How To Time Management in Ctet 2024 July Exam – जी नमस्कार साथियों जैसा की आप जानते है Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा Ctet 2024 का notification जारी हो चुका हैं और यह EXAM 7 July 2024को आयोजित किया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं क्योंकि Ctet एग्जाम एक ऐसा Exam है जिसे Crack करना थोड़ा सा कठिन रहा हैं लेकिन इसका ये अर्थ नही हैं कि आप Ctet 2024 July Exam को भी Crack नही कर सकते है।
How to Time Management in Ctet 2024 July Exam
देखिए प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आप जानते हैं Ctet Exam को पास करने वाले अभ्यर्थियों की % संख्या लगभग 8 – 15% प्रतिवर्ष रहती है इसका एक प्रमुख कारण Central Teacher Eligibility Test में प्रश्नों का थोड़ा जटिल और घुमावदार होने के साथ साथ Time Management नही कर पाना हैं ।
ctet 2024 January Exam में आए पेपर का Analysis करने पर यह पता चलता हैं कि लगभग 20% अभ्यर्थी ऐसे थे जो Exam को आराम से पास कर सकते थे लेकिन Best time management नही कर पाने की वजह से वह इस Exam को क्रैक नही कर पाएं काफ़ी अभ्यर्थी तो ऐसे भी रहे थे जिन्हें 2nd Language Paper ki open करने तक का समय नही मिल पाया था।
Gca आज की पोस्ट में How To Time Management in Ctet 2024 July Exam की बात करेगा ताकि आपको एक ऐसा तरीका पता चल जाए जिससे आप आसानी से Ctet 2024 EXAM हेतु Better Time Management कर पाए और आप कम से कम Time ko कमी की वजह से इस एग्जाम में fail नही हो ।
क्योंकि आप Gca sansar यानी Gurukarandoora पर भरोसा करते हैं इसलिए हमारा ये दायित्व बनता हैं कि हम आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाए इसलिए हम आपकों लगातार CTET EXAM tips प्रदान कर रहे हैं और हम इसके बारे में काफी आर्टिकल्स लिख चुके हैं जिन्हे पढ़कर आप आसानी से Ctet Exam को पास कर जायेगे आपको कोई दिक्कत नही आयेगी।
Concept of Ctet 2024 July Exam
Time management ctet 2024 के लिए सबसे पहले आपको एक बात ये समझनी होगी कि Central Teacher Eligibility Test CTET EXAM में आने वाली विषय में आपकी किस विषय पर पकड़ अच्छी हैं क्योंकि एक अभ्यर्थी की जिस विषय पर अच्छी पकड़ होती हैं उसी विषय में अभ्यर्थी कम समय लेता हैं लेकिन इसके अलावा आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि इस Exam में कुछ ऐसे Parts होते हैं जिसमे आप free 30 number प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत कम मेहनत करनी होती हैं क्योंकि इस सेक्शन में आपकी समझ आधारित प्रश्न होते हैं जिन्हे आप हल करके 30 number प्राप्त कर सकते हैं ।
आप एक बात समझे Ctet Exam Paper हमेशा ही इस तरह से बनाया जाता है कि अभ्यर्थी अपनी समझ के आधार पर इस पेपर को सॉल्व करके 90+ का स्कोर कर सके आप कुछ प्रमुख बिंदुओ पर ध्यान दीजिए?
- CTET Exam Pattern बनाते समय इसमें आने वाली language में 15 – 15 प्रश्न Unread Passages (एक peragraf जिसमें से पढ़कर आपको उत्तर देने होते हैं) से पूछे जाते हैं ।
- लगभग 50% प्रश्न अर्थात 75 नंबर के प्रश्न Pedagogy से पूछे जाते हैं जो की बेहतर समझ एवम time management skills की जांच परख करते हैं ।
- सीमित सिलेबस होने के चलते लगभग 20 से 30% प्रश्न Previous year question papers से पूछे जाते हैं यदि आपने पिछले 10 वर्ष के प्रश्न पत्र को हल कर लिया तो संभव हैं कि आप 40 से 50% प्रश्न Ctet 2024 July Exam में Previous Year Question Papers से ही हल कर लेगे ।
- 75 नंबर pedagogy + 30 number unread passage के मिलाकर लगभग 105 नंबर ऐसे होते हैं जिन्हे आप थोड़ी सी मेहनत करके प्राप्त कर सकते है।
अब यहां हम लोगो ने how To Crack CTET EXAM in first time के छोटे से concept की बात कर ली हैं अब हम लोग time management की बात कर लेते हैं याद रखना
Time management is most important to be successful in any exam, if you cannot handle time management in the exam then you may get failure.
Written by GCA owenr Gsevak
Tips for Time Management in Ctet 2024 July Exam
Solve Your language First अगर हम लोग Time Management की बात करे तो देखिए Ctet Exam का सबसे महत्वपूर्ण भाग Language का होता हैं क्योंकि दोनो ही language में मिलाकर लगभग 30 प्रश्न ऐसे आते हैं जिन्हे आप सिर्फ Ctet practice Set के जरिए हल कर सकते हैं क्योंकि इन प्रश्नों में पैराग्राफ दिया जाता हैं जहां से आपको उत्तर छांटने होते हैं और इसमें समय भी कम लगता हैं इसलिए आप Exam hall में सबसे पहले दोनो language को हल करे।
Solve Maths Science Paper now – सामान्यत अभ्यर्थी लैंग्वेज के रूप में उन विषयों का चयन करता हैं जिनमे उनकी अच्छी पकड़ होती हैं इसलिए जहां तक में समझता हूं आपको आपकी दोनो ही language में ज्यादा दिक्कत भी नही होनी चाहिए और न ही इन्हे हल करने में ज्यादा समय लगना चाहिए।
अब हम लोग बात करते हैं कि Language के बाद किस subject को हल किया जाए ताकि Exam hall में Ctet 2024 के लिए एक perfect TIME management बना रहे तो देखिए आप अगर Ctet Paper 1 के अभ्यर्थी हैं तो Math आपके लिए एक अनिवार्य विषय हैं और अगर आप CTET EXAM Paper 2 के अभ्यर्थी हैं तो math and science आपके लिए optional Subject के रूप में कार्य करता हैं इसकी जगह आप चाहें तो Social Studies (SST) का भी चयन कर सकतें हैं ।
जब आप प्रथम चरण में language को सॉल्व कर लेते हैं तो अब आपको Math and Science को सॉल्व करने पर ध्यान देना चाहिए (यदि Paper 2 में आपके पास Social Studies (SST) हैं तो आप SST Part को हल करे) क्योंकि math एक time Taking SUBJECT हैं जो हल होने ।e थोड़ा सा अधिक Time लेता हैं लेकिन Math Science or Sst दोनो ही Ctet Exam 2024 के लिए Scoring SUBJECT साबित होंगे क्योंकि चाहे Math and Science हो अथवा Social Studies दोनो में से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं (Paper 1 में math के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं) इसलिए आप इस सब्जेक्ट को सॉल्व करे ।
Focus on Child development and Psychology – और प्रिय मित्रो यह हैं Ctet Exam की सबसे मुख्य subject CDP जो की या तो एक ही बार में समझ में आ जाती हैं या फिर बहुत परेशान करती है लेकिन क्युकी हमे CTET 2024 EXAM हेतु TIME MANAGEMENT बनाकर रखना हैं इसलिए हम लोग Cdp को सबसे अंत में हल करेगे इसके दो प्रमुख कारण हैं ।
1 – Child development and Psychology (CDP) Time Taking subject नही हैं यानी इसके प्रश्न का उत्तर अगर आपको पता हैं तो आप तुरंत टिक कर देगे और यदि उत्तर नही पता हैं तो जाहिर सी बात हैं कि आप सही उत्तर पर टिक करने का प्रयास करेगे जिसमे आप ज्यादा समय नहीं लेंगे।
2 – इस सेक्शन में Pedagogy भी आती हैं जिसमे आप tag words का use करके सही उत्तर ज्ञात कर सकते हैं (for Download Ctet Tag words CLICK here) इसके अलावा यदि आपने CTET practice set किए होंगे तो कम से कम 7/8 प्रश्न आपको previous year question papers से मिल जाएंगे जिन्हे आप तुरंत हल कर सकते है इसलिए cdp time management को बेहतर बनाएं रखने में आपको मदद प्रदान करेगी ।
अगर हम लोग Paper 2 की बात करे तो उसके time management का system मैने आपको बता दिया हैं और यहीं तरीका पेपर 1 में भी कार्य करेगा बस उसमे Environmental Studies EVs रह जाता हैं जिसमे 30 प्रश्न पूछे जाते है इसे भी आप सबसे अंत में हल करे क्योंकि यह भी Time Taking SUBJECT नही हैं इसलिए ज्यादा टाइम यह सब्जेक्ट नही लेगा ।
Conclusion of Ctet 2024 Time management Tips
वैसे तो हर विद्यार्थी अपने आप में होशियार होते हैं लेकिन कभी कभी एक बेहतर मार्गदर्शक आपकी सफलता को और ऊंचाई तक पहुंचा देता हैं इसी नियम को ध्यान में रखते हुए मैंने आपको GCA के माध्यम से How To time management in Ctet 2024 July Exam के जरिए बेहतर Time management Tips प्रदान की है ताकि आप Ctet 2024 EXAM को बेहतर तरीके से पास कर सकें। हम आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस एग्जाम के लिए PDF notes, Exam preparation Tips प्रदान कर चुके हैं जिन्हे आप यहां Click करके देख सकते हैं। Gca चाहता हैं की आप जल्द नौकरी प्राप्त करे । 🙏