Tips : Best Strategy For Time management in Ctet Exam July 2024
प्रिय विद्यार्थियों Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा Central Teacher Eligibility Test CTET Exam हेतु Notification जारी कर दिया हैं जिसके फॉर्म आप यहां Click करके भर सकते हैं लेकिन आज की पोस्ट में हम आपसे Best Strategy For Time Management In Ctet Exam July 2024 की बात करेंगे क्योंकि यह एक ऐसा टॉपिक्स हैं जिसकी बजह से January 2024 में काफी विद्यार्थी फेल हुए थे , जनवरी 2024 Ctet Exam Paper Analysis देखने के लिए यहां Clcik करें।
प्रिय विधार्थियों जब जनवरी 2024 का Ctet एग्जाम आयोजित हुआ था तो मैंने ऐसे काफी विधार्थियों से बात की थी जिन्हे Paper तो काफी सरल लगा था लेकिन Time Management की वजह से वह अभ्यर्थी अपने Ctet Exam को पूरा हल नहीं कर पाए थे काफी अभ्यर्थी तो ऐसे भी थे जिन्होंने संस्कृत भाषा का पेपर Exam हॉल से बाहर आकर खोला था क्योंकि वह अभ्यर्थी बिना किसी मार्गदर्शक के खुद को Exam हॉल में टाइम के अनुसार नही ढाल पाए ।
इसका एक प्रमुख कारण यह भी था कि जनवरी 2024 में पूछे गए प्रश्न बदले हुए पैटर्न पर आधारित थे और अंतिम बार आयोजित Ctet Exam के प्रश्न थोड़े से लेंथी भी थे जिन्हे पढ़कर उत्तर देते समय अभ्यर्थियों को थोड़ी सी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा था ।
लेकिन आप हमसे यानी जीसीए संसार से जुडे हुए हैं इसलिए आपको Ctet Exam Time Management July 2024 में किसी तरह की दिक्कत नही आएगी ।
यदि आप हमारी इस पोस्ट को सही तरीके से पढ़कर समझोगें तो आप अपने Exam हॉल में आसानी से Ctet Exam Time Management कर पाओगे देखिए एक साधारण सी बात हैं Exam में आने वाला प्रश्न और एक्जाम में मिलने वाला समय हर अभ्यर्थी के लिए बराबर होता हैं लेकिन बात यहां आती हैं की आप कितने स्मार्ट हैं यानी उस समय सीमा के भीतर Exam solve करने की एक सही रणनीति होती हैं जिसे हम आपके साथ शेयर करेंगे बस आप इसे फॉलो करना तो आप अपना एग्जाम सही तरीके से हल कर पाएंगे।
Benifit of Time Management in Ctet Exam July 2024
- अगर आप सही तरीके से Time Management करके चलते हो तो आपको एग्जाम के अन्तिम समय में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा ।
- समय प्रबंधन के जरिए आप Exam के प्रत्येक भाग को सही तरीके से हल कर पाने के साथ साथ अपनी OMR Sheet को Re – Check भी कर पाएंगे।
- बेहतर समय प्रबंधन के जरिए आप Ctet Exam के प्रत्येक सब्जेक्ट को लगभग बराबर समय दे पाओगे जिससे आप का कोई सब्जेक्ट छूटेगा नही और आपके Exam Crack करने की संभावना बढ़ जाएगी।
देखिए प्रिय विद्यार्थियों समय प्रबंधन एक कला होती हैं जो प्रत्येक विद्यार्थी का महत्वपूर्ण अस्त्र होती हैं इसी समय प्रबंधन के जरिए बहुत से अभ्यर्थी बड़ी आसानी से Exam Crack कर जाते हैं जबकि किसी अभ्यर्थी को यदि समय प्रबंधन करना नही आता हैं तो उसका Exam छूट जाता हैं और कभी कभी तो Exam का ऐसा सेक्शन विधार्थी छोड़कर आते हैं जिसमें वह सबसे स्ट्रॉन्ग होते हैं जैसे पिछले Ctet Exam में काफी विधार्थियों से मैथ्स का सेक्शन छूटा था जबकि वह खुद मैथ्स अध्यापक थे इसलिए Best Strategy For Time management in Ctet Exam की इस पोस्ट को अब आप ध्यान से पढ़े ।
Best Strategy For Time management in Ctet Exam July 2024
Time management For Ctet Exam Paper 1 – सबसे पहले हम आपसे Ctet Exam Paper 1 के बारे में चर्चा करेंगे इस एग्जाम में प्रमुख रूप से पांच सब्जेक्ट होते हैं जिसमे Child development and psychology, Hindi, English, Sanskrit, State language (इनमे से कोई दो विषय होती हैं) , Maths , Environmental Studies ये पांच विषय आपके Ctet Exam में आती हैं जिनमे से प्रत्येक विषय में से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं।
मैंने अक्सर देखा हैं कि अभ्यर्थी सबसे पहले Child development and psychology, उसके बाद math फिर Evs और सबसे अंत में अपनी language के पेपर को हल करता हैं जिसमे कभी कभी खराब समय प्रबंधन के चलते उसे language का पेपर छोड़ना पड़ता हैं ।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि आप जिस language के पेपर को सबसे अंत में करते हैं वही language के पेपर आपको Free के नंबर प्रदान करते हैं आप कभी उन लोगो की Marksheet देखना और Analysis करना जिनका Ctet Score 100+ रहा हो उनका अक्सर लैंग्वेज और Child development and psychology में अच्छा स्कोर रहता हैं और क्योंकि अक्सर Science Stream से आने वाला अभ्यर्थी Cdp यानी child development and psychology में कमजोर होता हैं और अगर उसका स्कोर 100+ रहा हैं तो उसने भी language And Maths and Science में अच्छा स्कोर किया होता हैं ।
इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि इस बार जब आप ctet exam July 2024 में बैठो तो आप सबसे पहिले आपके लैंग्वेज के सेक्शन को हल करना क्योंकि आप किसी भी state से हो प्रत्येक language के पेपर में 15 नंबर का तो सिर्फ पैराग्राफ आता हैं जिसमे से आपको उत्तर खोजने होते हैं जो कि एक Time taking Topic हैं इसलिए आप अपने दोनो language के papers को सही समय देकर जितना हो सके उतना स्कोर बढ़ाए ।
क्योंकि यह तो आप भी जानते हैं कि हर अभ्यर्थी अपने language में स्ट्रॉन्ग होता हैं इसलिए सबसे पहले लैंग्वेज खासकर उसमे दिए गए पैराग्राफ को हल करे जिसमे अच्छा स्कोर भी मिलता हैं और यह Time taking Topic हैं तो आपको इस टॉपिक को हल करते समय टाइम खत्म होने की चिंता भी नही रहती हैं।
जब आप अपनी दोनो language को हल कर लेते हो तो अब आप Math अथवा child development and psychology में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके उसे हल करे , सबसे अंत में Environmental Studies के प्रश्नों को हल करे , क्योंकि देखिए Evs एक ऐसा Topic हैं जिसके प्रश्न अगर आपको आते होंगे तो आप तुरंत टिक कर देंगे अगर नही भी आ रहे होंगे तो भी तुरंत टिक कर देंगे ये time taking subject नही हैं ।
Environmental Studies के 30 प्रश्नों को आप आवश्यकता पड़ने पर 15 मिनिट में हल कर लोगे इसलिए आपको तीसरे और चौथे नंबर पर Cdp एंड Maths को हल करना होगा क्योंकि यह दोनो विषय भी time management पर असर डालती हैं खासकर PEDAGOGY का सेक्शन जिसे पढ़ें जाने में अभ्यर्थी को समय लगता हैं ।
- सबसे पहले आप अपनी language के papers को हल करे खासकर उसमे दिए गए पैराग्राफ को हल करें क्योंकि पैराग्राफ एक ऐसा सेक्शन होता हैं जो फ्री का 30 नंबर प्रदान करता हैं , आप B.Ed/M.Ed/D.EL.ED अभ्यर्थी हो आप पैराग्राफ की सहायता से सही उत्तर आराम से खोज सकते हो इसलिए आपको पैराग्राफ के 30 में से 30 सही नंबर प्राप्त करने हैं ।
- दूसरे नंबर पर आप Child development and psychology हल करे क्योंकि यह भी एक time taking subject होता हैं खासकर इसमें आने वाले peadagogy के प्रश्न समय लेते हैं ।
- सबसे अंत में आप Environmental Studies Topics को हल करे यह ज्यादा time taking Subject नही हैं इसके 30 प्रश्नों को आप 15 से 20 मिनिट में हल कर सकते हैं ।
Time Management For Ctet exam paper 2 –
अब आपसे बात करते हैं Ctet Exam Paper 2 के Time Management की जिसमे प्रमुख रुप से चार विषय होती हैं जो की Child development and psychology, Maths & Social Studies (इनमे से कोई एक विषय) , language 1 , language 2 होती हैं इसमें भी आपको सबसे पहले लैंग्वेज 1 और 2 को हल करना होगा क्योंकि इसके भी दोनो लैंग्वेज को में पैराग्राफ आता हैं जिसमें 30 प्रश्न आते हैं इसलिए आपको सबसे पहले इसके भी दोनो language के प्रश्नों को हल करना होगा ।
इसके बाद आपको दूसरे नंबर पर Maths and Science / Social Studies (जो भी आपका विषय हैं) का चयन करना होगा क्योंकि maths एक time taking subject होता हैं जिसे हल करने में समय लगता हैं लेकिन Ctet Exam Paper 2 में child development and psychology भी time taking subject होता हैं इसलिए maths and science/SST को हल करते समय भी आपको यह ध्यान रखना होगा कि एक पेपर का प्रत्येक विषय TIME TAKING SUBJECT हैं इसलिए आपको इसमें समय प्रबंधन के मामले में अधिक सचेत रहना होगा और प्रत्येक सब्जेक्ट पर ज्यादा समय व्यर्थ न करते हुए लगभग बराबर समय देना होगा ।
फिर भी आप सबसे पहले लैंग्वेज 1 & 2 उसके बाद Maths and Science अथवा Social Studies और सबसे अंत में Child development and psychology हल करने का प्रयास करे और ये ध्यान रखे की CTET EXAM के प्रत्येक PAPER में पैराग्राफ के जरिए मिलने वाले 30 नंबर में से आप पूरे 30 नंबर प्राप्त करे।
हमे उम्मीद हैं कि जीसीए संसार द्वारा लिखित Tips : Best Strategy For Time management in Ctet Exam July 2024 की यह पोस्ट आपको आपके आगामी एग्जाम में बेहतर परिणाम प्रदान कर पाने में सहायक साबित होगी ।
Exam Tips | Click here |
Ctet Exam Tips | Click here |
Bpsc Tre 3 Exam | Click here |
Daily current affairs | Click Here |
Upsc / Pcs Current affairs | Click Here |
Quick current News | Click here |