4 March Upsc / Bpsc State Pcs Daily Current Affairs in Hindi language
4 March Upsc / Bpsc State Pcs Daily Current Affairs in Hindi language में हमने आपके लिए विभिन्न अखबारों पत्रिकाओं और सरकारी वेबसाइट्स को analysis करके पेश किया हैं , Gca Sansar हमेशा कोशिश करता हैं कि Current affairs वही जो एग्जाम में आएं इसी ध्येय के साथ gca sansar hamesha आपके लिए कुछ न कुछ नया करता रहता हैं आज 4 मार्च की करेंट अफेयर्स के साथ साथ आपको हम डेली क्विक करेंट अफेयर्स भी प्रदान करते हैं ताकि आप अपना रिवीजन कर सके आपके एग्जाम में करंट अफेयर्स का एक भी प्रश्न नही छूटे इसी जिम्मेदारी के साथ जीसीए संसार आपके लिए यह आर्टिकल्स प्रस्तुत करता हैं ।
1 – प्रसिद्ध नाटककार थोप्पिल भासी का ओलविल ओरमाकल मंच
चर्चा में क्यों ?
शक्तिशाली नाटक मंडली केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब (KPAC) अपनी 75 वी वर्षगांठ एवम प्रसिद्ध नाटककार थोप्पिल भासी की जन्म शताब्दी को यादगार बनाने के लिए ओलविल ओरमाकल नामक नाटक का रीमेक करने का फैसला किया है यह नाटक बदलते समय के बदलाव के साथ आयोजित किया जाएगा।
- 1990 के दशक में प्रसिद्ध नाटककार थोप्पिल भासी ने केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब (KPAC) के बैनर तले ओलविल ओरमाकल नामक नाटक का मंचन किया था जो इस कलाकार का आखिरी नाटक था
- थोप्पिल भासी KPAC के साथ 1950 में जुड़े थे तब इन्होंने इसके बैनर तले ऐतिहासिक नाटक निंगलेने कम्युनिस्टिक्की (यू मेड मी अ कम्युनिस्ट) किया था
- निंगलेने कम्युनिस्टिक्की नाटक के समय थोप्पिल भासी एक वांछित व्यक्ति थे इसलिए इन्होंने इस नाटक के लिए अपना छद्म नाम सोमन रखा था
- भासी के अंतिम नाटक का प्रथम मंचन उनकी मृत्यु से लगभग चार माह पहले कार्तिका थिरुनल थियेटर, तिरुवनंतपुरम में 23 अगस्त 1992 को किया गया था
थोप्पिल भासी के बारे में
- 8 अप्रैल 1924 को जन्में थोप्पिल भासी मलयालम भाषा के नाटककार , पटकथा लेखक एवं निर्देशक थे
- भासी केरल में एक कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़े हुए थे जिसमें इनके नाटक निगंलेने कम्युनिस्टिक्की (यू मेड मी अ कम्युनिस्ट) ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था
- तत्कालीन सरकार ने भासी को वांछित एवं विध्वसंक इंसान क़रार दिया था जो कि उस समय फरार चल रहा था
- राज्य से भागते समय थोप्पिल भासी ने अपना पहला नाटक मुन्नेटम (द एडवांस) लिखा था
- थोप्पिल भासी के नाटक मुदियानया पुथरन , पुथिया आकाशम एवं पुथिया भूमि को केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
- केरल संगीत नाटक अकादमी ने इन्हें 1981 में अपनी फेलोशिप से भी सम्मानित किया था
- इन्होने 100 से अधिक फिल्मों की पटकथा एवं 16 से अधिक नाटक लिखे कहा जाता है कि 70 के दशक में हर दिन केरल के किसी न किसी हिस्से में इनके किसी न किसी नाटक का मंचन होता रहता था
यू मेड मी अ कम्युनिस्ट – थोप्पिल भासी द्वारा लिखित इस नाटक ने केरल की राजनीति को प्रभावित किया था ।
ओलविल ओरमाकल – इस नाटक ने केरल की राजनीति के गुमनाम चेहरों पर प्रकाश डाला था।
केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब (KPAC) क्या हैं इसके बारे में
केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब की स्थापना कब और कैसे हुई यह एक विवाद का विषयो रहा हैं किंतु 50 – 60 के दशक में सामाजिक सांस्कृतिक आंदोलनों के पितामहों में से एक पुलानुर एन राजगोपालन नायर के एक लेख के अनुसार KPAC की स्थापना 1950 के अंत में हुई थी , राजगोपालन नायर का यह लेख थोप्पिल भासी के सम्मान में प्रकाशित श्रद्धांजलि पत्रिका में छपा गया था ।
- KPAC द्वारा प्रथम नाटक पोरुथुन्ना कोरिया मंचित किया गया था
परीक्षा संभावित प्रश्न |
---|
Que – नीचे दिए गए विभिन्न तथ्यों पर नजर डालिए ? 1 – केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब की स्थापना 1948 में हुई थी ? 2 – प्रसिद्ध नाटककार थोप्पिल भासी ने प्रथम नाटक मुन्नेटम में मंचन किया था ? 3 – क्योंकि यह एक वांछित एवं फरार व्यक्ति थे इसलिए इन्होंने अपने नाटक के लिए एक छद्म नाम सोमन रखा था ? ऊपर दिए गए तथ्यों के आधार पर नीचे लिखे गये विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें और अपना उत्तर यहां लिख कर भेजिए। A – Only 1 B – Only 1 , 2 C – Only 3 D – 1 , 2 , 3 |
ब्लू टॉक्स बैठक
हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में पहली ब्लू टॉक्स बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फ्रांसीसी दूतावास एवं भारत में कोस्टा रिका के दूतावास ने सही भागीदारी की ।
- इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य महासागर स्वास्थ्य एवं शासन था
प्रथम ब्लू टॉक्स बैठक का प्रमुख उद्देश्य
- महासागर के स्वास्थ्य एवं प्रशासन संबंधी विषयों पर अनुभवों का आदान-प्रदान करना
- सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों तरह की विभिन्न संस्थाओं एवं हितधारकों की सिफारिशों को प्राप्त करना
- संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UNOC 3) की तैयारी करना
- समुंद्री स्वास्थ्य पर चिंताओं को दूर करने के लिए विशिष्ट कार्यान्वयन कार्यों की तलाश करना
संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मलेन के बारे में
तीसरा संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मलेन 2025 में नीस, फ्रांस में आयोजित किया जायेगा जिसमे फ्रांस एवम कोस्टा रिका की सरकार सह अध्यक्षता करेगी , इस सम्मेलन का उद्देश्य परिवर्तनकारी कार्रवाई करना एवं विज्ञान द्वारा समर्थित महासागर की जरुरतों को पूरा करना है।
- जुलाई 2024 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दो दिवसीय तैयारी बैठक बुलाएंगे जिसमें दोनो मेजबान देश फ्रांस एवं कोस्टा रिका बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।
- अगर आप प्रथम संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Exam Tips | Click here |
Ctet Exam Tips | Click here |
Bpsc Tre 3 Exam | Click here |
Daily current affairs | Click Here |
Upsc / Pcs Current affairs | Click Here |
Quick current News | Click here |