20 March Daily Current affairs News Analysis में हमारे द्वारा the Hindu , Indian Express, PIB Live Mint etc का analysis आपके लिए पेश किया जाता हैं हमारे द्वारा लिखे हुए करेंट अफेयर्स से आपके Exam में maximum Questions आए इसी उद्देश्य के साथ Gca संसार दिन प्रतिदिन खुद को बेहतर कर रहा हैं ।
20 march 2024 daily current affairs news paper analysis current affairs
Que 1- किस संस्था ने “Cvigil app” किया?
भारत का सर्वोच्चन्यायलय
भारत का चुनाव आयोग
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
भारतीय रिजर्व बैंक
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायतों को तेजी से ट्रैक करने के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा Cvigil app लॉन्चकिया गया था। यह वर्तमान में आदर्श आचार संहिता को लागू करने और मतदान प्रक्रिया में अनियमिताओ को को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
Que 2- भारत ने किस देश के साथ विराटनगर घोषणा को अपनाया?
बांग्लादेश
नेपाल
फ्रांस
जापान
नेपाल भारत साहित्य महोत्सव का आयोजन विराटनगर मेट्रोपॉलिटन सिटी और भारत के मेरठ की क्रांति धारा साहित्य अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था इसका समापन 10 सूत्रीय विराट नगर घोषणा को अपनाने के साथ हुआ जिसमें नेपाल और भारत के बीच साहित्य के पारस्परिक प्रचार पर प्रकश डाला गया।
Que 3- खबरों में देखी गई गुटी- पेडेअल्लू लाइन किस रेलवे लिक का हिस्सा है?
हैदराबाद -बेंगलुरु रेलवे लिंक
मुंबई – बेंगलुरु रेलवे लिंक
मुंबई – बेंगलुरु रेलवे लिंक
दिल्ली – जयपुर रेलवे लिंक
भारत सरकार ने हैदराबाद बेंगलुरु रेलवे लिंक के गूंटी – पेंडेकल्लू खण्ड के दोहरीकरण के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है यह खंड भारत के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए एक प्रमुख लिंक है प्रयोजन की अनुमति लागत 352 करोड रुपए है गूटी- पेडेकल्लू खण्ड गुप्तकाल डिविजन में आवश्यक है जहां बेंगलुरु से हैदराबाद तक अक्सर ट्रेन यातायात होता है।
Que 4- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सोलर रूफटॉप ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया?
तमिलनाडु
असम
गोवा
राजस्थान
गोवा सोलर रूफटॉप ऑनलाइन पोर्टल गोवा ऊर्जा विकास एजेंसी (GEDA) द्वारा बिजली विभाग और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सहयोग से विकसित किया गया था इस हाल ही में प्रधनमंत्री मोदी ने सौर ऊर्जा के दोहन और सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा कदम बताया था।
Que 5- गांठ त्वचा रोग किस प्रकर की प्रजातियां में तेज बुखार का कारण बनताहै?
मवेशी
मुर्गी
मछली
मनुष्य
गांठदार त्वचा रोग मवेशियों और भैंसों का एक अत्यधिक संक्रामक वायरल संक्रामक है जो तेज बुखार बड़े लिम्फ नोड्स और त्वचा और श्लेष्म झिल्ली पर कोई कई नोड्यूल कारण बनता है भारत सरकार को दूध उत्पादन में ठहराव और गांठदार त्वचा रोग के कारण संभवित कभी की आशंका है,जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में 1.89 लाख से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है।
Name | IMPORTANT Links For You |
---|---|
Blog Upsc | Click Here |
Daily Current affairs | Click Here |
Download All Pdf | Click Here |
CTET Exam Prepration | Click Here |
Find Sarkari Job | Click Here |
Join WhatsApp | Join |
Join Telegram for more details | Join |
For More | Home Page |