1 March Daily Current affairs in Hindi by Gca sansar

Daily Current Affairs के इस Section में हमारे द्वारा आपके लिए IE , The Hindu , Down To Earth , Times News , BBC News के अलावा अन्य महत्वपूर्ण Websites जैसे Air India Radio , AAKASHVANI , PIB News , Business standard , Mint जैसे प्रमुख अखबारों का विश्लेषण करते हैं |

ब्रिटेन के राजा ने दी नाइट हुड की उपाधि

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel के संस्थापक सुनील मित्तल को ब्रिटेन के राजा ने नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर की उपाधि से सम्मानित किया है, नाइट हुड की उपाधि ब्रिटिश सरकार की सबसे बड़ी उपाधियों में से एक है जिसे विदेशी नागरिकों को वहां के राजा द्वारा प्रदान की जातीं हैं।

प्रमुख बिंदु

  • सुनील मित्तल को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III द्वारा यह उपाधि प्रदान की गयी है, इस पुरस्कार को भारत एवं ब्रिटिश सरकार के मध्य बिजनेस संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उठायें गये कदम के रुप में देखा जा रहा है
  • सुनील मित्तल से पूर्व सन 1915 में रवींद्रनाथ टैगोर को ब्रिटेन सरकार ने नाइट हुड की उपाधि से सम्मानित किया था किंतु उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में यह सम्मान वापस कर दिया था।
  • सुनील मित्तल द्वारा स्थापित एयरटेल कंपनी के पास 474 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और सुनील मित्तल को 1988 में राज्यसभा सदस्य के रुप से नॉमिनेट किया गया था।
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा पुरुष को नाइटहुड जबकि महिलाओं को डेमहुड की उपाधि प्रदान की जातीं हैं
  • यह पुरस्कार कला , विज्ञान, धर्मार्थ अथवा कल्याणकारी संगठनों में कार्यरत व्यक्तियों, राष्ट्रीय/अतंराष्ट्रीय स्तर पर समाज , विश्व अथवा ब्रिटिश सरकार की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है जिसकी शुरुआत 4 जून 1917 को ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम ने की थी
  • नाइटहुड सम्मान को पांच विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है जो इस प्रकार हैं
  1. नाइट ग्रांड क्रोस ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर
  2. नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (सुनील मित्तल को प्रदान किया गया है)
  3. कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर
  4. ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर
  5. मेबंर ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर
  • भारतीय उद्योगपति रतन‌ टाटा को नाइट हुड पुरस्कार की प्रथम श्रेणी नाइट ग्रांड क्रोस ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर से सन 2014 में नवाजा गया था

वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 Current affairs

हाल ही में यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 की लिस्ट जारी की गयी है जिसमें 55 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में भारत को 42th स्थान प्राप्त हुआ है , इस सूची के अनुसार भारत उन उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का नेतृत्व करने में सक्षम है जो बौद्धिक संपदा संचालित नवाचार द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था में बदलाव करने के इच्छुक हैं।

  • वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में प्रथम स्थान पर अमेरिका, दूसरे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम एवं तीसरे स्थान पर फ्रांस है ।
  • भारत का स्थान इस सूची में 42 वां है और भारत वैश्विक बौद्धिक संपदा के व्यापार संबंधी पहलुओं पर समझौते के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य है
  • सन 2023 के लिए जारी की गयी वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक रिपोर्ट में भी भारत का स्थान 42 वां था।

उड़ान सुरक्षा की प्रथम महिला प्रमुख

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कैप्टन श्वेता सिंह को मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक नियुक्त किया हैं, यह DGCA के उड़ान विभाग का शीर्ष पद हैं

भारत टेक्स 2024 ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत टेक्स 2024 टेक्सटाइल इवेंट का उद्धघाटन किया है जिसमें भारत की कपड़ा शक्ति का प्रदर्शन करने के अलावा भारत के आर्थिक विकास में कपड़े की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।

  • भारत टेक्सटाइल इवेंट 2024 के जरिए प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ कार्यक्रम के सरेंखण को रेखांकित किया है
  • कपडा़ क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन , कस्तूरी कॉटन,पीएम मित्र पार्क जैसी योजनाओं को चलाया जा रहा है
  • इस इवेंट में 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक व्यापारी शामिल हुए थे
  • वर्तमान में भारत का कपड़ा व्यापार 12 लाख करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का है
  • भारत टेक्स 2024 ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट का विजन 5 F हैं जो इस प्रकार हैं
  1. Farm
  2. Fibre
  3. Factory
  4. Fashion
  5. Foreign
Gcasansar current affairs in Hindi language

स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर 2024 सैन्य अभ्यास

हाल ही में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने यूरोप में अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरु किया हैं जिसमे NATO के 31 सदस्य देशों के साथ साथ 90000 सैन्य सेनाओं द्वारा अभ्यास किया जायेगा ।

  • स्टीड फास्ट डिफेंडर सैन्य अभ्यास को NATO द्वारा विभिन्न देशों में आयोजित किया जाता हैं जिसका उद्देश्य NATO की नई क्षेत्रीय रक्षा परियोजनाओं का परीक्षण करना हैं
  • इस अभ्यास में 50 से अधिक नौसैनिक जहाज , 133 टैंक , 533 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनो के अलावा कम से कम 1100 लड़ाकू वाहन शामिल होंगे
  • यह अभ्यास वायु, भूमि , समुंद्र , अंतरिक्ष संचालन , आधुनिक युद्ध की विकसित प्रकृति को दर्शाता हैं
  • NATO एक उत्तरी अटलांटिक गठबंधन संधि हैं जो यूरोपीय देशों द्वारा सोवियत संघ के खिलाफ सामूहिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1949 में स्थापित की गई हैं ।
  • NATO के 32 सदस्य देश हैं जिसमे 32 वा सदस्य देश स्वीडन हाल ही हंगरी की मंजूरी मिलने के बाद NATO में शामिल हुआ हैं

राजीव गांधी हत्या कांड के दोषी संथन कौन थे ?

हाल ही में राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा किए गए सात दोषियों में से एक दोषी संथन उर्फ टी सुथेन्डिरराजा की चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो गई है , संथन एक श्रीलंकाई नागरिक थे जिन्हे नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा करने के बाद से तिरुचिरापल्ली सेंट्रल जेल के पास एक विशेष शिविर में रखा गया था।

संथन की मृत्यु का कारण क्या था ?

सन 2022 में सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का आदेश प्राप्त होने के बाद से संथन को तिरुचिरापल्ली सेंट्रल जेल के वापस एक विशेष शिविर में रखा गया था जहां उन्हे किड़नी संबंधित बीमारी होने के बाद से राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां संथन की मृत्यु हो गई ,पोस्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत होने का कारण दिल का दौरा पड़ना हैं।

संथन का भारत से संबंध और जेल जाने का कारण

राजीव गांधी हत्याकांड में श्रीलंकाई नागरिक संथन आरोपी नंबर 2 था जिस पर एक अन्य आरोपी शिवरासन के साथ सक्रिय भूमिका का आरोप लगा था , यह श्रीलंकाई नागरिक 1991 में शिवरासन के साथ तमिलनाडु आया था, आरोप पत्र में संथन को लिट्टे की खुफिया शाखा का सदस्य बताया गया था , साथ ही पत्र के अनुसार शिवरासन ने इस श्रीलंकाई नागरिक को तत्कालीन मद्रास में अपनी पढ़ाई करने का सुझाव दिया था जिसके बाद टी सुथेन्डिरराजा (संथन) ने 1990 में मद्रास इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश ले लिया था जिसका खर्च लिट्टे ने वहन किया था।

21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी गई जिसके बाद टाडा अदालत द्वारा 41 आरोपियों में से 26 को मौत की सज़ा सुनाई थी हालांकि इन 26 में से 12 आरोपी विस्फोट एवं जांच के दौरान मारे गये थे।

इन आरोपियों में से 1999 में सुप्रीम कोर्ट ने मुरुगन, संथन , पेरारिवलन, नलिनी की मौत की सज़ा बरक़रार रखते हुए 19 अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया था ।

संथन 32 वर्ष तक जेल में रहा था जिसमे एक दशक का कठोर एकांतवास भी शामिल था , संथन‌ को नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया था जिस पर पहली बार वह जेल से बाहर निकला था क्योंकि इसको एक भी पैरोल नहीं मिली थीं

राजीव गांधी हत्याकांड आरोपी संथन की पारिवारिक जानकारी

राजीव हत्याकांड के आरोपी श्रीलंकाई नागरिक संथन उर्फ टी सुथेन्डिरराजा का परिवार उत्तरी श्रीलंका के जाफना जिलें के उड्डपिड्डी में रहता है जहां इसकी 78 वर्षीय मां रहतीं हैं जबकि इसके पिता की सन 2013 में मृत्यु हो गई थी।

हम उम्मीद करते हैं की आपको Daily Current affairs की पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी।

Exam TipsClick here
Ctet Exam TipsClick here
Bpsc Tre 3 ExamClick here
Daily current affairsClick Here
Upsc / Pcs Current affairsClick Here
Quick current News Click here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *