How to Prepare For Ctet Exam For Maths And Environmental Studies EVs
राम राम आप सभी को दोस्तो हाल ही में हमारे एक भाई ने हमसे Central Teacher Eligibility Test CTET को लेकर एक प्रश्न पूछा था और प्रश्न ये था कि Ctet Exam ke liye math kaise padhe (How To prepare for Ctet Exam For Maths and environmental studies) , जिसके बारे में हम आपसे चर्चा करेंगे ।
हालांकि जीसीए संसार द्वारा लगातार समय समय पर आपको Central Teacher Eligibility Test के बारे में जानकारी दी जा रही है और हम आपको समय समय पर एग्जाम सबंधित सलाह भी प्रदान कर रहे हैं जिसमे हम आपको Ctet Exam pass kaise kre, How To Time Management in Ctet exam , Ctet Exam pdf notes , First time me ctet exam kaise pass kre जैसी विभिन्न पोस्ट लिख कर प्रदान कर चुके हैं जिन्हे पढ़कर आप आसानी से अपना सीटीईटी एग्जाम इस बार पास कर सकते हैं ।
प्रिय विद्यार्थियों Ctet Exam के स्तर को देखते हुए हर विधार्थी चाहता हैं कि उसका CTET EXAM एक बार में ही पास हो जाएं क्योंकि इस Exam को प्रतिवर्ष लगभग 8 – 15% विद्यार्थी ही पास कर पाते हैं इसके अलावा Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा प्रतिवर्ष इस Exam के लेवल को High किया जा रहा हैं लेकिन में आपको बता दू कि अगर आपका मार्गदर्शक सही हैं तो इस Exam को पास करना ज्यादा कठिन नहीं हैं लेकिन बात ये आती हैं कि आप अपने मार्गदर्शक के बताएं हुए Rules को फॉलो कितना करते हो ।
Central Teacher Eligibility Test एक ऐसा Exam हैं जिसे आप अगर एक बार सही तरीके से समझकर पास कर गए तो पास कर गए और अगर एक बार इसके चक्रव्यूह में उलझ गए तो फिर उलझते ही चले जाते हों क्योंकि इसका लेवल ही कुछ इसी तरह का होता हैं।
इससे पूर्व की पोस्ट में हम आपको ये बता चुके हैं कि आपको इस एग्जाम में आपके द्वारा चयनित की Language की तैयारी किस तरह से करनी हैं जिससे आप आपके द्वारा चयनित की गई दोनो language में आने वाले 60 प्रश्नो में से 40/45 प्रश्न सही कर सके और अपना स्कोर बढ़ा सके , अगर आप भी अपनी language paper की रणनीती बनाना चाहते हैं तो यहां click करके पोस्ट पढ़े और Free के 30 नम्बर सहित आपके द्वारा चयनित की गई भाषाओं की तैयारी करने की रणनीति बनाएं।
How to Prepare For Ctet Exam for maths
प्रिय विधार्थियों Maths एक ऐसा सब्जेक्ट हैं जो Ctet Exam के दोनो सेक्शन में आता हैं हालांकि Paper 2 के लिए यह एक ऑप्शनल विषय हैं यानी आप Paper 2 में maths की जगह Social Studies का चयन कर सकतें हैं किंतु आज की पोस्ट Maths के बारे में हैं तो में आपको बता दूं कि यदि आप Ctet Exam Paper 1 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Ncert Books class 3,4,5 पढ़नी होगी ।
क्योंकि CBSE द्वारा आयोजित Ctet Exam परीक्षा में हमेशा ही Ncert books को महत्व दिया जाता हैं इसलिए Paper 1 में आने math subject के 15 नंबर Ncert class 3,4,5 से आएंगे बाकी शेष बचे 15 नंबर की pedagogy आती हैं जिसकी तैयारी आपको करनी होगी यदि आप सोच रहे हैं कि सीटीईटी एग्जाम के लिए किसी क्लास को खरीद ले तो जरा रुकिए Gca sansar हैं तो आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नही हैं जैसा जीसीए संसार आपको बता रहा हैं बैसा करिए आपका Exam clear हो जायेगा ।
- सबसे पहले आप Ctet Exam maths की preparation करने हेतु Class 3,4,5 की Ncert books उठाए यदि आपके पास बुक्स नही हैं तो यह App Downlaod करे (Click here for Download) जिसमे Ncert books मिल जायेगी।
- अब आप इन books में दिए गए एक एक टॉपिक को हल करने की शुरुआत करे आप कोशिश करे कि एक दिन में एक टॉपिक को हल करे ।
- ऐसा हो सकता हैं की किसी भी टॉपिक को हल करते समय आपको एक या दो सवाल हल करना नही आए तो आप उस सवाल को वही छोड़ दे और आगे अपने सवाल हल करना जारी रखे।
- जब आप सवाल हल करके टॉपिक खत्म कर दे तो उस सवाल को पुन: हल करने का प्रयास करे अगर फिर भी सवाल हल नहीं हो रहा हैं तो उस सवाल को google/YouTube पर लिखकर Search करे आपको उसी तरह के काफी सवाल मिल जायेंगे जिन्हे आप देखकर उस टापिक को हल कर सकते है
- इसी तरह से आपको पूरी Ncert books खत्म करनी हैं जो भी सवाल आपसे नही आएं उनके लिए आप YouTube/Google का सहारा ले सकतें हैं ।
Solve Practice Set For ctet Exam –
जब आप Ncert book’s खत्म कर लेते हैं तो आपको Ctet Exam previous Year Question Papers solve करने होंगे ताकि आपको यह पता लग जाए कि अब तक आपके द्वारा दिए जाने वाले Exam में किस स्तर के प्रश्न पूछे जा रहे हैं और इसके अलावा प्रैक्टिस सेट करके आपको यह भी पता लगाना हैं कि आपके द्वारा अब तक जो Books पढ़ी गई हैं उसके आधार पर आप अब तक पूछे गए प्रश्नों में कितने प्रश्न हल कर पा रहे हैं।
Practice set हमेशा खुद को आंकने का एक माध्यम होता हैं इसलिए आपको हमेशा प्रैक्टिस सेट तो हल करना ही होगा , कभी कभी आपके द्वारा Solve किए जाने वाले प्रैक्टिस सेट से भी 50% से अधिक प्रश्न सीधे सीधे उठाकर पूछ लिए जाते हैं आपको एक बात समझनी होगी कि Ctet Exam एक ऐसा एग्जाम हैं जिसका सीमित सिलेबस हैं किंतु इस Exam को पास करने के लिए असाधारण समझ चाहिए इसलिए जैसा आपसे जीसीए संसार कहता जा रहा हैं वैसा आप करते जाइए CTET EXAM होगा आपकी मुट्ठी में 🔥.
How To Prepare Ctet Exam For Maths (Paper 2)
CTET EXAM Paper 2 में आने वाले मैथ के Source की बात करे तो इसका Source भी Ncert द्वारा लिखित बुक्स होती हैं जिसमे Class 6,7,8 के टॉपिक्स में से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप अगर Ctet Exam Paper 2 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Ncert book’s Class 6,7,8 को पढ़ना होगा जिससे आपके मैथ में आने वाले 60 प्रश्न (within Science) में कम से कम 15 प्रश्न पूछे जाएंगे शेष बचे प्रश्नों में Science & Pedagogy के प्रश्न होंगे ।
आपको Ctet Exam Paper 2 maths की तैयारी करने के लिए भी वही प्रोसेस अपनाना होगा जो आप Ctet Exam Paper 1 के लिए लिखे गए आर्टिकल्स में पढ़ चुके हैं यानी की सबसे पहले आपको Ncert books पढ़नी होगी उसके बाद आपको जो टापिक आपसे हल नहीं हुए हैं उनके लिए YouTube/Google की मदद लेनी होगी।
और सबसे अंत में सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आपको प्रैक्टिस सेट सॉल्व करके अपने आपकी तैयारियों को जांचना होगा जिससे आपको यह पता लग सके कि आपने अब तक कितनी पढ़ाई की हैं और आपको कितना पढ़ना अभी शेष हैं।
How To Prepare For Ctet Exam for Environmental Studies EVs
Central Teacher Eligibility Test CTET हेतु Environmental Studies EVs एक बहुत ही आसान विषयो में से एक रहा है क्योंकि इसके बहुत ही सीमित टॉपिक हैं जिसके चलते इसके प्रश्न अक्सर हर वर्ष रिपीट होते रहें हैं इसके अलावा कुछ टॉपिक इसके पसंदीदा टॉपिक रहे हैं जिन्हे Ctet Exam में हर वर्ष पूछा जाता हैं ।
इसलिए आपको Ctet Exam Paper 1 के लिए Evs की तैयारी करने में बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही हैं आप इसकी तैयारियों हेतु सिर्फ Ncert Class 3,4,5 की हमारा पर्यावरण नामक पुस्तक को पढ़ ले और उसमें दिए गए आवास, पक्षी, खाना जैसे प्रत्येक टॉपिक को अच्छे से तैयार कर ले अगर आपके पास Ncert books नही हैं तो आप Evs के नोट्स की हस्तलिखित पीडीएफ यहां से डॉउनलोड कर सकते हैं (Click here for Download handwritten pdf of EVs)
इसके अलावा Evs में दिए जाने कुछ प्रश्न ऐसे हैं जो Evs ncert Books में नही दिए गए होते हैं किंतु Ctet Exam Paper 1 में हर वर्ष पूछे जाते हैं उन्हें भी आप तैयार कर ले यह प्रश्न कुछ इस प्रकार हैं ।
- ट्रेन की दिशा
- ट्रेन की गति
- ट्रेन की यात्रा में लगने वाला समय
- आपके घर की दिशा
- आपके घर से हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते की दिशा अथवा आपके घर से हॉस्पिटल की दिशा
- बंगाल की खाड़ी से लगने वाले राज्य (Download Trick Click here)
- अरब सागर की खाड़ी से लगने वाले राज्य (Download Trick Click here)
इसके अलावा आपको Evs में बेहतर स्कोर में तो कहूंगा की 15 में से 15 का स्कोर (शेष 15 नंबर की padagogy आती हैं) प्राप्त करने हेतु प्रैक्टिस सेट करना होगा क्योंकि Ctet Exam Paper 1 Evs का सिलेबस सीमित हैं इसलिए इसमें लगभग हर वर्ष प्रश्न रिपीट होते रहते हैं ।
Gca संसार द्वारा लिखित How To Prepare For Ctet Exam For Maths And Environmental Studies की पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया हमे कमेंट्स करके अवश्य बताएं हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई 2024 सीटीईटी एग्जाम पेपर में आपको सफलता मिलेगी , शुभकामनाओं सहित ।
Exam Pdf | Click Here |
Read Current affairs | Click Here |
Find Jobs and Online Form | Click Here |
Earn online money | Update Soon |
Ctet Exam | Click Here |
Up Police Exam | CLICK HERE |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | CLICK Here |
For More Updates | Home Page |