मतदान

लोकतंत्र की आधारशिला में हम भी करेंगे योगदान सच्चे, कर्मठ प्रत्याशी को आओ करें मतदान!

लोकतंत्र का वह दिन जब आम जनता अपनी भागीदारी को समझती है, जब जाति, धर्म, शिक्षित एवं अशिक्षित सभी की वैल्यू समान हो, जब उनके द्वारा अपने लिए एक नेता (नेतृत्वकर्ता) को चुनना हो जो कि इसी जनता की भलाई के लिए विकास के काम करता है।

 “लोगों का, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए शासन “

मतदान में लोगों (जनता) का महत्व:-

“मतदान एक महादान” यह एक वाक्य ही सारे अर्थों को समेटे हुए है , मतदान, एक सर्वश्रेष्ठ दान है। जिस प्रकार साधु-संत को दान करते हुए खुशी होती है न कि हमने कर्म सुधार लिए या ये दुआ देंगे जिससे मेरा फायदा होगा ; जैसे किसी गरीब को दान करने से लगता है कि चलो ये दुआ देगा और और वो दुआ कहीं न कहीं काम आएगी… बिल्कुल उसी प्रकार सभी दानों में सर्वोपरि है- मतदान यानि अपना वोट देना। इस दान को करने से सही व्यक्ति को सही स्थान मिलेगा और फिर आपका और आपके समाज का विकास चाहेगा।

 सवाल उठता है कि मेरे वोट देने न देने से क्या होगा.? बनेगा तो ये बनेगा, मेरा क्या फायदा। लेकिन आपके उस वोट की कीमत का अंदाजा लगाना  ही गलत है आपकी और उस एक अमूल्य है, (आप ये सोचिए कि आखिर आपको घर घर आकर इतनी प्रार्थना के साथ वोट देने को क्यों कहा जाता है ) सोचिए तो सही एक बार ।

तो क्या आप समुझ गए न खुद की कीमत और अपने एकमात्र वोट की कीमत ।

“आपका एकमात्र वोटू कितने मायने रखता है, 

किसी को पहला तो किसी को आखिरी करता है।”

→ यदि मैं वोट नहीं दिया तो…?

कुछ भी नहीं होगा। बस होगा तो इतना सा होगा कि शायद एक योग्य प्रत्याशी हार जाए और अयोग्य प्रत्याशी जीत जाए। चिंता क्यों ही करें ज्यादा से ज्यादा क्या ही होगा, होगा तो बस इतना कि विकास की गति अबाध होगी, और आपका हर दिन एक अमावस रात होगी” होगा तो सिर्फ इतना कि क्षेत्रवासी इस वाले को गालियां देते रहेंगे और अगली बार तो सुयोग्य नेता ढूंढ ही लेंगे; लेकिन इस बार अफसोस !

साथियों एक सही उम्मीदवार को चुनना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है एक गलत उम्मीदवार का न चुना जाना और यह केवल तभी संभव हैं, जब आप अपने मत (वोट) का प्रयोग स्वतंत्र और निर्भिक होकर करें, हर कोई बॉर्डर पर जाकर देश की सेवा नहीं कर सकता लेकिन आपका एक सही मत भी देश सेवा ही; जिसके द्वारा योग्य व्यक्ति नेता बनेगा और देश विकास हेतु कार्य करेगा।

बाकी आप समझदार हैं।

 हम सबने यह ठाना है मत देने जाना है, सही प्रत्याशी को मत देकर , देश सेवा कर जाना है।” 

#vote_please 

॥ जय हिन्द, जय भारत, जय लोकतंत्र ।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *