29 Feb 2024 Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs के इस Section में हमारे द्वारा आपके लिए IE , The Hindu , Down To Earth , Times News , BBC News के अलावा अन्य महत्वपूर्ण Websites जैसे Air India Radio , AAKASHVANI , PIB News , Business standard , Mint जैसे प्रमुख अखबारों का विश्लेषण करते हैं |
स्वीडन: नाटो का नया सदस्य देश
हाल ही में NATO के सदस्य देश हंगरी द्वारा स्वीडन के नाटो में शामिल करने के पक्ष में मतदान देने के बाद SWEEDAN नाटो का 32 वा सदस्य देश बन गया हैं आपको बता दे कि फिनलैंड और स्वीडन दोनो देशों ने 2022 में नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन किया था ।
प्रमुख बिंदु
- NATO में शामिल होने पर स्वीडन के प्रधानमंत्री अल्फ क्रिस्टन ने कहा कि स्वीडन 200 साल की तटस्था और सैन्य गुट निरपेक्षता को पीछे छोड़ रहा हैं
NATO के बारे में
NATO का FULL Form The North Atlantic Treaty Organization अर्थात उत्तरी अटलांटिक गठबंधन हैं जिसकी स्थापना 1949 में हुईं थी , NATO की स्थापना का उद्देश्य यूरोपीय देशों द्वारा सोवियत संघ के खिलाफ सामूहिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी ।
NATO द्वारा 4 अप्रैल 1949 को वॉशिंगटन डीसी में हस्ताक्षर करके उत्तरी अटलांटिक गठबंधन संधि को लागू किया था
NATO | जानकारी |
---|---|
मुख्यालय | ब्रुसेल्स (बेल्जियम) |
स्थापना | 4 अप्रैल 1949 |
सदस्य देश | 32 (स्वीडन शामिल होने वाला सबसे अंतिम देश) |
संगठन प्रकार | सैन्य गठबंधन |
राजभाषा | अंग्रेजी , फ्रेंच |
मिशन गगनयान Daily Current affairs
मंगलबार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है जो मिशन गगनयान के तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उड़ान भरेंगे , इन चार यात्रियों को भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन के तहत उड़ान भरने का मौका मिलेगा।
इस मिशन पर जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन चार चालक दल के सदस्यों के नाम का एलान किया है वह नाम इस प्रकार हैं
- प्रशांत बालकृष्ण नायर
- विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला
- अजीत कृष्णन
- अंगद प्रताप
ये सभी सदस्य भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं ।
मिशन गगनयान क्या है?
मिशन गगनयान तीन दिवसीय मिशन है जो पृथ्वी की कक्षा से 400 किलोमीटर ऊपरी कक्षा के लिए उड़ान भरेगा और उसके बाद सभी मानव यात्रियों को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाएगा , इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर यात्रियों के पास पैराशूट के जरिए सुरक्षित वापसी का विकल्प दिया जाएगा ।
यह मिशन ISRO के विकसित भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का हिस्सा हैं जिसकी टेस्टिंग ISRO द्वारा पिछले वर्ष की गईं थी ।
मिशन गगनयान की पृष्ठभूमि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में भारत के पहले मानव सहित अतंरिक्ष मिशन की घोषणा थी इसके अलावा भारत ने हाल ही में आदित्य L 1 भी लॉन्च किया था जो सूर्य के बारे में अध्ययन करेगा और उससे पहले भारत ने चंद्रमा पर भी लैंडर स्थापित किया था जिस जगह पर लैंडर स्थापित हुआ था उस जगह को शिव शक्ति पॉइंट्स के नाम से जाना जाता हैं।
वर्तमान में अमेरिका, रूस एवम चीन ने ही मानव को अंतरिक्ष में भेजा हैं यदि मिशन गगनयान सफल होता हैं तो भारत अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा ।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज किया जाने के कारण प्रतिवर्ष 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं , सन 1930 में सर चंद्रशेखर रमन को नोबेल पुरस्कार दिया गया था , राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में मनाया जाता हैं ।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम – विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उद्देश्य –
- इस दिवस का मूल उद्देश्य विधार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना एवं जनसाधारण को वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करना है।
सर सी वी रमन के बारे में
सर सी वी रमन जिनका पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकट रमन था का जन्म 7 नवंबर 1788 को तिरुचिलापल्ली में हुआ था , इन्होने मद्रास (चेन्नई) से 1907 में भौतिकी से M.Sc की डिग्री हासिल की जिसमे इन्हे गोल्ड मेडल मिला था , सन 1947 में सर सी वी रमन Indian Institute of Science (IISc) के डायरेक्टर नियुक्त हुए , 1928 में रमन प्रभाव की खोज करने के लिए इन्हें सन 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ , भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले सर सी वी रमन एशिया के पहले वैज्ञानिक थे।
1954 में भारत सरकार ने सर सी वी रमन को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था , 21 नवंबर 1970 को भारतीय वैज्ञानिक सर सी वी रमन का निधन हो गया।
रमन प्रभाव खोज की प्रेरणा एवं रमन प्रभाव के बारे में
सर सी वी रमन को लंदन से भारत आते समय समुद्र का नीला जल देखकर यह जिज्ञासा हुई कि समुद्र का जल नीला क्यों होता हैं जिसके बाद इन्होंने भारत में इसकी रिसर्च करना शुरू किया जिसके बाद प्रकाश की किरणों के पारदर्शी पदार्थ से होने वाले बदलाव को रमन प्रभाव से जाना गया ।
PM किसान सम्मान निधि
24 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने अपने पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम से किसानों के लिए pm किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 वी किस्त जारी की जायेगी जिसमे सरकार द्वारा 21000 करोड़ रुपए किसानों के खाते के जमा किए जाएंगे।
प्रमुख बाते
- इस योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से लॉन्च किया गया था।
- योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 2000 हजार रुपए की तीन किश्त उनके खाते के स्थानांतरित की जाती है अर्थात प्रति किसान 6000 रुपए प्रति वर्ष उसके खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना था जिससे किसानों को आर्थिक स्थिरता प्राप्त हो सकें।
- PM Kisan Samman nidhi को केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा क्रियान्वन किया जाता है
प्राचीन बादामी चालुक्य मंदिर की खोज
हाल ही में तेलंगाना के नलगोंडा जिले में स्थित मुदिमानिक्यम् नामक ग्राम में चालुक्य काल के दो प्राचीन मंदिरों का पता चला है इन मंदिरों के साथ साथ एक प्राचीन शिलालेख भी प्राप्त हुआ है ।
प्रमुख बिंदु
- प्राप्त मंदिरों के लगभग 1300 वर्ष पुराने होने का अनुमान है जिनमें प्राचीन बादामी चालुक्य एवं कदंब नगर की स्थापित शैली का प्रभाव देखने को मिल रहा है
- यह मंदिर अनुमानित 543 ई से 740 ई. के हो सकते हैं इनके साथ प्राप्त हुआ शिलालेख 8 अथवा 9 वी शताब्दी का हो सकता है
- प्राप्त मंदिरों में से एक मन्दिर में भगवान विष्णु की मूर्ति प्राप्त हुई है जबकि एक मन्दिर में केवल पनवत्तम बचा है
संबंधित ख़बर (Current affairs)
हाल ही में पुरातत्व शोधकर्ताओं की टीम ने तमिलनाडु के उलुंदूरपेट के पास आठवीं शताब्दी की पल्लव काल की कोटरावई मूर्तिकला का पता लगाया है जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं कलात्मक विरासत का पता लगाया जा सकता है ,यह मूर्ति पांच फीट ऊंची एवं चार फीट चौड़ी है जिसके आठ हाथ है और इन हाथों में चक्र , तलवार , घंटी एवं शंख जैसे प्रतीकात्मक तत्व है , उपरोक्त मूर्ति को भैंस के सिर पर खड़ा दिखाया गया है जिसके दोनो तरफ दो रक्षक हैं।
भारत का नया लोकपाल
न्यायमूर्ति (पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट) अजय मानिकराव खानविलकर को भारत का नया लोकपाल नियुक्त किया गया हैं , अजय मानिकराव खानविलकर PMLA संशोधन अधिनियम को बरकरार रखने बाली पीठ में शामिल थे ।
प्रमुख बिंदु
- अजय मानिकराव (जन्म 30 जुलाई 1957) बॉम्बे हाईकोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट,हिमाचल प्रदेश highcourttme न्यायधीश के रुप में कार्यरत रहे हैं
लोकपाल के बारे में
सन 2010 में अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल आंदोलन करने के बाद सरकार द्वारा लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 पारित किया गया था जिसमे लोकपाल और लोकायुक्त की विवेचना को गई थी ।
लोकपाल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशासनिक लोक सेवकों की भ्रष्टाचार संबंधी जांच करने की जिम्मेदारी होती हैं जबकि लोकायुक्त राज्य स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों/लोक सेवकों की भ्रष्टाचार संबंधी जांच करता हैं।
लोकपालों की नियुक्ति चयन समिति की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं एवम लोकपालों का कार्यकाल 5 वर्ष (अधिकतम आयु 70 वर्ष) के लिए होता हैं, जबकि लोकपाल के लिए न्यूनतम आयु 45 वर्ष होना अनिवार्य है।
पेटीएम संस्थापक विजय शेखर का इस्तीफा Daily Current affairs in Hindi
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पद से इस्तीफा दे दिया है,विजय शेखर ने यह कदम आरबीआइ द्वारा 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के कारोबार को बंद करने से पहले उठाया है।
प्रमुख बिंदु
Paytm भारत की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी डिजिटल कंपनी हैं जिसका मुख्यालय नोएडा में स्थित हैं, इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा One Communication 97 के तहत की गई थी । यह कंपनी भारत के साथ साथ जापान में भी सेवा प्रदान करती हैं ।
प्रिय विधार्थियों हम उम्मीद करते हैं कि आपको gurukarandoora (GSevak/Gcasansar) द्वारा लिखित यह Daily Current affairs in Hindi का सेक्शन पसंद आया होगा।
Exam Tips | Click here |
Daily current affairs Date Wise | Click here |
Ctet Exam Tips | Click here |
Bpsc Tre 3 Exam | Click here |