26 March Daily Current affairs News Analysis in Hindi

26 March Daily Current affairs News Analysis का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक Exam में आने हर उस प्रश्न को कवर करना हैं जहां से प्रश्न बने की संभावना होती हैं , इसके लिए Gca संसार की तरफ से Shweta Mam द्वारा The Hindu, Indian Express, PIB, Live Mint के अलावा अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट्स जैसे Air India, आकाशवाणी, DD News की खबरों का विश्लेषण किया जाता हैं ।
हमारा उद्देश्य आपके Exam में आने वाले हर कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न को कवर करना हैं ताकि आपको किसी भी Exam के लिए अन्यत्र जगह से न्यूज नेटवर्क (करेंट अफेयर्स) की आवश्यकता नही पड़े, Gca संसार लगातार आपके साथ हैं ।

Que1- हाल ही में भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन कौन बने हैं

  1. आतिशी सिंह
  2. कुमार राजीव
  3. एम वी राव
  4. किशोर मकवाना
  • किशोर मकवाना ने ( NCSC) अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है
  • श्री ए एस राजीव को CVC मैं सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है
  • सांसद सुरक्षा का प्रमुख अनुराग अग्रवाल को बनाया गया है
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोगका सदस्य आशा लड़का को नियुक्त किया गया है
  • बैंक ऑफ़ इंडिया का गैर कार्यकारी अध्यक्ष एम आर कुमार को नियुक्त किया गया

Que2- प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च सम्मान मिला है इ?

  1. इटली
  2. भूटान
  3. मालदीप
  4. श्रीलंका
  • सभी आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने वाले दुनिया का पहला देश भूटान बना।
  • भूटान अपने सभी नागरिकों के लिए एक स्व संपृभू राष्ट्रीय डिजिटल आईडी की शुरुआत की।
  • बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में दक्षिण एशिया में भूटान शीर्ष पर रहा है
  • भूटान के छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक जोंगखा का ब्रेल बनाया ।

Que3- किस देश के राष्ट्रपति वो वान थुओंग ने इस्तीफा दिया है।

  1. चिली
  2. वियतनाम
  3. भूटान
  4. मेड्रिड
  • भारत और वियतनाम ने अपने 50 साल के राजनयिक संबंध का ज़श्न मनाने के लिए एक लोगो लांच किया था।

Que4- कौन “आईसीयू” के डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह अध्यक्ष बना है?

  1. भारत
  2. अमेरिका
  3. आस्ट्रेलिया
  4. जर्मन
  • दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादन भारत बना है।
  • भारत के वैज्ञानिकों ने केले छिलके से एक ब्रांड ड्रेसिंग बनाई है
  • भारत की पहली महिला रोबोट व्योम मित्र अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी
  • ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024में भारतीय पासपोर्ट 85वें स्थान पर रहा।
  • डेनमार्क ने भारत में हरित ईंधन गठबंधन की शुरुआत की।
  • श्रीलंका के पर्यटन स्त्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है, भारत।

Que5- 22 मार्च को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया?

  1. बिहार
  2. पश्चिम बंगाल
  3. छत्तीसगढ़
  4. कर्नाटक
  • बिहार में तीन दिवसीय नागी पक्षी महोत्सव शुरू हुआ
  • नंदकिशोर यादव को बिहार की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया
  • देश का पहला तांबे के आवरण वाला “बापू टावर ‘ पटना के गर्दनीबाग में बनाया गया।
  • COP-28 में बिहार को नवीकरण प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला
  • बिहार के मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में त्रिपुरारी शरण को नियुक्ति किया गया।

Que 6 – हाल ही में किसने वैश्विक असमानता पुरस्कार 2024 जीता हैं ?

  1. बीना अग्रवाल
  2. जेम्स के बॉयस
  3. उपर्युक्त दोनों
  4. मीता बागी

सबंधित Current affairs News Analysis

  • नीदरलैंड के इरास्मस पुरस्कार 2024 से अनिताव घोष को सम्मानित किया गया है।
  • मिस वर्ल्ड हर्मनेटेरियन अवार्ड 2024 से नीता अंबानी को सम्मानित किया गया है।

Que – किस देश में चार वर्षो में पहली बार विवाह की दर बढ़ी हैं ?

  1. रूस
  2. चीन
  3. जापान
  4. फिलिस्तीन

सबंधित current affairs News

  • अंटिर्कटिका वैज्ञानिक अध्ययन के लिए चीन ने क्विनलिंग स्टेशन का अनावरण किया है
  • अमेरिका , आस्ट्रेलिया और जापान ने दक्षिणी चीन सागर में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है।
  • चीन ने एक नया उपग्रह आइंस्टीन प्रोप लांच किया है।
  • चीन ने डींग जून को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है।
  • मिस्त्र के साथ मिलकर चीन ने मिस्त्रमैट 2 नामक सैटैलाइट लांच किया है।
  • दुनिया का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर चीन द्वारा चालूं किया गया है।

Que – हाल ही में किस देश में सूअर की किडनी जीवित व्यक्ति में प्रत्यारोपण की गई हैं ?

  1. यूक्रेन
  2. रूस
  3. अमेरिका
  4. भारत

सबंधित करेंट अफेयर्स

  • अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी हैं ।
  • हाल ही में जारी स्टार्टअप फंडिग वैश्विक रैंकिंग 2024 में अमेरिका शीर्ष पर रहा हैं ।
  • भारत अमरीका में मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार मेघालय स्थित उमरोई में आयोजित किया गया।
  • डॉ भीमराव अंबेडकर की भारत के बाहर सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण मैरीलैंड (अमेरिका) में किया गया था ।
NameIMPORTANT Links For You
Blog UpscClick Here
Daily Current affairsClick Here
Download All PdfClick Here
CTET Exam Prepration Click Here
Find Sarkari JobClick Here
Join WhatsAppJoin
Join Telegram for more detailsJoin
For MoreHome Page
Daily current affairs in Hindi language

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *