Important Topics Ctet Exam Paper 1 kaise pass kre
Important Topics Ctet Exam Paper 1 kaise pass kre – प्रिय विधार्थियों जैसा की आप जानते हैं Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा Central Teacher Eligibility Test यानी CTET EXAM Form भरने की घोषणा कर दी गई हैं , जिसके बाद से हम आपको लगातार Ctet Exam pdf के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण Tips जैसे How To Time Management In CTET EXAM प्रदान कर रहे हैं क्योंकि आप जीएस संसार से जुडे हुए हैं इसलिए आपको Ctet Exam में किसी भी तरह की दिक्कत नही आएगी आप बस हमारे द्वारा लिखित Blog Post को पढ़कर अपनी तैयारी करते हैं ।
इसकेे अलावा हम आपके साथ इस बार की चर्चा भी कर चुके हैं कि यदि आप पहली बार Central Teacher Eligibility Test दे रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए जिससे आप पहली बार में ही अपना Ctet Exam पास कर जाए देखिए आपको इस Exam में लोगो के द्वारा लाए गए 125+ , 135+ 115+ नंबर देखकर भ्रमित नहीं होना हैं क्योंकि सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जिनके पहली बार में 110+ या 100+ नंबर आते हैं
अन्यथा की स्थिति में 125+ , 115+का स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों का लगभग तीसरा, चौथा Exam होता हैं इसलिए उन लोगों के पास इस Exam को दे देकर इतना अनुभव हो जाता हैं कि अगर बिना किसी तैयारी के भी इस Exam को देने चले जाते हैं तो भी बडी आसानी से 90+ का स्कोर कर जायेंगे इसलिए यदि आपका पहली बार यह Exam हैं तो आप दुनियादारी के भ्रम में न पड़े सिर्फ 90 नंबर का टारगेट लेकर चले ।
देखी गांव की भाषा में एक साधारण सी बात आपसे करता हूं कि आपको अपने घर से 5 किलोमीटर दूर जाकर एक Race में हिस्सा लेना हैं जिसमे विजेता बनने पर आपको सम्मानित किया जाएगा लेकिन घर से 5 किलोमीटर दूर तक जाने में आपको अपने सर पर 5 किलोग्राम से लेकर 20 किलोग्राम तक की कोई भी वस्तु रखकर ले जानी हैं और पैदल जाना हैं ।
तो आप ही बताएं आप कितने किलोग्राम की वस्तु रखकर ले जायेगे ? जाहिर सी बात हैं आपका प्रयास होगा की आप 5 किलोग्राम की वस्तु लेकर जाएंगे क्योंकि आपको सिर्फ उस Race में दौड़ने की पात्रता पूरी करनी हैं कही पता चला कि 20 किलोग्राम की वस्तु रखकर जाने के चक्कर में आप race के स्थान तक पहुंच ही नहीं पाओ।।
बस ठीक इसी तरह मैं आपसे ये कह रहा हूं कि Ctet Exam सिर्फ एक पात्रता परीक्षा हैं जिसे पास करने से आप आगामी अध्यापक बनने सबंधित परीक्षाओं में बैठ पाने के योग्य होंगे तो फिर इस परीक्षा में आप 135+ का टारगेट लेकर क्यों अपना समय व्यतीत कर रहे हो अगर आपके अंदर Highest स्कोर करने का टैलेंट हैं तो आप उस टैलेंट को वहां दिखाना जहां वास्तव में इसकी जरूरत हैं जैसे कि Kvs TGT PGT/Prt Exam, State Supertet इत्यादि।
उम्मीद है कि अब तक इतनी सी बात पढ़कर आपको इतना तो समझ आ गया होगा की आपका Ctet Exam Score चाहें 91 हो या फिर 149 वास्तविक लड़ाई आपको सुपरटेट Exam (वह परीक्षा जिससे अध्यापक बनने के लिए चयन होता हैं) में लड़नी होगी , इसलिए आप सिर्फ 90+ को टारगेट रखकर इस Exam की तैयारियां करिए
हालांकि मैं आपसे ये नही कह रहा हूं की आप अपनी तैयारी कम करिए या फिर बिल्कुल मत करिए आप तैयारी पूरी मेहनत के साथ करिए लेकिन ये याद रखिए कि आपका पहला Exam है और आप जिनका स्कोर मार्कशीट में 125+,135+ देखते हो उनका तीसरा , चौथा ,पांचवा न जाने कौन सा एग्जाम हैं क्योंकि CBSE द्वारा प्रतिवर्ष दो बार इस Exam को आयोजित कराया जाता हैं ।
खैर अब मुद्दे से न भटकते हुए हम बात करते हैं प्रमुख बिंदु Important Tips CTET EXAM Paper 1 kaise pass kre की जिसमें आपको में कुछ प्रमुख टॉपिक्स बताऊंगा जिसके जरिए आप अपना स्कोर कम से कम 25+ आराम से कर सकते हो अब आप 90+ के Exam में एक ही पोस्ट से 25+ कर लो इसके अलावा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि How To Get Free 30 Number In CTET EXAM तो टोटल आपका स्कोर 25 + 30 = 55 हो गया , लो जी 55 नम्बर की तैयारी कैसे करनी हैं वो भी बहुत कम मेहनत में ये तो आपको Gca Sansar ने पहले ही बता दिया हैं ।
Important Topics Ctet Exam Paper 1 kaise pass kre?
प्रिय विधार्थियों जब आप Ctet Exam Paper 1 के previous Year Question Papers को देखेगे तो आपको काफी टॉपिक्स ऐसे मिलेंगे जो लगभग हर वर्ष इस Exam में पूछे जाते हैं यदि हम लोग इन टॉपिक्स को कवर कर लेते हैं तो हम अपनें इस Exam में काफ़ी हद तक 25 से 30 नंबर तक बढ़ा सकते हैं , किसी भी Exam में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर विश्लेषण का बहुत बड़ा महत्व होता हैं इसलिए मैं आपसे बार बार कहता हूं कि किसी भी Exam की तैयारियां शुरू करने से पहले एक बार उस Exam के PYq देख लिया कीजिए चलिए सबसे पहले हम लोग Evs यानी Environmental Studies की बात करते हैं ।
Important Topics for Environmental studies For Ctet exam paper 1
देखिए अगर Environmental Studies की हम बात करे तो काफी टॉपिक ऐसे होते हैं जो लगभग हर साल पूछे जाते हैं आप इन टॉपिक को अगर cover कर लेते हैं तो आपके काफी अच्छे नंबर आ जायेंगे , टॉपिक निम्नलिखित हैं।
- अरब सागर एवम बंगाल की खाड़ी से लगे राज्य से सबंधित प्रश्न
- ये प्रश्न CTET EXAM द्वारा लगभग हर वर्ष पूछा जाता हैं (इसकी Trick यहां से देखे)
- ट्रेन एवम इसकी दिशा से सबंधित प्रश्न
- प्रति वर्ष ट्रेन एवम दिशा से सबंधित इस तरह का प्रश्न पूछा जाता हैं कि यदि आप 5 जुलाई 2024 को सुबह 08:40 मिनिट पर जयपुर से बैठी/बैठे और 7 जुलाई रात्रि 11:40 पर अहमदाबाद में उतरी/उतरे तो इस ट्रेन से जयपुर से अहमदाबाद तक कितने पहुंचे जाने में कितने घंटे लगाए?
- कभी कभी इस प्रश्न को थोड़ा घुमाकर इस तरह से पूछ लिया जाता हैं कि यदि आप 31 जुलाई 2024 को शाम 3 बजे एक ट्रेन में बैठी/बैठे और 2 अगस्त सुबह 11 बजे 1245 किलोमीटर दूर जाकर अपने स्टेशन पर उतरी/उतरे तो इस ट्रेन की चाल कितनी थी ?
- जब Ctet Exam में अगर ट्रेन की दिशा संबधित प्रश्न पूछना होता हैं तो इस तरह से पूछा जाता हैं की यदि आप एक ट्रेन में नई दिल्ली से बैठी/बैठे और गुजरात में जाकर उतरे/उतरी तो आपने ट्रेन से किस दिशा में यात्रा की हैं ?
- आवास (प्रत्येक राज्य में किस तरह के घर बने होते हैं) से सबंधित प्रश्न
- इसके अगला आपसे आपके घर की दिशा भी पूछी जा सकती हैं जिसे आप नीचे दी गई image में देख सकते हैं ।
- जैसे बांस से बना घर आसाम में होता हैं
- मिट्टी का घर राजस्थान में बना होता हैं
- वरफ का घर कहां बना होता हैं ?
- ये सब टॉपिक आपको एनसीआरटी क्लास 3,4,5 Evs पुस्तक में मिल जायेंगे।
- ये कुछ ऐसे टॉपिक थे जो एनसीआरटी पुस्तक में नही थे लेकिन CTET द्वारा पूछे जाते हैं इसलिए आपको बताए हैं इसके अलावा आप NCERT 3,4,5 को पूरा पढ़कर उसके नोट्स बना ले ।
Important Topics for Language (Hindi/संस्कृत/English/State language) For Ctet Exam Paper 1
यदि हम पेपर 1 में आने वाले language के प्रश्न की बात करे तो इसके लिए मैं आपसे बार बार कहता हूं कि language एक ऐसा टॉपिक हैं तो आपको Free के 30 नंबर प्रदान करता हैं क्योंकि आपने चाहे जिस भी लैंग्वेज का चयन अपने पेपर के लिए किया हो प्रत्येक language में एक बात कॉमन रहती हैं कि इनमें 15 नंबर के प्रश्न पैराग्राफ के माध्यम से पूछे जाते हैं
यानि कि प्रत्येक लैंग्वेज में आपके लिए दो पैराग्राफ दिए जाते हैं जिनमे से आपको प्रश्न के उत्तर छांटने होते हैं , इसलिए आपकी लैंग्वेज के लिए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जितना हो सके उतना पैराग्राफ की प्रैक्टिस करे क्योंकि पैराग्राफ से उत्तर छांटना कोई कोचिंग आपको नही सिखा सकती हैं ये आपकी खुद की प्रैक्टिस का कमाल होगा की आप पैराग्राफ द्वारा दिए जाने वाले Free के 30 नंंबर में से कितना नंबर ला सकते हैं ।
- लैंग्वेज में आप सिर्फ पैराग्राफ पर फोकस करे ।
- इसका एक कारण यह भी हैं कि EXAM में 50% pedagogy के प्रश्न आते हैं यदि आपने 15 नंबर का पैराग्राफ सही तरीके से हल कर लिया तो यह भी तय हैं की शेष बचे pedagoy के 15 प्रश्नों में से आप 7/8 प्रश्न तो सही कर ही लेंगे ।
- Pedagogy अथवा पैराग्राफ की प्रैक्टिस करने के लिए आपको old CTET EXAM papers अथवा प्रैक्टिस सेट खरीदने होंगे जिनके जरिए आप अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं ।
प्रिय विधार्थियों हमने important topics CTET Exam Paper 1 kaise pass kre के तहत आपको दो विषय के प्रमुख टॉपिक बता दिए हैं और आगे भी हम जीसीए संसार की मदद से आपको लगातार सीटीईटी एग्जाम की सलाह प्रदान करते रहेंगे फिलहाल आप इस पोस्ट के माध्यम से कम से कम 10 नंबर अपने Exam में बढ़ा लेंगे इसलिए सबसे पहले इसी 10 नंबर की मजबूती से तैयारी करिए बाकी हमे टेलीग्राम पर अवश्य ज्वाइन करिए क्योंकी वहां भी हम आपसे लगातार बात करते रहते हैं ।
Exam Tips | Click here |
Ctet Exam Tips | Click here |
Bpsc Tre 3 Exam | Click here |
Daily current affairs | Click Here |
Upsc / Pcs Current affairs | Click Here |
Quick current News | Click here |