प्रिय विद्यार्थियों आज हम आपको प्रदान कर रहे हैं Top 20 Gk & Gs question in Hindi जिसमे आपको SSC CGL , SSC GD, UTTAR PRADESH POLICE EXAM जैसे महत्वपूर्ण एग्जाम में मदद मिलेगी।
Top 20 Gk & Gs question in Hindi
प्रश्न 1- कौनसा देश भारत के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) अफगानिस्तान
(b)कजाकिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान
प्रश्न 2- जलियांवाला बाग कहाँ स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) अमृतसर
(c) जालंधर
(d) अंबाला
प्रश्न 3- आनंद भवन स्थित है?
(a) प्रयागराज में
(b) दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) आगरा में
प्रश्न 4- लीला सैमसन किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं?
(a) कथक
(b) कुचीपुडी
(c) भरतनाट्यम
(d) ओडिसी
प्रश्न 5- सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) पशुपालन
(b) कृषि
(c) शिकार
(d) व्यापार
प्रश्न 6- निम्नलिखित में से कौनसा राज्य कर नहीं है?
(a) सम्पत्तिकर
(b) बिक्रीकर
(c) भूमिकर
(d) व्यावसायिक कर
प्रश्न 7- आंध्रप्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में कब गठित किया गया?
(a) 1950
(b) 1953
(c) 1956
(d) 1961
प्रश्न 8- मूलअधिकार क्या हैं?
(a) वाद योग्य
(b) वाद योग्य नहीं
(c) लचीले
(d) कठोर
प्रश्न 9- आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य कौनसा है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश
प्रश्न 10- भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
प्रश्न 11- राष्ट्रीय गीत ‘ वंदे मातरम ‘ कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया?
(a) 1896 का कलकत्ता अधिवेशन
(b) 1911 का कलकत्ता अधिवेशन
(c) 1906 का कलकत्ता अधिवेशन
(d) 1886 का कलकत्ता अधिवेशन
प्रश्न 12- कौनसी नदी पश्चिम में प्रवाहित नहीं होती?
(a) सिंधु
(b) नर्मदा
(c) ताप्ती
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13- जापान की मुद्रा क्या है?
(a) डॉलर
(b) येन
(c) युआन
(d) दीनार
प्रश्न 14- पानी का pH मान है?
(a) 7
(b) 6
(c) 12
(d) 18
प्रश्न 15- ASEAN का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जकार्ता
(b) वियना
(c) पेरिस
(d) सिंगापुर
प्रश्न 16- विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?
(a) रेटिनॉल
(b) थायमीन
(c) नियासीन
(d) टोकोफेरॉल
प्रश्न 17- पंचायती राज का चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग
प्रश्न 18 – आईपीएल 2024 सबसे ज्यादा विकेट किसने ली?
(a) अक्षर पटेल
(b) युजवेन्द्र चहल
(c) हर्षल पटेल
(d) जसप्रीत बुमराह
प्रश्न 19 – The world as I See it किसकी पुस्तक है?
(a) जॉन miltan
(b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) हिटलर
(d) एडम स्मिथ
प्रश्न 20- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(C) 3 जून
(d) 1 अप्रैल
(1) b (2) b (3) a (4)c (5) d (6) a (7) b (8) a (9) d (10) c
(11) a (12) d (13) b (14) a (15) a (16) d (17) b (18) c (19) b (20) a