How to Earn Daily 100 dollar With Blogger

प्रिय पाठकों आपको तो पता ही है कि G Sevak आपको लगातार how to make money with blogger के टिप्स दे रहा हैं जिससे आप आनलाइन पैसे कमा सकें उपरोक्त पोस्ट में हम आपको How to Earn Daily 100 dollar With Blogger की पोस्ट में ब्लॉगर के माध्यम से रोजाना 100 डॉलर कैसे कमाए के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

हम इससे पहले भी आपको दो बार ब्लॉग लिखकर how to make money with blogger के बारे में बता चुके है जिन्हे पढ़कर आप अपना ब्लॉगर का सेटअप कर सकते हैं जिससे आप अपने ब्लॉगर के माध्यम से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं और यदि आप महिला हैं और आपको ऑनलाइन कार्य करना पसंद नहीं हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं क्लिक कीजिए ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए

How to Earn Daily 100 dollar With Blogger g sevak

How to Earn Daily 100 dollar with blogger

प्रिय पाठकों ब्लॉगर के माध्यम से रोजाना 100 डॉलर कमाने हेतु पहली शर्त ये हैं कि आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट होनी चाहिए जो कि एडसेंस अकाउंट से जुड़ी होनी चाहिए यदि आप सोच रहे हैं कि ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं तो हम आपको पहले ही ब्लॉग वेबसाइट बनाना सिखा चुके हैं जब आप अपने ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखना शुरू कर देते हैं तो आपका अगला लक्ष्य रोजाना ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने पर होना चाहिए हैं एक बात आप समझ लीजिएगा कि ब्लॉगर के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपकों समय और धैर्य दोनो की आवश्यकता पड़ने बाली हैं

हालांकि इस मामले how to Earn Daily 100 dollar with blogger की इस पोस्ट में हम आपको एडसेंस के अलावा अन्य ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप रोजाना 100$ से भी कही अधिक पैसे कमा सके क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफार्म एक ऐसा माध्यम हैं जहा आप रोजाना 1 लाख से लेकर 1 करोड़ डॉलर तक कमा सकते हैं लेकिन आपको इसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Tips for Earn Daily 100 dollar with blogger

1 – लेखन योग्यता – सबसे पहले ब्लॉगर के लिए आपके अंदर अच्छी लेखन योग्यता होनी चाहिएं और आपका ब्लाग इतना रुचिकर होना चाहिए की व्यूअर्स आपके ब्लॉग को पढे, यदि आप अपनी लेखन योग्यता को सुधारते हुए ब्लॉग को रुचिकर बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा

  • आ तेरेपकों अपने ब्लॉग का क्या उद्देश्य हैं उसका स्पष्ट शीर्षक देना होगा और आप अपने ब्लॉग पोस्ट को एक निश्चित शीर्षक के तहत लिखेंगे अर्थात जिस बारे में आप viewrs को बताना चाहते हैं सिर्फ उसी टॉपिक के बारे में ब्लॉग पोस्ट में लिखेंगे
  • आपको ध्यान देना होगा कि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट का को शीर्षक दिया हैं सिर्फ उसी शीर्षक के लिए viewrs आपकी पोस्ट पर विजिट कर रहा हैं इसलिए आप ऐसा न करे कि व्यूअरशिप पाने की लिए आप अट्रैक्टिव शीर्षक लिख और आपके ब्लॉग पोस्ट में कुछ अलग लिखा हो जो व्यूजर्स को पसंद नहीं आए ।

जब आप अपनी लेखन योग्यता को सुधार लेते हैं तो आपका ब्लॉग एक भरोसेमंद ब्लॉगर बन जाता हैं और विजिटर आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना प्रारम्भ कर देते हैं तो अब सोच सकते हैं Earn Daily 100 dollar with blogger क्योंकि अब आपने अपने ब्लॉगर पर विजिटर को भरोसा दे दिया हैं कि वह जो पढ़ना चाहते हैं आप उसी लेखन को उनके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं

2 – एफिलिएटिंग मार्केटिंग – जब आपका ब्लॉगर एडसेंस से जुड़ जाए तो आप अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए एफिलिएटिंग मार्केटिंग से अपने ब्लॉगर को जोड़ सकते है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही हैं बस आप अपने जो भी पोस्ट लिखते हैं उसी पोस्ट में आपको अपने viewrs से उनकी पसंद का सामान खरीदने के लिए कहना हैं , यदि विजिटर की इच्छा होगी तो वह उस सामान को खरीदेगा

और सामान नहीं खरीदता हैं तो भी आपको कोई परेशानी नही होगी आपका काम एफिलिएटिंग मार्केटिंग में सिर्फ इतना हैं की आपको अपने viewrs की पसंद का ख्याल रखते हुए उनको प्रोडक्ट खरीदने हेतु लिंक उपलब्ध करना हैं उससे आगे का कार्य आपके viewrs की पसंद पर निर्भर करता हैं ।

वर्तमान समय में काफी ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहां से व्यक्ति ऑनलाइन खरीददारी करते हैं ऐसे में यदि आप उनकी पसंद का सामान उनके लिए उपलब्ध कराएंगे तो आपके विजिटर आपकी लिंक से अवश्य ही सामान खरीदेगे क्योंकि इससे उन्हें भी प्लेटफॉर्म से कम कीमत पर प्रोडक्ट मिल जाएगा और आपको भी एफिलिएटिंग मार्केटिंग के तहत आपका डिस्काउंट मिल जाएगा इस तरह से विजिटर और ब्लॉगर दोनो का ही एफिलिएटिंग मार्केटिंग से फायदा है।

How to Open Affiliate marketing Account

आपको यदि एफिलिएटिंग मार्केटिंग से पैसा कमाना हैं तो आपके पास एफिलिएटिंग मार्केटिंग का अकाउंट होना चाहिए इस पोस्ट में आपको मैं अमेजन आनलाइन प्लेटफार्म का एफिलिएटिंग मार्केटिंग अकाउंट खोलना बता रहा हूं जिससे आप अपने ब्लॉगर पर एफिलिएटिंग मार्केटिंग से अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं

  • सबसे पहले आप अपने क्रोम (Google) में जाकर अमेजन वेबसाइट को खोले जिसमें सबसे नीचे जाके देखे तो वहां आपको एफिलिएटिंग मार्केटिंग अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा
Gsevak how to make money with blogger earn daily 100 dollar with blogger

amazon screen shot

  • जब आप Become an affiliate नामक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको sing Up करने के लिए बोला जायेगा फिर आप sing up करे जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी, वेबसाइट (ब्लॉगर डोमेन) आदि डालना हैं ।
  • इसके बाद आपका एफिलिएटिंग मार्केटिंग अकाउंट खुल जायेगा अब आप विजिटर की पसंद का सामान एफिलिएटिंग लिंक के माध्यम से उन तक शेयर कर सकते है और अतिरिक्त पैसे कमाने के साथ साथ विजिटर को भी कम पैसे पर प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाते हैं।

आपको एफिलिएटिंग मार्केटिंग से अतिरिक्त पैसा कमाने हेतु अपने अकाउंट से प्राप्त लिंक के जरिए लोगों तक प्रोडक्ट पहुंचाना है और जब आपके लिंक से लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त पैसे मिलते हैं। Earn Daily 100 dollar with blogger के माध्यम में एफिलिएटिंग मार्केटिंग अकाउंट होना चाहिए क्योंकि यह पैसे कमाने वाला सबसे बेहतर तरीका है।

3 – अपना कोर्स बनाए – जब आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाते हैं और viewrs आपके ब्लॉग को पढ़ने के रुचि दिखाते है तो फिर आपको अपना खुद का कोर्स बनाकर उसे लोगो तक पहुंचाना चाहिए और आपका कोर्स कुछ इस तरह से डिजाइन होना चाहिए कि लोगों को कम फीस में ज्यादा फायदा पहुंचे जिसमें आप व्यक्तियों तक एजुकेशनल कोर्स, ब्लॉगिंग कोर्स , SEO (Search Engine optimization) Course के साथ साथ बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिन्हे आप डिजाइन करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि जो भी कोर्स आप डिजाइन कर रहे हैं उसमे आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि लोगों का पैसे अतिरिक्त खर्च नही हो यानी आपके कोर्स को लोग यदि खरीद रहे हैं तो उन्हें भी आपके कोर्स का फायदा मिलना चाहिए ऐसा नही हो कि सिर्फ आपका फायदा हो और विजिटर का नुकसान हो जाए इससे आपका ब्लॉगर ज्यादा समय तक मार्केट में नही रह पायेगा ।

4 – Search Engine optimization (SEO) – How to Earn Daily 100 dollar with blogger का सबसे महत्वपूर्ण भाग SEO यानी Search engine optimization हैं आपको अपने ब्लॉगर का जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर SEO करना हैं क्योंकि एक अच्छा SEO युक्त ब्लॉग पोस्ट ही आपको गूगल में अच्छे से रैंक कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकता हैं और ये तो आप जानते ही हैं कि जितना ज्यादा विजिटर होगा गूगल ब्लॉगर पर उतना ही ज्यादा पैसा होता हैं ।

नीचे देखिए मैने एक पोस्ट लिखा था Bpsc Tre 3.0 Exam kaise pass kare अब इसका Search Engine optimization इस तरीके से किया गया हैं कि कोई भी जब इस पोस्ट को गूगल में सर्च करेगा तो सबसे पहले हमारी पोस्ट खुलेगी और आप तो जानते ही है की आगामी समय में Bpsc Tre exam से सबंधित Google Search बढ़ेगी तो SEO के जरिए हमें काफी विजिटर मिलेगे ठीक इसी तरह से आपको SEO करना होगा ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा GOOGLE के जरिए विजिटर मिलते रहें।

इसलिए आप को जितना हो सके SEO यानी Search Engine optimization का लगातार अभ्यास करना होगा सिर्फ और सिर्फ अभ्यास के जरिए आप बेस्ट SEO कर सकते हैं इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं

How to Earn Daily 100 dollar With Blogger

SEARCH ENGINE OPTIMIZATION SEO का कोई नियम नहीं होता हैं क्योंकि GOOGLE समय समय पर SEO के नियम को बदलता रहता हैं इसलिए आपको अपने ब्लॉगर का अच्छा SEO करने के लिए लगातार खुद से ही प्रैक्टिस करनी होगी क्योंकि Practice Makes man Perfect इसलिए बेस्ट Seo के लिए आपको भी लगातार अभ्यास की आवश्यकता होगी और समय के साथ साथ आप भी SEO करना सीख जायेंगे।

5 – Pramotion – अब आता हैं आपका महत्वपूर्ण कार्य क्योंकि आप कितनी भी मेहनत करे आपको अपने कार्य का प्रमोशन करना ही होगा , क्योंकि जब तक आपका कार्य लोगो की नजर में नही आएगा तब तक आप विजिटर कैसे ला पाएंगे? हा यह सही हैं कि आप Search Engine optimization यानी SEO के ज़रिए आप रैंक कर जायेगे लेकिन जब आपके पास खुद का अच्छा नेटवर्क होता हैं तो उसकी बात और होती हैं क्योंकि फिर आपके पास डबल ट्रैफिक होता है

एक ट्रैफिक वह होता हैं जो आप Search Engine optimization द्वारा अपने वेबसाइट पर लाते हैं और दूसरा ट्रैफिक वह होता हैं जो आप प्रमोशन के जरिए लाते हैं इसलिए आप जितना हो सके उतना अपनी वेबसाइट का प्रमोशन भी करिए और Search Engine optimization करना तो सबसे अच्छा हैं क्योंकि SEO को खुद GOOGLE प्रमोट करता हैं इसलिए आपको विभिन्न Whatsapp, Facebook groups, Facebook page’s, लोगो से बातचीत के जरिएजैसे भी हो सके जितना हो सके उतना प्रमोशन करना होगा आप तो जानते ही हैं जितना ज्यादा विजिटर होगा उतना ही ज्यादा पैसा होगा ।

तो प्रिय पाठकों हम उम्मीद करते हैं कि आपको How to Earn Daily 100 dollar with blogger नामक यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट में दिए गए विचारो को ध्यान पर रखते हुए अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म प्रारंभ करके ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत करेंगे ध्यान रखियेगा दोस्तो पैसा कमाओ और पूरी ईमानदारी से कमाओ ब्लॉगिंग में हजारों लाखों ही नही करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं बस आपको जानकारी होनी चाहिए और जानकारी देने के लिए जी सेवक बैठा हैं आप तो बस एक बात याद रखो की कार्य करना हैं और पूरी ईमानदारी से करना हैं और पैसे कमाने हैं।

G sevak , gsevak जी सेवक
NameIMPORTANT Links For You
Blog UpscClick Here
Daily Current affairsClick Here
Download All PdfClick Here
CTET Exam Prepration Click Here
Find Sarkari JobClick Here
Join WhatsAppJoin
Join Telegram for more detailsJoin
For MoreHome Page

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *