How to Get Free 30 Number in CTET Exam

How To Get Free 30 number in ctet exam – प्रिय विद्यार्थियों जैसा की आपको पता हैं जुलाई 2024 के CTET EXAM का Notification जारी हो चुका हैं जिसके अनुसार 7 जुलाई 2024 को Ctet Exam आयोजित किया जायेगा इसलिए आपको इस बार का एक्जाम पास करना अति आवश्यक हो जाता हैं क्योंकि सरकार का विचार आगामी परीक्षाओं में 9 से 12 तक Ctet Exam अनिवार्य करने का हैं।

इसलिए आप इसी बार Ctet Exam पास कर लीजिए जिससे आपको आगामी Exams में सिर्फ 9 से 12 तक (अगर आयोजित होता हैं) का Exam ही पास करना पड़े अन्यथा की स्तिथि में आपको दोनो एग्जाम (6 To 8 & 9 To 12) पास करने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आपके ऊपर अनावश्यक रूप से पढ़ाई का बोझ पड़ेगा , आज की इस How To Get Free 30 Number In CTET EXAM नामक इस पोस्ट में हम आपसे चर्चा करेंगे की आप किस तरह से Smart Study के माध्यम से आसानी से CTET EXAM Crack कर सकतें हैं ।

How To Get Free 30 number in ctet exam July 2024

अगर हम जनवरी 2024 के सीटीईटी एग्जाम की बात करे तो उस एग्जाम का paettern थोड़ा सा बदला हुआ था उसमें अभ्यर्थी से घुमावदार प्रश्न पूछे थे जिन्हे पढ़कर उत्तर देने के चक्कर में विद्यार्थी द्वारा सही Time Management नही हो पाया जिसके चलते काफी अभ्यर्थी ऐसे थे जो पूरा Exam ही सॉल्व नही कर पाए और जल्दी के चक्कर में सिर्फ गोला रंग कर आ गए लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि मैं आपको एक ऐसा तरीका बता देता हूं जिससे आप बिना पढ़े ही 30 नंबर ला सकते तो कितना अच्छा होगा क्योंकि सिर्फ 90 नंबर पर तो Exam पास ही हो जाता हैं ।

लेकिन सुनिए मान लीजिए की जीसीए संसार द्वारा लिखित इस पोस्ट को पढ़कर आप 30 के स्थान पर 25 नंबर ले आए तब भी आपको सिर्फ 65 नंबर के लिए ही मेहनत करनी हैं, देखिए आप चाहे सीटीईटी एग्जाम में 90 नंबर लाए या फिर 145 नंबर लाए आपको आगामी Exam में हर उस अभ्यर्थी से कंपटीशन करना होगा जो Ctet Exam पास करके शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठेगा ।

इसलिए आपको इस Exam में टॉपर बनने की आवश्यकता नही हैं आपको सिर्फ 90 नंबर पाने पर फोकस करना हैं हालांकि यदि आप अपनी मेहनत के दम पर 135+ , 145+ , 125 + नंबर लाते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात हैं लेकिन आज हम बात करते हैं 30 नंबर के बारे में जिन्हे हम बिना किसी पढ़ाई के सिर्फ अभ्यास के माध्यम से प्राप्त करेंगे ।

How To Get Free 30 Number In CTET EXAM with Gca sansar

प्रिय विधार्थियों जब आपने सीटीईटी एग्जाम का फॉर्म भरा होगा तो ध्यान दिया होगा कि आपके द्वारा Language 1 & Language 2 के रूप में दो विषयों का चयन किया जाता हैं जिसमे हिंदी भाषी राज्य के अभ्यर्थी सामान्यत हिंदी और संस्कृत का चयन करते हैं जबकि अन्य राज्य के अभ्यर्थी अपनी भाषा एवम इंग्लिश का चयन करते हैं ।

जिसके पंजाबी , उर्दू, आसामी, बंगला इत्यादि विषय होती हैं , अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त विषय का चयन किया जाता हैं और यही दोनो विषय Ctet Exam crack करने का आसान जरिया भी होती हैं , क्योंकि इन दोनो ही विषय में चार ऐसे सेक्शन आते हैं जिनका सिर्फ अभ्यास मात्र से ही उत्तर दिया जा सकता हैं इसकी पढ़ाई नही की जा सकती हैं ।

आपकी language 1 हो अथवा 2 हो दोनो ही language में शुरुआत के 15 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको दो दो पैराग्राफ दिए जाते हैं जिन्हे पढ़कर आपको उत्तर खोजना होता हैं अब आप बताओ पैराग्राफ पढ़कर उत्तर खोजने oe लिए किसी कोचिंग की जरूरत हैं या फिर आपके स्वयं के अभ्यास की जरूरत हैं ?

आपको करना सिर्फ इतना होगा की जो आपके Language Paper हैं उसके प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को उठाकर उसने दिए गए सभी पैराग्राफ का लगातार अभ्यास करना होगा और ये देखना होगा कि आप उस पैराग्राफ को सही तरीके से हल कर पाते हैं अथवा नही अगर सही तरीके से हल नहीं कर पा रहे हैं तो फिर से उसी पैराग्राफ को हल करिए और बार बार करिए क्योंकि

करत करत अभ्यास के जड़मत होत सुझान,

और आवत जावत रस्सी के सिल पर पड़त निशान

  • आपके द्वारा दिए जाने वाले Ctet exam में लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 दोनो में ही दो दो पैराग्राफ पूछे जाते हैं ।
  • प्रत्येक language में 15 नंबर का पैराग्राफ पूछा जाता हैं ।
  • आप सिर्फ और सिर्फ अभ्यास के माध्यम से ही पैराग्राफ को हल कर सकते हैं।
  • जितना हो सके आप Ctet Exam previous year question papers की सहायता से पैराग्राफ की प्रैक्टिस करे और बार बार प्रैक्टिस करे ।
  • प्रैक्टिस ही आपको पैराग्राफ के पूरे नंबर दिला सकती हैं इसके अलावा इसकी कोई पढ़ाई नही हैं।
  • Best Ctet Exam time management की रणनीती के तहत आपको सबसे पहले ये पैराग्राफ ही हल करने हैं (Click here for Ctet Exam Time Management Strategy)

प्रिय विधार्थियों हम उम्मीद करते हैं कि how To Get Free 30 number in ctet exam नामक यह पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आई होगी।

Exam TipsClick here
Ctet Exam TipsClick here
Bpsc Tre 3 ExamClick here
Daily current affairsClick Here
Upsc / Pcs Current affairsClick Here
Quick current News Click here

2 Comments

  1. Prabhat kumar Arya

    Ctet qualify krna h mujhe

    • Dear sir jaisa ki aap dekh pa rhe honge ham lagatar aapko Ctet Exam tips de rhe h aur iske sath sath ham aapko Exam notes Bhi pradan kar rhe Hain aap please hamare dwara diye gye tips follow kare khaskhar how to crack ctet exam in first time ko follow kare agar fir bhi koi dikkat h to hme 8533805397 par WhatsApp kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *