3 May quick current affairs News in Hindi language

Quick Current Affairs news में आपको सभी प्रमुख अखबारों की headings पढ़ने को मिलेगी इन Headings के जरिये आप जल्दी जल्दी करेंट अफेयर्स का Revesion कर सकते हैं

  1. हाल ही में भारतीय नौसेना का वाइस चीप किसे बनाया गया है।
    • Ans- कृष्णा स्वामीनाथन
  2. हाल ही में IQAIR के विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा हैं।
    • Ans- काठमांडू
  3. हाल ही में किस देश ने लंबे समय से चले आ रहे मुद्रा कोस संकट के बीच नई मुद्रा लांच की हैं।
    • Ans- जिम्बांबे
  4. हाल ही में किसे सरकार द्वारा प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा मिला है।
    • Ans- IREDA
  5. हाल ही में 1 मई को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है।
    • Ans- महाराष्ट्र और गुजरात
  6. हाल ही में भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण कहा किया है।
    • Ans- ओडिशा
  7. हाल ही में किसने आकाशवाडी समाचार के महानिदेशक का पदभार संभाला है।
    • Ans- मौसमी चक्रवाती
  8. हाल ही में SAT के पीठासीन अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है।
    • Ans- पीएस दिनेश कुमार
  9. हाल ही में किस देश में रुआंग ज्वालामुखी फटा हैं।
    • Ans- इंडोनेशिया
  10. हाल ही में किस एड्टेक कंपनी ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
    • Ans- एमेंरीट्स
  11. हाल ही में किस देश ने ट्रको और भारी वाहनों के आयात से प्रतिबंध हटा दिया है।
    • Ans- श्रीलंका
  12. हाल ही में किस देश के ऐशियाई कैरम चैम्पियन शिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।
    • Ans- भारत
  13. हाल ही में किसे SILF में योगदान के लिए उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है ।
    • Ans- बीना मोदी
  14. हाल ही में MAHE ने किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
    • Ans- केवी कामथ

2 May quick current affairs News in Hindi language

Quick Current Affairs में आपको सभी प्रमुख अखबारों की headings पढ़ने को मिलेगी इन Headings के जरिये आप जल्दी जल्दी करेंट अफेयर्स का Revesion कर सकते हैं

  1. हाल ही में विनय वीर का निधन हुआ है,वे कौन थे ।
    • Ans- पत्रकार
  2. हाल ही में IVMA के नए अध्यक्ष कौन बने हैं।
    • Ans- कृष्णा एला
    • WEI एथलीट पैनल के अध्यक्ष नरसिंह यादव चुने गए हैं।
    • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सौरव गर्ग बने हैं।
    • भारत पे ने नलिन नेगी को अपना नया CEO नियुक्त किया।
    • नेशनल हाउसिंग बैंक का प्रबंध निदेशक संजय शुक्ला को नियुक्त किया।
  3. हाल ही में उत्तराखण्ड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद के कितने प्रॉडक्ट का मैन्यूफेक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड किया है।
    • Ans- 14
    • यह जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दी गई।
  4. चर्चित नीलगिरी वहर किस राज्य का राजकीय पशु हैं।
    • Ans- तमिनाडु
    • यह सर्वेक्षण भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) वल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) और इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) जैसे आदि संघठन के सहयोग से किया जा रहा है।
    • इस सर्वेक्षण का उद्देश्य लुप्त प्राय प्रजाती को बेहतर ढंग से समझना और सरक्षित करना है।
    • प्रोजेक्ट नीलगिरी तहर अक्टूबर 2023 में तमिलनाडु सरकार द्वारा नीलगिरी तहर के सर्वेक्षण के लिए किया गया था।
  5. हाल ही में भारतीय वायु सेना, नौसेना में रेमपैज मिशायिलो को सम्मिलित किया गया , रेम्पेज मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल हैं।
    • Ans- हवा से जमीन में वार करने वाली
    • रैंम्पेज मिसाइलों को इजराइल ने विकसित किया है।
    • रैम्पेज लंबी दूरी से हवा से जमीन पर बार करने वाली सुपरसैनिक मिसाइल हैं।
  6. हाल ही में भारतीय पर्यावरडविद को गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 जीता है।
    • Ans- अलोक शुक्ला
  7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नीलगिरी तहर के सर्वेक्षण के लिए तीन दिवसीय सर्वेक्षण शुरु हुआ है।
    • Ans- तमिनाडु
NameIMPORTANT Links For You
Blog UpscClick Here
Daily Current affairsClick Here
Download All PdfClick Here
CTET Exam Prepration Click Here
Find Sarkari JobClick Here
Join WhatsAppJoin
Join Telegram for more detailsJoin
For MoreHome Page

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *