2027 का आयोजन चीन में किया जायेगा।
  7. श्रीलंकाई राजधानी कोलंबो में अतंराष्ट्रीय गीता महोत्सव के 5 वे संस्करण की शुरुआत हुयी है।
  8. भारत की फार्मा मानकों को मान्यता प्रदान करने वाला पहली स्पेनिश भाषी देश निकारागुआ बना है।
  9. हंगरी के नये राष्ट्रपति के रूप में तामस सुल्योक ने शपथ ली है।
  10. प्रो कबड्डी लीग 2024 का खिताब पुनेरी पलटन ने जीता है ।

Exam TipsClick here
Ctet Exam TipsClick here
Bpsc Tre 3 ExamClick here
Daily current affairsClick Here
Upsc / Pcs Current affairsClick Here
Quick current News Click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *