Top 20 Gk & Gs question in Hindi
प्रश्न 1- ‘वंदे मातरम’ किस ग्रंथ में संकलित है?
(a) मुंडकोपनिषद (b) भारत – भारती (c) कठोपनिषद (d) आनंद मठ
प्रश्न 2- गरदी ……….. का लोकनृत्य है।
(a) मिजोरम (b) पुडुचेरी (c) गुजरात (d) राजस्थान
प्रश्न 3- अरब आक्रमण के समय सिंध पर किसका शासन था?
(a) दाहिर (b) पृथ्वीराज चौहान (c) फिरदौस (d) जयपाल
प्रश्न 4- बांग्लादेश मुक्ति युद्ध कब समाप्त हुआ?
(a) 14 नवंबर, 1972 (b) 17 अक्टूबर, 1971 (c) 2 अक्टूबर , 1974 (d) 16 दिसंबर, 1971
प्रश्न 5- भारत पूरी तरह से पृथ्वी के………… गोलार्द्ध और………. भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी, पूर्वी (b) उत्तरी, दक्षिणी (c) दक्षिणी, पूर्वी (d) पश्चिमी, पूर्वी
प्रश्न 6- रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
(a) 1773 में (b) 1771 में (c) 1785 में (d) 1793 में
प्रश्न 7- मंगोलिया देश किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) अंटार्कटिका (b) एशिया (c) यूरोप (d) अफ्रीका
प्रश्न 8- खेलों इंडिया यूथ गेम्स का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली (b) गुवाहाटी (c) मुंबई ( d) कोलकाता
प्रश्न 9 – बुनियादी शिक्षा या वर्धा योजना को किसने दिया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) महात्मा गांधी ( c) डॉ भीमराव अम्बेडकर (d) जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न 10- इब्राहिम लोदी 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में किसके द्वारा मारा गया था?
(a) मुहम्मद शाह (b) फिरोजशाह तुगलक (c) तैमूर (d) बाबर
प्रश्न 11- हाल ही में किसने इस टी 20 वर्ल्ड कप की हैट्रिक ली है।
(a) पेट कर्मिस (b) जसप्रीत बुमराह (c) कुलदीप यादव (d) मिचेल स्टार्क
प्रश्न 12- भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब बनाया जाता है?
(a) 5 जून (b) 5 सितंबर (c) 12 मई (d) 24 जनवरी
प्रश्न 13- भूजल में किस खनीज के संदूषण के कारण ‘ ब्लू बेबी सिंड्रोम ‘ होता है?
(a) मैग्जीन (b) नाइट्रेट (c) मैग्नीशियम (d) पोटेशियम
प्रश्न 14- संविधान संशोधन की प्रक्रिया भारतीय संविधान के किस भाग में है?
(a) भाग- 21 (b) भाग- 20 (c) भाग-4 (d) भाग- 3
प्रश्न 15- धारा की इकाई निम्न होती है?
(a) एम्पीयर (b) कूलाम (c) वोल्ट (d) वाट
प्रश्न 16- हाल ही में स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2024 रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण
से होने वाली मौतों में भारत का वैश्विक स्तर पर कौनसा स्थान है?
(a) पहला (b) दूसरा ( c) तीसरा (d) चौथा
प्रश्न 17- आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
(a) पीसी राय (b) सत्यार्थी (c) एडम स्मिथ (d) कार्ल मार्क्स
प्रश्न 18 – निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक हैं?
(a) हरिप्रसाद चौरसिया (b) भीमसेन जोशी (c) अल्ला रक्खा (d) टी. एन. कृष्णन
प्रश्न 19- सूर्य की चमकती हुई सतह कहलाती है?
(a) स्थलमंडल (b) वातावरण (c) क्रोमोस्फीयर (d) फोटोस्फीयर
प्रश्न 20- मक्खन निम्न में से किसका उदाहरण है?
(a) निलंबन (b) पायस (c) मिश्रण (d) कोलॉइड घोल
(1) d (2) b (3) a (4) d(5) q (6) a (7) b (8) a (9) b (10) d (11) a (12)d
(13) b (14) b (15) a (16) b (17) c (18) c (19) d (20) b