28 May current affairs in Hindi language

प्रिय विधार्थियों राहुल सर और आकाश सर के संयुक्त प्रयास से लिखी जाने वाली 28 May Current affairs In Hindi language का प्रयास आपके लिए Hindi language Current affairs का सुपरफास्ट रिवीजन कराना हैं जिससे आप जल्दी से जल्दी करेंट अफेयर्स को अपनी नोट्सबुक में लिखकर इसे रिवाइज कर सकें और अपने Exam में आने वाले प्रश्नों का सही उत्तर दे सके ।

इस करेंट अफेयर्स में सभी प्रमुख अखबारों एवम महत्वपूर्ण current affairs website’s के हेडिंग्स को शामिल किया जाता हैं ।

  1. हाल ही में किसे इंडिया फस्ट लाइफ इंश्योरेंस के MD और CEO के रुप में नियुक्त किया गया है।
    • Ans- ऋषभ गांधी
  2. हाल ही में फ्रैंड रोस का निधन हुआ है, वे कौन थे।
    • Ans- कास्टिंग डायरेक्टर
  3. हाल ही में किस फुटबॉलर ने यूरो 2024 के बाद फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की हैं।
    • Ans- टोनी क्रूज
  4. हाल ही में किस देश ने ASMPA सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
    • Ans- फ्रांस
    • डिजिटल वीजा की पेशकस करने वाला पहला यूरोपीय संघ राष्ट्र फ्रांस बना हैं।
    • फ्रांस में तमिल कवि तिरुव्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ है।
  5. हाल ही में किसे भारतीय घुड़सवारी महासंघ का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
    • Ans- नजमी वजीरी
  6. हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रपति के दर्शन पर आधारित AI मॉडल लांच किया है।
    • Ans- चीन
    • चीन ने जू फेइहोंग को भारत में अपना नया दूत नियुक्त किया है।
    • चीन ने थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन खिताब जीता है।
  7. हाल ही में भारतीय मूल के किस वकील को अमेरिकी काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है।
    • Ans- जया वडिगा
  8. हाल ही में आई RBI रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत का शुद्ध FDI कितने प्रतिशत घटा है ।
    • Ans- 62%
  9. हाल ही में धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए Swiggy ने किसके साथ साझेदारी की हैं।
    • Ans- SHIELD
  10. हाल ही में चक्रवात रेमल का सबसे अधिक प्रभाव किस राज्य में पड़ा है।
    • Ans- पश्चिम बंगाल
  11. हाल ही में पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 कहा अयोजित की गई है।
    • Ans- बैंकॉक
  12. हाल ही में किसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभाला है।
    • Ans- गुरुचरण सिंह
  13. हाल ही में किस देश में वर्ड फ्लू का मामला पाया गया है।
    • Ans- आस्ट्रेलिया
    • ICC U-19 मेस क्रिकेट वर्ड कप आस्ट्रेलिया ने जीता है।
    • 7 वे हिन्द महासागर का सम्मेलन आस्ट्रेलिया में किया गया
  14. हाल ही में 2023-24 में ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने में कौन शीर्ष पर रहा है।
    • Ans- उत्तर प्रदेश
    • मथुरा के प्रसिद्ध साझी क्रॉफ्ट को GI टैग मिला है।
    • उत्तर प्रदेश ने पहली बार सेमिकडक्टर नीति लागू की हैं।
  15. हाल ही में किसने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क लिमिटेड के MD&CEO के पद से इस्तीफा दिया है।
    • Ans- NP सिंह


Earn money
Ctet ExamDownload Pdf

Sarkari Naukri notification
upsc PreprationITI PASS JOB

Online Quiz mock Test
Daily Current affairsFacebook
Chat with TeamTelegramWhatsApp

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *